Friday 11 June 2021

स्टार अपील फिल्मों को उबारेगी या डुबो देगी ?



अभी कुछ ऎसी फ़िल्में आने को है, जो वास्तविक घटनाओं पर वास्तविक किरदारों वाली फिल्मे हैं। यह खेल फ़िल्में हैं और युद्ध फ़िल्में भी। इन ज़्यादातर फिल्मों के कलाकार बॉलीवुड के बड़े और स्थापित अभिनेता अभिनेत्रियाँ हैं ।


इनमे रणवीर सिंह की कपिल देव की भूमिका वाली फिल्म भारत के पहले एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट जीतने की कथानक पर ८३ है। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका कर रहे हैं।


फुटबॉल पर अमिताभ बच्चन की फिल्म झुण्ड और अजय देवगन की फिल्म मैदान ख़ास उल्लेखनीय हैं। इन दोनों ही फिल्मों के बॉलीवुड के सुपरस्टार वास्तविक व्यक्तियों को परदे पर जी रहे हैं।


युद्ध फ़िल्में सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह, अदिवी शेष की फिल्म मेजर और अजय देवगन की भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया के नाम उल्लेखनीय हैं।


मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर प्रभास (राम) और सैफ अली खान (रावण) की फिल्म आदिपुरुष धार्मिक कथानक है तो कंगना रानौत की राजनीतिक फिल्म थालैवी में तमिलनाडु की  मुख्यमंत्री बनने वाली फिल्म अभिनेत्री जयललिता की जीवन पर फिल्म हैं ।


क्या यह फ़िल्में सितारों के बावजूद कहानी और पटकथा के बूते पर सफलता हासिल कर पाएंगी ? इन फिल्मों की स्टार अपील फिल्मों को उबारेगी या डुबो देगी ? 

No comments: