Tuesday 22 June 2021

चार कहानियों और चार निर्देशक की रे



सत्यजित रे की चार लघु कथाओं पर एंथोलोजी फिल्म रे एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।


इन फिल्मों के कथानक के केंद्र में प्यार, वासना, धोखा और सच है।


हंगामा है क्यों बरपा, फॉरगेट मी नॉट, बहुरुपिया और स्पॉटलाइट शीर्षक वाली यह चार फ़िल्में इश्किया, डेढ़ इश्किया, उड़ता पंजाब और सोन चिड़िया के निर्देशक अभिषेक चौबे, ऑटोग्राफ और बेगम जान के निर्देशक सृजित मुख़र्जी और मर्द को दर्द नहीं होता के वासन बाला कर रहे हैं।


इन फिल्मों की पटकथा निरेन भट्ट, सिराज अहमद और शायंतन मुख़र्जी ने लिखी है।


इन फिल्मों में प्रमुख भूमिकाये मनोज बाजपेई, गजराज राव, अली फज़ल, श्वेता बासु प्रसाद, अनिंदिता बोसे, के के मेनन, बिदित बाग, दिबेंदु भट्टाचार्य, हर्षवर्धन राणे, राधिका मदान, चन्दन रॉय सान्याल और आकांक्षा रंजन कपूर की है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर २५ जून से स्ट्रीम होने लगेगी। 

No comments:

Post a Comment