ड्वेन जॉनसन एक बार फिर ज़बरदस्त एक्शन अवतार में नज़र आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर रॉसन थर्बर होंगे। रॉसन के साथ द रॉक की यह दूसरी फिल्म होगी। इन दोनों ने पहली बार पिछले साल रिलीज़ एक्शन कॉमेडी फिल्म सेंट्रल इंटेलिजेंस में काम किया था। अब यह जोड़ी एक बार फिर एक्शन मोड में नज़र आएगी। खास बात यह है कि यह फिल्म चीन की पृष्ठभूमि पर है। एफबीआई हॉस्टेज रेस्क्यू टीम के पूर्व लीडर और अमेरिकी युद्ध सेनानी विल फोर्ड सेवानिवृति के बाद गगनचुम्बी इमारतों की सुरक्षा का कारोबार कर रहा है। इ उसे चीन में एक ऊंची इमारत में फंसे अपने परिवार को बचाना है। कहते हैं द रॉक, "सांस रोक देने वाली फिल्म है यह। चीन की सबसे ऊंची इमारत में आग लग गई है। विल फोर्ड कैसे बचाव कार्य करता है, यह देखना रोंगटे खड़े कर देने वाला होगा।" स्काईस्क्रैपर का निर्माण यूनिवर्सल द्वारा लीजेंडरी एंटरटेनमेंट के साथ किया जा रहा है। स्काईस्क्रैपर अगले साल १३ जुलाई को रिलीज़ होगी। इसका मतलब यह हुआ कि फिल्म का टकराव सोनी की फिल्म हॉटेल ट्रान्सिलवानिया ३, वार्नर ब्रदर्स की कंजूरिंग की स्पिन-ऑफ फिल्म द नन से होगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 13 September 2017
चीन की पृष्ठभूमि पर स्काईस्क्रैपर
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment