बॉलीवुड के गलियारों से खबर गर्म है. लक्ष्मी के बाद, अभिनेता अक्षय कुमार की दो फ़िल्में ओटीटी पर प्रदर्शित होने जा रही है.
पिछले दिनों, खबर थी कि अक्षय कुमार की स्पाई थ्रिलर फिल्म बेल बॉटम ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित हो सकती है. कहा जा रहा है कि बेल बॉटम ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम विडियो पर स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर स्ट्रीम होगी. लेकिन, यह तभी होगा, जब अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हो पायेगी.
दरअसल, अक्षय कुमार का इरादा, सूर्यवंशी को स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर रिलीज़ करने का है. लेकिन, अगर कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघर नहीं खुल पाए तो इस फिल्म की रिलीज़ टाल दी जायेगी. उस समय, प्राइम विडियो पर अक्षय कुमार फिल्म बेल बॉटम स्ट्रीम होने लगेगी.
अगर, सूर्यवंशी अगस्त में रिलीज़ नहीं हो पाई तो यह फिल्म भी ओटीटी की राह थाम सकती है. बताते चलें कि एक समय सूर्यवंशी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने का सौदा तय हो चुका था. लेकिन, कोरोना महामारी के कारण यह सिरे नहीं चढ़ सका.
अब अगर सूर्यवंशी सिनेमाघरों में प्रदर्शित नहीं हो पाई तो यह फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने के लिए दे दी जायेगी. पर पेंच यह भी है कि क्या यह फिल्म सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की तरह हाइब्रिड रिलीज़ होगी. मतलब कि बेल बॉटम और सूर्यवंशी भी राधे की तरह विडियो ऑन डिमांड या प्रत्येक दृश्य के लिए भुगतान तथा ओटीटी प्लेटफार्म के साथ साथ सिनेमाघरों में भी रिलीज़ होगी.
इस
सन्दर्भ में जानकार लोगों की भिन्न राय है. इन जानकारों द्वारा बेल बॉटम और
सूर्यवंशी के हाइब्रिड रिलीज़ को सिरे से नकारा जा रहा है. प्राइम विडियो यह कतई
नहीं चाहेगा कि बेल बॉटम सिनेमाघरों के साथ ओटीटी पर भी रिलीज़ हो. सूर्यवंशी के
लिए भी निर्माताओं को नेटफ्लिक्स से नया अनुबंध करना होगा. क्या नेटफ्लिक्स इसके
लिए तैयार होगा ?
No comments:
Post a Comment