स्केटर गर्ल का इंडिया कनेक्शन !- नेटफ्लिक्स से ११ जून से स्ट्रीम हो रही फिल्म स्केटर गर्ल का इंडिया कनेक्शन है। यह फिल्म भारत, कनाडा और अमेरिकी कलाकारों और तकनीशियनों के सहकार से शूट की गई फिल्म है। इस फिल्म में भारतीय मूल के अमेरिकी अभिनेता- अभिनेत्रियाँ अभिनय कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अमेरिकी-भारतीय फिल्मों का लेखन और निर्माण कर चुकी मंजरी मकजानी कर रही हैं। मंजरी, शोले के साम्भा मैक मोहन की बेटी हैं और रवीना टंडन की ममेरी बहन। फिल्म में राजस्थान की स्केट चैंपियन किशोरी प्रेमा की भूमिका अमेरिकी भारतीय अभिनेत्री रेचल संचिता गुप्ता कर रही हैं। उनके अलावा श्रद्धा गायकवाड, अमृत मघेरा और वहीदा रहमान की भूमिकाये बड़ी महत्वपूर्ण हैं। हिंदी और अंग्रेजी में निर्मित फिल्म स्केटर गर्ल के निर्माण में १० मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं।
अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता की गुडबाय - दो फिल्मों बधाई हो और शुभ मंगल ज्यादा सावधान में गजराज राव की पत्नी की भूमिका करने वाली नीना गुप्ता का अब प्रमोशन हो गया लगता है। वह फिल्म गुडबाय में अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका करने जा रही है। निर्माता एकता कपूर की इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। गुडबाय, दक्षिण की स्टार अभिनेत्री रश्मिका मंडाना की दूसरी हिंदी फिल्म होगी। फिल्म में, रश्मिका की जोड़ी थप्पड़ के पवैल गुलाटी के साथ बनेगी। फिल्म की शूटिंग २ अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
इरफ़ान खान के बेटे के लिए फिल्म बनायेंगी अनुष्का शर्मा!- फिल्म निर्माता अनुष्का शर्मा अब बाबिल खान पर मेहरबान हैं। परिचय के लिए बताते चलें कि बाबिल खान स्वर्गीय अभिनेता इरफ़ान खान के सुतापा सिकदर से बेटे हैं। बाबिल खान पर अनुष्का शर्मा बिना भेदभाव के मेहरबान हैं। अनुष्का शर्मा ने इरफ़ान खान के साथ कोई फिल्म नहीं की। पर इरफ़ान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के प्रमोशनल विडियो के एक गीत में ठुमका ज़रूर लगाया था। यही अनुष्का शर्मा, निर्माता के रूप में २०२० में रिलीज़ अपनी फिल्म बुलबुल की नायिका तृप्ति डिमरी के साथ बाबिल खान को लेकर एक फिल्म बनाने का इरादा रखती हैं। हालांकि, अभी इस फिल्म की अधिकारिक धोषणा नहीं हुई है। पर उम्मीद है कि ज़ल्द ही बाबिल खान, अनुष्का शर्मा की फिल्म के नायक बनते नज़र आयेंगे।
नशे का कारोबार करेंगी राधिका मदान !- पटाखा, मर्द को दर्द नहीं होता तथा अंग्रेजी मीडियम की अभिनेत्री राधिका मदान की आगामी वेब सीरीज का कथानक दिलचस्प है। वह होमी अदजानिया की सीरीज सास बहु और कोकीन में दिलचस्प भूमिका करने जा रही है। वह इस सीरीज में एम्ब्रायडरी के कारोबार की आड़ में नशीली दवाओं का कारोबार करती नज़र आयेंगी। सूत्र बताते हैं कि इस सीरीज में राधिका मदान के साथ तब्बू और राधिका आप्टे भी यह धंधा करती नज़र आ सकती है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए राधिका मदान की यह सीरीज तीसरी डिजिटल सीरीज होगी। वह नेटफ्लिक्स की सीरीज एक्स रे और सत्यजित रे की लघु कहानियों पर सीरीज भी कर रही है। राधिका मदान की एक फिल्म शिद्दत भी रिलीज़ होने को है।
चार कहानियों और चार निर्देशक की रे - सत्यजित रे की चार लघु कथाओं पर एंथोलोजी फिल्म रे एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। इन फिल्मों के कथानक के केंद्र में प्यार, वासना, धोखा और सच है। हंगामा है क्यों बरपा, फॉरगेट मी नॉट, बहुरुपिया और स्पॉटलाइट शीर्षक वाली यह चार फ़िल्में इश्किया, डेढ़ इश्किया, उड़ता पंजाब और सोन चिड़िया के निर्देशक अभिषेक चौबे, ऑटोग्राफ और बेगम जान के निर्देशक सृजित मुख़र्जी और मर्द को दर्द नहीं होता के वासन बाला कर रहे हैं। इन फिल्मों की पटकथा निरेन भट्ट, सिराज अहमद और शायंतन मुख़र्जी ने लिखी है। इन फिल्मों में प्रमुख भूमिकाये मनोज बाजपेई, गजराज राव, अली फज़ल, श्वेता बासु प्रसाद, अनिंदिता बोसे, के के मेनन, बिदित बाग, दिबेंदु भट्टाचार्य, हर्षवर्धन राणे, राधिका मदान, चन्दन रॉय सान्याल और आकांक्षा रंजन कपूर की है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर २५ जून से स्ट्रीम होने लगेगी।
टाइगर नवाज़ुदीन और तारा सुतारिया की फिल्म - निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म हीरोपंथी २ में टाइगर श्रॉफ, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतारिया को लिया गया है। यह तीनों एक्टर दूसरी बार एक साथ आ रहे है। टाइगर श्रॉफ की नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ पहली फिल्म मुन्ना माइकल (२०१७) थी। जबकि, तारा सुतारिया ने टाइगर के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ में अभिनय किया था। इस फिल्म से अनन्या पाण्डेय का डेब्यू हुआ था। टाइगर श्रॉफ की पहली हिंदी फिल्म हीरोपंथी के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ही थे। इन दोनों ने, बागी, बागी २ और बागी ३ भी एक साथ की है। इस प्रकार से यह फिल्म साजिद और टाइगर जोड़ी की पांचवी फिल्म है। फिल्म की शूटिंग इस महीने के आखिर में शुरू होगी।
No comments:
Post a Comment