Sunday, 6 June 2021

कुछ बॉलीवुड की ०६ जून २०२१



दुनिया के कई देशों में जाएगा टाइगर !- कबीर खान द्वारा, सलमान खान के साथ, यशराज बैनर के लिए शुरू की गई टाइगर सीरीज अब बड़ी से ज्यादा बड़ी होते जा रही है। कभी भारत और पाकिस्तान के अलावा कुछ दूसरे देशो में जाने वाला टाइगर, फिल्म टाइगर ३ में दुनिया के कई देशो में जाएगा। बेशक टाइगर के साथ उसकी जोया भी होगी। आखिर दूसरे हिस्से में इन दोनों ने शादी जो कर ली थी। इसलिए, ऐसे तमाम देशों में टाइगर के साथ जोया भी होगी। पर यह फॅमिली ट्रिप नहीं होगी। टाइगर मिशन में होगा। जोया भी उसका साथ देगी। लेकिन क्या पाकिस्तान की एजेंट के तौर पर ? टाइगर ३ की पटकथा आदित्य चोपड़ा के साथ श्रीधर राघवन ने लिखी है। अब, पिछले तीन सालों से शोध के स्तर को पार करने के बाद, टाइगर ३ की शूटिंग की शुरुआत होने वाली है। निर्देशक मनीष शर्मा, यशराज फिल्म्स के बैनर की इस महंगी फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ की जोडी को पहली बार निदेशित करेंगे।


मिशन इम्पॉसिबल ७ में प्रभास ?- पिछले दिनों, यह समाचार बड़ी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था कि प्रभास, हॉलीवुड की फिल्म मिशन इम्पॉसिबल ७ में टॉम क्रूज के साथ मिशन पर होंगे। यह खबर कहाँ से उडी, कोई दावे के साथ नहीं कह सकता। पर यह काफी पुख्ता लगती थी। बावजूद इसके कि प्रभास, इस समय काफी व्यस्त है। कहा गया कि प्रभास की मिशन इम्पॉसिबल टीम के साथ मुलाक़ात इटली में राधे श्याम की शूटिंग के दौरान हुई थी। प्रभास को स्क्रिप्ट और फिल्म में अपनी भूमिका काफी सशक्त लगी। उनकी फिल्म राधे श्याम की रिलीज़ ३० जुलाई २०२१ तय है। वह ओम राउत की पौराणिक फिल्म आदिपुरुष में मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भूमिका कर रहे हैं। प्रशांत नील के निर्देशन में फिल्म सलार में वह एक माफिया डॉन की भूमिका कर रहे हैं। निर्देशक नाग आश्विन की फिल्म के लिए भी अनुबंधित हैं। ऐसे में मिशन इम्पॉसिबल ७ के निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है कि प्रभास भारत के बड़े और प्रतिभाशाली अभिनेता है। लेकिन, मिशन इम्पॉसिबल ७ को लेकर उनसे कोई बात नहीं हुई है।


सिंघम और सिम्बा के सूर्यवंशी के साथ तीस मिनट - २०१८ में, जब रोहित शेट्टी की रणवीर सिंह के साथ कॉप एक्शन फिल्म सिम्बा धूम मचा रही थी, तब फिल्म में सिम्बा के साथ रोहित शेट्टी के कॉप चरित्र सिंघम और सूर्यवंशी का भी जिक्र हुआ था। इस फिल्म के क्लाइमेक्स में रणवीर सिंह के साथ अजय देवगन और अक्षय कुमार धुंआधार एक्शन करते हुए रणवीर के सिम्बा की मदद कर रहे थे। उस समय यह बताया गया कि अक्षय कुमार के साथ  सूर्यवंशी को लेकर फिल्म बनाई जायेगी। इस फिल्म में अक्षय कुमार सूर्यवंशी की शीर्षक भूमिका कर रहे होंगे। अब जबकि एक साल से ज्यादा की देरी के बाद, सूर्यवंशी के सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने की तैयारी की जा रही है, फिल्म के क्लाइमेक्स की खबर सुर्खियाँ बन रही है। सूर्यवंशी के इस क्लाइमेक्स में अक्षय कुमार के सूर्यवंशी के साथ अजय देवगन के सिंघम और रणवीर सिंह के सिम्बा भी होंगे।  उनका कॉप अवतार मेहमान भूमिका से ज्यादा होगा। खबरी बताते हैं कि फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह पूरे तीस मिनट तक सुर्यवंशी का साथ दे रहे होंगे। यह दोनों भूमिकाये काफी सशक्त और प्रभावशाली भी होंगी।


