द फॅमिली मैन २ का प्रशंसनीय पक्ष है सामंता अक्किनेनी का अभिनय. सामंता ने द फॅमिली मैन २ में लिट्टे की उग्रवादी और मानव बम राजलक्ष्मी चंद्रन और राजी की भूमिका की है. सामंता के अभिनय की धार देखिये कि वह अपने परदे की क्रूर भावाभिनय से सिहरा देती हैं. वह चेहरे और आँखों से बोलती है. गाँव की सीधी सादी लड़की की तरह रहने वाली राजी का अगले पल आतंकी राजलक्ष्मी बनना उनके चपल अभिनय की निशानी है. वह हर पल को जैसे जीती हुई लगती हैं. मनोज बाजपेई उनके सामने कहीं उभर नहीं पाते.
सामंता रुथ प्रभु के नाम से २०१० में तमिल फिल्मों में अपना करियर शुरू करने वाली सामंता अक्किनेनी ने अब तक ढेरों फिल्मफेयर अवार्ड्स तथा नंदी अवार्ड्स में नामित हो चुकी है तथा इन्हें जीत चुकी हैं. २०१७ में उन्होंने नागार्जुन के बेटे नाग चैतन्य से विवाह कर लिया. इसके बाद से वह खुद को रुथ प्रभु के बजाय अक्किनेनी परिवार से पहचाना जाना पसंद करती हैं.
सामंता अक्किनेनी को राजलक्ष्मी के भूमिका में प्रभावशाली अभिनय
करती देखने के बाद, यह सहज प्रश्न उठता है कि सामंता बॉलीवुड में क्यों नहीं आई ?
बॉलीवुड ने उनकी प्रतिभा का सम्मान करने की क्यों नहीं सोची? सामंता की इकलौती
फिल्म प्रतीक बब्बर और एमी जैक्सन की फिल्म एक दीवाना थी, इसमे उन्होंने सामंता की
भूमिका में कैमिया किया था. द फॅमिली मैन २ उनकी पहली वेब सीरीज है.
No comments:
Post a Comment