Sunday 20 June 2021

बॉलीवुड में शूटिंग शुरू !



कोरोना के दिन प्रतिदिन घटते मामलों के चलते भिन्न सरकारों ने, लॉकडाउन में शिथिलता लानी शुरू कर दी है। बॉलीवुड फिल्मों के गढ़ महाराष्ट्र राज्य में भी ५ चरणों की छूट दी गई है। सरकार ने, फिल्म और टीवी उद्योग को राहत देते हुए टीवी शो और फिल्मों की शूटिंग शाम ५ बजे तक किये जाने की छूट प्रदान कर दी है। इसलिए निर्माताओं ने अपनी अपनी फिल्मों के शूटिंग कार्यक्रम इसी प्रकार से तय करने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल, जो खबर है, ज़्यादातर निर्माता जून या जुलाई से मुंबई में आउटडोर या इंडोर शूटिंग शुरू करेंगे। कुछ निर्माता तो अपनी फिल्म का विदेशी सेट्स मुंबई के किसी स्टुडियो में ही बनायेंगे।


सबसे पहले गंगूबाई - सबसे पहले, यानि लेख लिखे जाने तक, गंगुबाई काठियावाड़ी की शूटिंग शुरू हो चुकी होगी। संजय लीला भंसाली की इस पीरियड फिल्म की शूटिंग १५ जून से फिल्मसिटी में शुरू हो रही है । इस फिल्म की शूटिंग अलिया भट्ट और निर्देशक संजय लीला भंसाली को कोरोना हो जाने के कारण रोक देनी पड़ी थी। फिल्म में बॉम्बे की पहली महिला डॉन गंगूबाई की भूमिका अलिया भट्ट कर रही है। इस फिल्म को तय कार्यक्रम के अनुसार २१ जुलाई २०२१ को प्रदर्शित किया जाना था। लेकिन, अब यह फिल्म बाद की किसी तिथि में प्रदर्शित की जायेगी। इस फिल्म में अलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन भी ख़ास (तस्कर करीम लाला की) भूमिका में हैं।


आदिपुरुष के शूट में प्रभास कब ! - मुंबई में शूट होने वाली दूसरी फिल्म ओम राउत की धार्मिक फिल्म आदिपुरुष होगी। इस फिल्म में सैफ अली खान रावण की भूमिका कर रहे हैं। अखिल भारतीय अपील वाले अभिनेता प्रभास को राम की भूमिका सौंपी गई है। इस फिल्म की शूटिंग कई लोकेशन पर होनी है। पहले आदिपुरुष की शूटिंग हैदराबाद में किये जाने की योजना थी। लेकिन, अब इस फिल्म को मुंबई में शूट किया जाएगा। फिल्म का पहला शिड्यूल सैफ अली खान के लंकेश के साथ शुरू होगा। इसमे बाद में, प्रभास भी शामिल हो जायेंगे। इस फिल्म की शूटिंग १६ जून से शुरू हो सकती है।


अक्षय कुमार: चार फ़िल्में होंगी शूट- जून में शूट होने वाली फिल्मों में अक्षय कुमार की रक्षा बंधन भी शामिल है। इस फिल्म की शूटिंग १८ जून से शुरू हो जायेगी। दरअसल अक्षय कुमार की चार फिल्मों की शूटिंग भिन्न लोकेशन पर होनी है।उनकी रक्षा बंधन के अलावा तीन अन्य फिल्मों पृथ्वीराज, राम सेतु और ओह माय गॉड २ की शूटिंग भिन्न लोकेशन में एक के बाद एक शुरू हो जायेंगी। अक्षय कुमार की चार फ़िल्में सूर्यवंशी, बेल बॉटम, अतरंगी रे और बच्चन पाण्डेय पूरी हो चुकी हैं। इन्हें सिनेमाघरों को पूरी क्षमता के साथ खुलने की प्रतीक्षा है। सूर्यवंशी के १५ अगस्त २०२१ को प्रदर्शित होने के समाचार हैं।


अजय देवगन की रूद्र- २०२० की सबसे सफल फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर देने वाले अभिनेता अजय देवगन की फिल्म मैदान का सेट्स तोड़ना पडा था। उनकी एक फिल्म भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया के इस स्वतंत्रता दिवस पर ओटीटी प्लेटफार्म से स्ट्रीम होने की संभावना है। फिलहाल, अजय देवगन की किसी भी फिल्म का शूटिंग कार्यक्रम तय नहीं है। अलबत्ता, उनकी एक वेब सीरीज रूद्र की शूटिंग २१ जुलाई से शुरू हो सकती है। डिज्नी प्लस हॉट स्टार के लिए इस सीरीज में अजय देवगन की शीर्षक भूमिका है। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की शूटिंग मुंबई में ही होगी। इस फिल्म में अजय देवगन का साथ दक्षिण की अभिनेत्री राशि खन्ना देंगी। पहले इस भूमिका के लिए इलियाना डिक्रुज़ को लिए जाने की खबर थी।


पठान में शाहरुख़ खान के सामने जॉन अब्राहम- पठान की शूटिंग पूरी क्षमता के साथ चल रही थी, जब कोरोना का कहर टूट पड़ा था। परिणामतः इस फिल्म की शूटिंग रोक देनी पड़ी। अब इस फिल्म के २१ जून से फिर शुरू होने की संभावना है। इसके लिए यशराज फिल्म्स ने पूरी तैयारियां कर ली है। पठान की पूरी टीम का वेक्सिनेशन कराया गया है। अब इस फिल्म की पूरी शूटिंग यशराज स्टूडियो में ही होगी। इस शिड्यूल में शाहरुख़ खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण हिस्सा लेंगे। खबर यह भी है कि स्टूडियो अपनी दूसरी फिल्म पृथ्वीराज की शूटिंग भी साथ साथ शुरू करना चाहता है।


कहीं अमेरिका की तरह ! - अमेरिका में, जब अप्रैल में फिल्मों की शूटिंग शुरू हुई थी, तो उसके ठीक बाद कोरोना प्रकोप फूट पडा था। क्या ऐसा ही कुछ बॉलीवुड में भी होने जा रहा है ? ऎसी उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। क्योंकि, अब फिल्म और टीवी निर्माता ख़ास सावधानी बरत रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम के सभी सदस्यों को कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाने शुरू कर दिए है। आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियाडवाला, वासु भगनानी, संजय लीला भंसाली, आदि फिल्म निर्माता अपनी पूरी टीम का वैक्सीनेशन  करवा चुके हैं। इसलिए, इसकी संभावना बहुत कम है कि कोरोना की तीसरी लहर, बॉलीवुड पर प्रकोप बन कर फूटेगी। 

No comments:

Post a Comment