Sunday 13 June 2021

क्या हाइब्रिड रिलीज़ होंगी बॉलीवुड फ़िल्में ?



बॉलीवुड को डिजिटल माध्यम रास आने लगा है। ख़ास तौर पर, पिछले एक साल से, ओटीटी माध्यम दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है। इस माध्यम से कई बड़े बजट की, बड़े सितारों वाली फ़िल्में स्ट्रीम हो चुकी है। लक्ष्मी, सड़क २, गुलाबो सिताबो से शुरू यह सिलसिला भूत, स्ट्रीट डांसर, शकुंतला देवी और कुली नंबर १ तक आकर भी नहीं थमा है। दरअसल, ऎसी तमाम फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता या असफलता का भय नहीं रहता। डिजिटल माध्यम पर दर्शकों की संख्या का कोई सही हिसाब नहीं। हर फिल्म सफल।


शेरनी, स्केट गर्ल, सनफ्लावर- यही कारण है कि कई बड़ी और छोटी फिल्मों के डिजिटल माध्यम पर रिलीज़ होने का सिलसिला चालू है। जून में विद्या बालन की फिल्म शेरनी डिजिटल माध्यम प्राइम विडियो से प्रदर्शित होने जा रही है। स्केट गर्ल, सनफ्लावर, शमांतर २, रे, आदि फ़िल्में और सीरियल रिलीज़ होने जा रहे। इनमे से कुछ लेख प्रकाशित होने तक रिलीज़ हो चुके होंगे। सुनील ग्रोवर का ओटीटी डेब्यू जी५ से ११ जून से स्ट्रीम हो रही हत्या रहस्य सीरीज सनफ्लावर में से होने जा रहा है। तपसी पन्नू की दो फ़िल्में हसीन दिलरुबा और रश्मि राकेट ओटीटी पर स्ट्रीम होनी। हसीन दिलरुबा को नेटफ्लिक्स स्ट्रीम करेगा। इमरान हाश्मी की मलयालम सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म एज्रा की रीमेक फिल्म जुलाई या अगस्त में प्राइम विडियो से स्ट्रीम होगी। तमिल फिल्म अभिनेता धनुष की गैंगस्टर की भूमिका वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म जगमे तन्दिरम १८ जून २०२१ को नेटफ्लिक्स पर तमिल के अलावा तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ साथ हिंदी मे भी रिलीज़ की जायेगी।


पहली हाइब्रिड रिलीज़ फिल्म राधे - सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई ईद वीकेंड पर ओटीटी माध्यम जी५ से स्ट्रीम हुई थी। इस फिल्म को प्रत्येक व्यू पर (पीपीवी) भुगतान के आधार पर भी रिलीज़ किया गया था। यह फिल्म सिनेमाघरों में भी एक साथ रिलीज़ हुई थी। राधे योर मोस्ट वांटेड भाई पहली बॉलीवुड फिल्म थी, जिसे हाइब्रिड रिलीज़ किया गया। यानि यह फिल्म सिनेमाघरों के साथ साथ डिजिटल माध्यम तथा पे ऑन डिमांड रिलीज़ की गई। राधे योर मोस्ट वांटेड भाई, सलमान खान और फिल्म के निर्माताओं के लिए किस हद तक फायदे का सौदा साबित हुई, इस पर बहस की पूरी गुंजाईश है। पर इतना तय है कि राधे ने बॉलीवुड के सामने हाइब्रिड रिलीज़ का शोशा छोड़ दिया है। तमाम निर्माता अपने फिल्मों को हाइब्रिड रिलीज़ करने पर विचार कर रहे हैं। यह खबर है कि अक्षय कुमार की दो फ़िल्में सूर्यवंशी और बेल बॉटम की हाइब्रिड रिलीज़ हो सकती है। सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम में एक्सटेंडेड कैमियो कर रहे हैं। इस फिल्म को हाइब्रिड रिलीज़ किया जाएगा। अजय देवगन फुटबॉल कोच की भूमिका वाली फिल्म मैदान की भी हाइब्रिड रिलीज़ की खबर है।परन्तु, यह तभी होगा। जब सिनेमाघरों को पूरी क्षमता के साथ खोले जाने तथा इनके पूरे देश में खुलने की स्थिति नहीं होगी।


यशराज बैनर का ओटीटी !- बॉलीवुड को ओटीटी प्लेटफार्म कितना आकर्षित करने लगा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अपनी लम्बे समय से रुकी फिल्म संदीप और पिंकी फरार को डिजिटल माध्यम से प्रसारित न करने की जिद्द ठाने बैठे, यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा इस फिल्म को डिजिटल माध्यम से देने को विवश हुए है। पर इसे, आदित्य की सिनेमाघर न मिल पाने की विवशता नहीं समझा जाना चाहिए। यशराज फिल्म्स के इस मुखिया को डिजिटल माध्यम इतना रास आ रहा है कि वह खुद का ओटीटी प्लेटफार्म खोले जाने की तैयारी कर रहे हैं। संभव है कि इस साल के अंत तक इस प्लेटफार्म को डिजिटल पर तैरता देखा जाने लगे।


आसान नहीं ओटीटी की राह भी - लेकिन ओटीटी पर भी बॉलीवुड की राह आसान नहीं होगी। ओटीटी पर, सिनेमाघरों की तरह किसी एक हफ्ते केवल एक बॉलीवुड सितारे की फिल्म रिलीज़ नहीं हुआ करेगी। इन बॉलीवुड सुपर स्टारों को ओटीटी पर विदेशी फिल्मों और शोज के हिंदी में डब संस्करणों के अलावा अन्य भारतीय भाषाओँ के साथ हिंदी में भी रिलीज़ हो रही, दक्षिण की उत्कृष्ट तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों से भी होगा। उनके मुकाबले, तमिल सिनेमा के दिग्गज धनुषऔर सूर्या, तेलुगु फिल्मों के महेश बाबू, अल्लू अर्जुन, चिरंजीवी और पवन कल्याण, कन्नड़ फिल्मों के यश और मलयालम फिल्मों के मोहनलाल, दुलकर सलमान और माम्मूती की फिल्मों से हो सकता है। ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही उत्कृष्ट टीवी सीरीज और शो तो ख़ास मुश्किलें पैदा करेंगे।   

No comments:

Post a Comment