तुम्हारी सुलू डायरेक्टर के साथ फिर विद्या बालन - लगभग आधे दर्जन से ज्यादा फ्लॉप फ़िल्में देने के बाद, अभिनेत्री विद्या बालन की सफल शुरुआत सुरेश त्रिवेणी के निर्देशन में फिल्म तुम्हारी सुलु से हुई थी। एक गृहणी के अपनी पहचान बनाने के लिए रात मे रेडियो पर कार्यक्रम पेश करने के इस कथानक में विद्या बालन ने अपनी प्रतिभा का ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था। उनका रेडियो जॉकी सुलोचना उर्फ़ सुलू का चरित्र दर्शकों को प्रभावित कर पाने में सफल हुआ था। वह एक बार फिर, कृष्णा (इश्किया), सबरीना लाल (नो वन किल्ड जेसिका), रेशमा और सिल्क (द डर्टी पिक्चर) और विद्या बागची (कहानी) जैसा जादू पैदा करने में सफल होती थी। अब जबकि वह आधा दर्जन से ज्यादा असफल फ़िल्में दे चुकी हैं तथा उनकी फिल्म शकुंतला देवी ओटीटी पर रिलीज़ हुई है तथा शेरनी रिलीज़ होने जा रही है, सुरेश त्रिवेणी के साथ उनकी फिल्म का ऐलान दिलचस्प घटना लगता है। इस फिल्म में विद्या के साथ शेफाली शाह भी है। इन दोनों के चरित्र काफी सशक्त है। आजकल यह दोनों अभिनेत्रियां फिल्म की तैयारी में जुटी हुई है।अभी तक शीर्षकहीन इस फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू हो सकती है।


क्या एकतरफा प्यार की कहानी है इन्दोरी इश्क ?- समित कक्कड़ निर्देशित शो इन्दोरी इश्क, एक तरफा प्यार की कहानी लगती है। १२वी का कुणाल, अपनी सहपाठिनी तारा से प्रेम करने लगता है। वह उसके सामने अपने प्रेम का इज़हार करता भी है। कॉलेज में पढाई पूरी करने के बाद, कुणाल इंदौर से मुंबई आ जाता है। नेवल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए। इधर तारा किसी और के लिए कुणाल को छोड़ देती है। तारा के गम में डूबा कुणाल नशे में डूब जाता है। वह किसी भी तरह से तारा को पाना चाहता है। क्या वह तारा को पा लेता है ? या यह प्यार एक तरफा इश्क बन  जाता है ? इस सवाल का जवाब इन्दोरी इश्क देख कर ही मिल सकता है। इन्दोरी इश्क को एमएक्स प्लेयर पर १० जून से देखा जा सकता है। इस शो में ऋत्विक साहोर, वेदिका भंडारी, आशय कुलकर्णी, धीर हीरा, डोना मुंशी, तिथि राज और मीरा जोशी की भूमिकाये दिलचस्प हैं।


चीनी बॉक्स ऑफिस के आईने में फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ९ - फ़ास्ट एंड फ्युरिअस सीरीज की नवी फिल्म फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ९ की भारतीय दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा है विन डीजल की इस सीरीज के हर हिस्से ने भारत में भारी भरकम कारोबार किया हैइसी लिए फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ९ के देश में स्वागत की तैयारियां शुरू हो गई हैयह फिल्म चीन के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हो गई है इस फिल्म का साप्ताहांत का कारोबार १३५ मिलियन डॉलर यानि ९८४ करोड़ का रहा है फिल्म ने पहले दिन, ५८ मिलियन डॉलर, दूसरे दिन ४७ मिलियन डॉलर तथा तीसरे दिन २९.५ मिलियन डॉलर का व्यवसाय कियायहाँ बताना उपयुक्त होगा कि चीनी बाज़ार में इस श्रंखला की आठवी फिल्म फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ८ ने वीकेंड में १९४ मिलियन डॉलर का कारोबार किया थापिछली फिल्म की तुलना में कम कारोबार से दो निष्कर्ष निकलते हैपहला यह कि चीन अभी कोरोना महामारी से उबरा नहीं हैकाफी लोगों का दावा है कि चीन कोरोना से पहले के काल में आ चुका है ऐसी दशा में ऐसा लगता है कि फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ९ कुछ कमज़ोर फिल्म है वास्तविकता का पता तो फ़ास्ट एंड फ्युरिअस ९ के भारत में रिलीज़ होने के बाद ही चल सकेगा 

No comments: