Sunday 27 June 2021

कुछ बॉलीवुड की २७ जून २०२१



हार्डी संधू के साथ परिणीति चोपड़ा ! - नेटफ्लिक्स पर, २६ फरवरी २०२१ को स्ट्रीम फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन में परिणीती चोपड़ा के अभिनय की प्रशंसा हुई थी ।  इस रहस्य रोमांच फिल्म का निर्देशन रिभु दासगुप्ता ने क्क्य था । परिणीति चोपड़ा, अब रिभु दासगुप्ता की अगली फिल्म में भी प्रमुख भूमिका करने जा रही है। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म भी परिणीति चोपड़ा की भूमिका पर निर्भर होगी. इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा एक भारतीय एजेंट की भूमिका में होंगी, जो आतंकवादी कार्यवाही में बंधकों को बचाती है। फिल्म में परिणीति को काफी सख्त एक्शन करने होंगे । रिलायंस एंटरटेनमेंट की इस फिल्म में क्रिकेटर से गायक और अभिनेता बने हार्डी संधू की भूमिका ख़ास है। हार्डी फिल्म ८३ मे मदन लाल की भोमिका कर रहे हैं। अन्य भूमिकाओं में दिब्येंदु भट्टाचार्य और रजित कपूर के नाम भी उल्लेखनीय है।


दो भागों में अल्लू अर्जुन की पुष्पा ! - हिंदी पेटी में, तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिस्ट एक्टर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा अब दो हिस्सों में देखने को मिलेगी । इस फिल्म के टीज़र इंट्रोडक्शन ऑफ़ पुष्पा राज को पूरे देश में बहुत पसंद किया गया था. इसे देखते हुए फिल्म के निर्माताओं ने यह निर्णय लिया कि पुष्पा को दो भागों में प्रदर्शित किया जाए. फिल्म का दूसरा भाग भी २०२२ तक प्रदर्शित कर दिया जाएगा. यानि कि पुष्पा भाग १ के बाद पुष्पा भाग २ देखने के लिए अल्लू अर्जुन के प्रशंसकों को आधिक प्रतीक्षा नहीं करनी होगी. अभी तक फिल्म का जो कैलेंडर तय किया गया है, उसके अनुसार पुष्पा का पहला भाग १३ अगस्त २०२१ को प्रदर्शित किया जाएगा । पुष्पा के दोनों भागों के निर्माण में २५० से २७५ करोड़ का खर्च आएगा। पुष्पा में, अभिनेत्री रश्मिका मंदाना पहली बार अल्लू अर्जुन की नायिका बन रही है । रश्मिका मन्दाना की विशुद्ध हिंदी फिल्म मिशन मजनू है ।


शूटिंग के बाद जैक्वेलिन की फिल्म का ऐलान !- इस साल जनवरी में जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ की एक  हॉलीवुड फिल्म की घोषणा हुई थी। यह फिल्म एन्थोलॉजी फिल्म बताई गई थी।  फिल्म का टाइटल विमेंस स्टोरी था।  छह कहानियों वाली फिल्म को दुनिया की छह महिला निर्देशक निर्देशित करने वाली थी। इस फिल्म की कहानी में जैक्वेलिन की को एक ट्रांसजेंडर मॉडल अंजलि लामा के साथ अभिनय करना था। लीना यादव द्वारा निर्देशित इस फिल्म का शीर्षक शेयरिंग अ राइड था। घोषणा के बाद, इस फिल्म के बारे में फिर कोई जानकारी नहीं दी गई।  लेकिन अब दिलचस्प समाचार सामने आया है। जैक्वेलिन फर्नॅंडेज़ की पुलिस भूमिका वाली कहानी शेयरिंग अ राइड की शूटिंग, वास्तव में २०२० में ही अक्टूबर में पूरी हो चुकी थी। अलबत्ता, फिल्म की घोषणा देर से की गई। ऐसा क्यों किया गया ! कोई बोलने को तैयार नहीं।


राजकुमार गुप्ता की फिल्म के जासूस सलमान- सलमान खान, राजकुमार गुप्ता की फिल्म में एक भारतीय जासूस की भूमिका करेंगे । फिल्मों में एजेंट बनना, सलमान खान के लिए कुछ नया नहीं है । टाइगर सीरीज में वह भारतीय एजेंट ही बने हैं । परन्तु, राजकुमार गुप्ता की फिल्म की खासियत यह है कि यह फिल्म रियल लाइफ जासूस पर है। रविन्द्र कौशिक, भारत की रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एजेंट थे। उन्हें पाकिस्तान की सेना के अन्दर घुस कर जासूसी करने का काम सौंपा गया था। उन्होंने १९७९ से १९८३ के बीच इस काम को बहुत अच्छी तरह से अंजाम दिया था। उन्हें ब्लैक टाइगर के नाम से जाना जाता था। सलमान खान इसी जांबाज़ रॉ एजेंट की भूमिका करेंगे। यह फिल्म सलमान खान के ३२ साल के फिल्म करियर में पहली बायोपिक फिल्म होगी। राजकुमार गुप्ता की इस फिल्म का नाम फिलहाल ब्लैक टाइगर रखा गया है । सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग भाईजान के पूरी होने के बाद शुरू करेंगे ।


हृथिक रोशन की फाइटर पांच भाषाओं में- इस साल, ११ जनवरी को, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने खुद के निर्माता बनने की घोषणा करते हुए अपने बैनर मार्फ्लिक्स की घोषणा की थी। उस समय उनके द्वारा हृथिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ एक्शन फिल्म टाइगर बनाने की घोषणा भी की गई थी। अब इस बारे में काफी विवरण प्राप्त हुआ है। सिद्धार्थ की यह फिल्म हृथिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ ही बनेगी। यह हृथिक और दीपिका की एक साथ पहली फिल्म होगी। इस फिल्म को वायकॉम १८ के साथ बनाया जाएगा। ख़ास बात यह होगी कि टाइगर का निर्माण हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी किया जाएगा । अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज़ की जाने वाली यह फिल्म २५० करोड़ के भारी बजट के साथ बनाई जायेगी। फिल्म में हृथिक रोशन वायु सेना के पायलट की भूमिका में होंगे। इससे पहले वह फिल्म लक्ष्य में थल सेना के अधिकारी की भूमिका कर चुके हैं। दीपिका पादुकोण की भूमिका को गुप्त रखा जा रहा है। टाइगर की शूटिंग हृथिक और दीपिका के पास की फ़िल्में पूरी हो जाने के बाद २०२२ में ही शुरू हो सकेगी।


वायकॉम १८ की ज़बरदस्त वापसी ! - वायकॉम १८ स्टूडियो अपनी ज़बरदस्त वापसी की तैयारी में हैं। पिछले चार सालों में वायकॉम १८ की बनाई ज़्यादातर हिंदी फिल्में औंधे मुंह गिरी थी। अब ऐसा लगता है कि इस स्टूडियो ने हिट फ़िल्में देने के लिए कमर कस ली है। इस दिशा में उनका पहला बड़ा कदम आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा होगी। स्टूडियो ने, करण जोहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स से सहकार कर कई बड़ी फ़िल्में बनाने की तैयारी भी कर रखी है। सिद्धार्थ आनंद के साथ हृथिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर ऐसी ही एक फिल्म है। धर्मा प्रोडक्शन्स की अगले दो साल की फ़िल्में वायकॉम १८ के सहकार से ही बनाई जायेंगी। बैनर का इरादा कुछ दूसरे निर्माताओं के साथ  सिनेमा और डिजिटल माध्यम के लिए फ़िल्में और सीरीज बनाने का है।

No comments:

Post a Comment