आज एक वृत्त चित्र 'सलीम-जावेद' का ऐलान किया गया है. इस डाक्यूमेंट्री फिल्म के निर्माण की खासियत यह है कि इस फिल्म को बनाने के लिए लेखक जावेद अख्तर के बेटे फरहान अख्तर से, लेखक जोड़ी सलीम-जावेद के सलीम के बेटे सलमान खान ने पहली बार सहकार करना स्वीकार किया है.
इससे पहले सलमान खान ने कभी भी फरहान अख्तर के साथ किसी फिल्म में अभिनय किया, न ही उनके साथ कोई फिल्म की. बॉलीवुड के दिग्गजों के इस दुराव का कारण क्या था? यह सब हुआ था सलीम-जावेद जोड़ी के टूटने के घटनाक्रम के कारण.
सलीम खान को लगता था कि जावेद अख्तर ने चुगली कर के उन्हें फिल्मों से अलग करवाया. बताते हैं कि सलीम-जावेद फिल्म मिस्टर इंडिया की स्क्रिप्ट लेकर अमिताभ बच्चन के पास गए थे. अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म को इस आधार पर करने से इनकार कर दिया था कि फिल्म का नायक ज़्यादातर गायब रहता है, उसकी आवाज़ ही सुनाई देती है. जबकि दर्शक उन्हें यानी अमिताभ बच्चन को देखने सिनेमाघर आता है.
अमिताभ के इनकार करने पर, सलीम और जावेद बेहद निराश हुए. उनका मानना था कि यह फिल्म अमिताभ बच्चन की आवाज़ का बहुत अच्छा इस्तेमाल करती थी. वापसी पर जावेद ने सलीम से कहा कि अब से वह अमिताभ बच्चन के साथ कोई फिल्म नहीं करेंगे. सलीम इसके लिए राजी थे.
अब हुआ यह कि जावेद ने बाद में में अमिताभ बच्चन के पास जाकर यह कहा कि सलीम खान कह रहे हैं कि अमिताभ बच्चन के साथ आगे काम न करो. जावेद की चुगली के कारण अमिताभ बच्चन ने सलीम की लिखी फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया.
सलीम खान, इसके लिए जावेद अख्तर को दोषी मानते थे. क्योंकि, जावेद अख्तर ने बाद में अमिताभ बच्चन के लिए फ़िल्में लिखी. पिता का रंज सलमान खान को बहुत सालता था. इसीलिए उन्होंने कभी भी फरहान अख्तर के साथ कोई फिल्म नहीं की.
No comments:
Post a Comment