Tuesday 15 June 2021

Akshay Kumar की Bell Bottom २७ जुलाई को !


अक्षय कुमार की जासूसी थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम २७ जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. पहले इस फिल्म के हाइब्रिड रिलीज़ होने की खबर थी. लेकिन, जब निर्माताओं ने यह देखा कि कोरोना महामारी की स्थिति में सुधार हो रहा है और सिनेमाघरों को लॉक डाउन से पूरी तरह से छूट मिल सकती है तो उन्होंने फिल्म को ओटीटी के साथ साथ रिलीज़ करने के स्थान पर केवल सिनेमाघरों में रिलीज़ किये जाने का निर्णय लिया.


बेल बॉटम की रिलीज़ का हिंदी फिल्मों के लिए विशेष महत्त्व है. विशेष तौर पर प्रदर्शन के क्षेत्र में यह बड़ी फिल्मों की वापसी जैसा है, जो सिनेमाघरों में दर्शकों को वापस ला सकती है. हालाँकि, सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को ओटीटी के साथ साथ सिनेमाघरों में सीमित पर्दों मे प्रदर्शित किया गया था. लेकिन, यह प्रयोग असफल रहा था. इसके बावजूद निर्माताओं के साथ साथ फिल्म प्रदर्शकों को भी लगता है कि अक्षय कुमार दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लायेंगे.


बेल बॉटम की विशेष बात यह है कि फिल्म की शूटिंग महामारी के दौरान ही पूरी की गई थी. फिल्म की कहानी १९८० के दशक की एक सच्ची घटना पर है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक व्यवसाई की भूमिका में थे, जो अंडरकवर एजेंट भी है.


वासु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा अडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल अडवाणी की निर्मित फिल्म बेल बॉटम में अक्षय कुमार का साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता दे रही हैं. फिल्म को असीम आरोरा और परवेज़ शैख़ ने लिखा है. फिल्म के निर्देशक रंजित एम् तिवारी हैं. रंजित की पहली फिल्म लखनऊ सेंट्रल थी, जो २०१७ में प्रदर्शित हुई थी.

No comments:

Post a Comment