Friday 25 June 2021

पुलिस की भूमिका में Ragini Dwivedi



सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की जांच के दौरान नशीली दवाओं के घेरे में बॉलीवुड की फ़िल्मी हस्तियाँ तो थी ही दक्षिण की फ़िल्मी हस्तियाँ भी अछूती नहीं रही। इनमे से एक कन्नड़ फिल्म अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी भी थी।


पिछले साल सितम्बर में नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने, बेंगलुरु से जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया था, उनमे से एक अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी भी थे।


नशीली दवाओं के व्यापार के सिलसिले में रागिनी को १४५ दिनों से ज्यादा जेल की सलाखों के पीछे रहना पडा। अब रागिनी छूट कर आई हैं तो अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। उनके पास इस समय आधा दर्जन से ज्यादा फ़िल्में हैं।


कार्वा ३ के बाद, रागिनी ने फिल्म जोहनी वॉकर साइन की है। ख़ास बात यह है कि फिल्म में रागिनी एक सख्त मिजाज़ पुलिस अधिकारी की भूमिका कर रही है।


क्या पुलिस अधिकारी की भूमिका करते समय रागिनी ने कर्णाटक पुलिस और नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के सख्त मिजाज अधिकारियों से कोई प्रेरणा ली होगी ? जोहनी वॉकर इस लिहाज़ से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि यह फिल्म कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में भी रिलीज़ होगी।

No comments:

Post a Comment