राजकुमार राव की फिल्म ‘न्यूटन’ चुनावों
के बारे में भी बात करतीं हैं। निर्माताओं के सामने फिल्म के एक विशेष
दृश्य के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) लाने की चुनौती थी । न्यूटन एक सरकारी अफसर है, जो
छत्तीसगढ़ के हिंसाग्रस्त जंगलों में निर्बाध चुनाव कराने के लिए दृढ़ संकल्प हैं। चूंकि, निर्माता असली ईवीएम मशीनों को
फिल्म की शूटिंग के लिए नहीं ला सकतें थे । इसलिए इन ईवीएम मशीन्स की हूबहू प्रतिकृति बनाई गई । इस काम को करने के लिए फिल्म न्यूटन की आर्ट डायरेक्टर एंजेलिका मोनिका भौमिक मुंबई में मंत्रालय के ऑफिस गयी। उन्होंने मशीनों के बारे में जानकारी ली और इसे इस्तमाल करने का तरीका
सीख लिया। एंजेलिका बताती है, "हमारी प्रोडक्शन टीम मंत्रालय में सरकारी अधिकारियों
से मिली और यह मशीन कैसी होती हैं और इसके इस्तेमाल का तरीका क्या है, की जानकारी ली। मशीनों की सटीक प्रतिकृति बनाने के लिए उनके कुछ फोटो निकालें।
और हमने ईवीएम मशीन की १५ प्रतिकृतियां बनायीं।“ इरोस इंटरनैशनल और आनंद एल राय
प्रस्तुत दृश्यम प्रोडक्शन के सहयोग से कलर यलो प्रोडक्शन की फिल्म न्यूटन अमित मसुरकर व्दारा लिखित और
निर्देशित हैं। यह
फिल्म २२ सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होंगीं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 15 September 2017
राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन में ईवीएम !
Labels:
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment