चित्रांगदा सिंह, आजकल अपनी आगामी फिल्म 'बॉब बिस्वास'
को लेकर चर्चा में है। यह फिल्म 2020 की बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर मानी
जा रही है। फिल्म में चित्रांगदा सिंह एक माध्यमवर्गीय घरेलू महिला की भूमिका में
नज़र आएंगी। यह बंगाल की पृष्ठभूमि पर बंगाली चरित्रों वाली फिल्म है। इसलिए इस
फिल्म में अपनी भूमिका के लिए चित्रांगदा ने बांग्ला भाषा सीखी थी। खुद को अपने
किरदार में पूरी तरह से ढालने के लिए चित्रांगदा ने अपना वजन भी बढ़ाया है।
चित्रांगदा एक ऐसी अभिनेत्री है, जो अपने
किरदार के अनुरूप खुद को ढालने में विश्वास करती हैं। क्योंकि,
अगर आप जिस किरदार को निभा रहे हैं, वैसा ही
दिखने लगें तो यह उस किरदार को प्रामाणिक और विश्वसनीय बना देता है।.अपना वजन कुछ
किलो बढाने के लिए चित्रांगदा ने न सिर्फ जमकर खाया बल्कि वह कार्डियो से भी दूर
रहीं। चित्रांगदा सिंह की इस मेहनत का नतीज़ा था कि जब वह इस किरदार के लिए
कोलकात्ता गई तो बंगाली महिलाओं की वेशभूषा में उन्हें बंगाली ही समझा गया। सूत्र
बताते हैं कि चित्रांगदा अपने बंगाली चरित्र में कुछ इतना रम गई थी कि वह कोलकाता
की दुकानों में भिन्न भिन्न साड़ियाँ खरीदती नज़र आ रही थी। चित्रांगदा सिंह आजकल
वेब सीरीज बनाने और उनमे अभिनय करने में भी व्यस्त हैं। वह अपनी बतौर निर्माता
फिल्म सूरमा को फ्रैंचाइज़ी में बदलना चाहती हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Chitrangada Singh. Show all posts
Showing posts with label Chitrangada Singh. Show all posts
Saturday, 28 March 2020
बॉब बिस्वास के लिए Chitrangda Singh ने बढ़ाया वजन
Labels:
Chitrangada Singh,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 19 January 2020
सूरमा २ बनाएंगी Chitrangda Singh
सुधीर मिश्रा की पोलिटिकल ड्रामा फिल्म हज़ारों ख्वाहिशें ऎसी (२००३) से
फिल्म करियर की शुरुआत करने वाली
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को हमेशा एक बेहतरीन अभिनेत्री के तौर पर सराहा
गया है। उन्हें हजारों ख्वाहिशें ऎसी के अलावा 'ये साली जिंदगी देसी बॉयज और इंकार जैसी
यादगार फिल्मों में अभिनय के लिए याद किया जाता है । चित्रांगदा सिंह ने, २०१८ में
फिल्म सूरमा से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा। इस फिल्म की सफलता ने यह
साबित कर दिया कि चित्रांगदा की फिल्म मेकिंग में भी अच्छी पकड़ है। सूरमा हॉकी के
दिग्गज खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म थी। फिल्म में दिलजीत सिंह ने
संदीप सिंह की भूमिका की थी। फिल्म में तापसी पन्नू और अंगद बेदी की सह भूमिकाये
थी । अब निर्माता चित्रांगदा सिंह का इरादा सूरमा फ्रैंचाइज़ी को आगे बढ़ाने का
है। इस फ्रैंचाइज़ी में दूसरी फिल्म के बारे में अभी तक इतना ही पता चल पाया है कि
यह फिल्म भी रियल लाइफ हीरो के जीवन पर आधारित होगी। इस फिल्म में भी इमोशंस पर
ख़ास ध्यान दिया जाएगा । अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने बताते हुए कहा, "चित्रांगदा
का झुकाव हमेशा मजबूत स्क्रिप्ट की तरफ होता है और सूरमा २ भी एक ऐसी ही कहानी
है। लेकिन उनका ये भी मानना है कि फिल्म
की सफलता एक अच्छे सेट अप पर निर्भर करती है। इसलिए, अब वह फिल्म के बाकी विस्तार पर काम कर रही
हैं, फिल्म की
शूटिंग जल्द ही शुरू होगी।"
Labels:
Chitrangada Singh,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 25 December 2019
क्रिसमस इस तरह सेलिब्रेट करेंगी Chitrangda Singh
हर साल हम कई
बॉलीवुड सेलेब्स को क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न मनाने के लिए देश से बाहर जाते
हुए देखते हैं। अब इस परंपरा को बरकरार रखते हुए चित्रांगदा भी इस साल क्रिसमस पर
अपने परिवार के साथ 'कोह सामुई' जा चुकी है।
अभिनेत्री
चित्रांगदा सिंह ने हाल ही में बतौर प्रोड्यूसर अपना सफर शुरू किया है। अपने अगले
प्रोजेक्ट को लेने से पहले वो स्क्रिप्ट पढ़ने में व्यस्त थीं, ऐसे में उन्होंने क्रिसमस के इस खास मौके पर एक छोटा ब्रेक लेने का
फैसला किया।
क्रिसमस की
छुट्टी के बारे में बात करते हुए चित्रांगदा कहती हैं, "यह एक बहुत जरुरी ब्रेक है और मुझे 'कोह सामुई' की शांति और सादगी बहुत पसंद है। इसलिए ये आइसलैंड परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के लिए बेहतरीन जगह है।"
एक्टिंग की बात
करें तो पिछली बार चित्रांगदा को सैफ अली खान के साथ 'बाजार' नाम की फिल्म में देखा गया था। इसके बाद 'सूरमा' फिल्म से वो फिल्म प्रोड्यूसर भी बन गयीं। इसके अलावा चित्रांगदा के पास वेब-स्पेस से कुछ अमेजिंग ऑफर्स आए हैं। ऐसे में 2020 में चित्रांगदा क्या नया लेकर ऑडिएंस के सामने पेश होंगी
इसके लिए अभी दर्शकों को थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
Labels:
Chitrangada Singh,
खबर है,
बॉलीवुड,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 27 May 2019
ग़ज़ब ढाता चित्रांगदा सिंह का हुस्न !
Labels:
Chitrangada Singh,
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 18 October 2018
'बाज़ार' के प्रचार के लिए मीटू के बाजार में चित्रांगदा सिंह
जब मीटू की तू तू मैं मैं चल रही थी, उस
दौर में चित्रांगदा सिंह भी तू तू मैं मैं पर उतर आई थी।
उन्होंने मीटू के हैशटैग से फिल्म बाबूमोशाय
बन्दूकबाज़ के निर्माताओं और निर्देशक कुषाण नंदी पर फिल्म के सेट्स पर परेशान करने
का आरोप मढ़ दिया था।
इस आरोपबाजी की
आपाधापी में उन्होंने इस फिल्म के नायक
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को भी लपेट लिया था कि नवाज़ ने भी किसी को रोकने की कोशिश
नहीं की और उदासीन से सब देखते रहे।
हालाँकि, चित्रांगदा जिस समय की बात कर रही हैं, उस
समय चित्रांगदा सिंह की फिल्म के सेट पर नख़रेबाज़ी के चर्चे ग्लॉसी मैगजीन्स के पृष्ठों
पर खूब चमके थे।
इसी वजह से चित्रांगदा
सिंह बाबूमोशाय बन्दूकबाज़ से बाहर हो गई थी और उनकी जगह बिदिता बाग़ आ गई थी।
जो लोग, बाबूमोशाय
बन्दूकबाज़ के घटनाक्रम से परिचित थे, उन्होंने
चित्रांगदा सिंह के आरोपों को तवज्जों नहीं दी।
चित्रांगदा सिंह, इंडस्ट्री की नखरेबाज एक्ट्रेस मानी जाती हैं। वह पत्रकारों को भी चूना लगाने से बाज़ नहीं आती। फोटो शूट के लिए यकायक लोकेशन पर न पहुंचना चित्रांगदा
सिंह की आदतों में शुमार है।
चित्रांगदा
सिंह की नई फिल्म बाज़ार २६ अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में, सैफ
अली खान, रोहन मेहरा और राधिका आप्टे के साथ चित्रांगदा सिंह भी हैं।
वह फिल्म में, सैफ
अली खान के किरदार शकुन कोठरी की पत्नी मंदिरा की भूमिका कर रही हैं।
चित्रांगदा सिंह की इसी साल रिलीज़ फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ असफल हो चुकी है।
फिल्म बाजार के प्रचार में खुद को महत्त्व न मिलता
देख, चित्रांगदा मीटू टू के बाज़ार में उतर पड़ी थी । लेकिन, इस अभियान में उनेह उतनी
सफलता नहीं मिली।
इसलिए अब उन्होंने
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को क्लीनचिट देने का शोशा छोड़ा है।
उन्होंने एक इवेंट में मीडिया से बात करते हुए
कहा, "मैं नवाज़ को दोषी ठहराना नहीं
चाहती। क्योंकि, वह समझ ही नहीं पाए होंगे कि
मैं कैसा अनुभव कर रही हूँ। उनके अपने
कारण भी रहे होंगे। इसलिए, मैं
उन पर उंगली नहीं उठाना चाहती।"
डिज़्नी कॉंज़र्वेशन फंड से संरक्षण संस्थानों को 5 मिलियन डॉलर का अनुदान- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
#MeToo,
#मीटू,
Chitrangada Singh,
Nawazuddin Siddiqui,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 10 October 2018
फिल्म बाज़ार का गीत अधुरा लफ्ज़
Labels:
Chitrangada Singh,
Saif Ali Khan,
गीत संगीत,
वीडियो
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 29 September 2018
केम छो मजा मा ! फिल्म बाज़ार
Labels:
Chitrangada Singh,
Radhika Apte,
Rohan Mehra,
Saif Ali Khan,
टीज़र
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 25 September 2018
एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन की फिल्म बाज़ार
बाजार का ट्रेलर कुछ देर पहले जारी हुआ है । इस फिल्म के ट्रेलर में सैफ अली खान पूरी रौं में हैं।
उनका चलना-फिरना, उठना-बैठना और संवाद अदायगी दमदार लगती है। फिल्म में वह शेयर बाजार का बड़ा नाम शकुन कोठारी बने हैं।
इस फिल्म में, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह भी है। लेकिन, ट्रेलर में वह सेक्स अपील बिखेरती ही लगती है।
अलबत्ता, फिल्म में सैफ के किरदार शकुन कोठारी का पूरा पूरा साथ देता है रोहन मेहरा का रिज़वान अहमद।
रिज़वान अहमद की भूमिका करने वाले रोहन मेहरा और कोई नहीं, १९६० के दशक की फिल्मो के रोमांटिक नायक विनोद मेहरा के बेटे हैं। वह विनोद मेहरा की तीसरी बीवी किरण मेहरा से जमीन हैं।
उनका जन्म अपने पिता की मौत के बाद हुआ था । उनका पालनपोषण केन्या में हुआ था।
अभिनय के लिहाज़ से, रोहन अपने पिता से काफी आगे नज़र आते हैं।
इस फिल्म के बाद, रोहन को शायद अपने नाम के साथ विनोद मेहरा के नाम की पहचान नहीं लगानी पड़ेगी।
बाज़ार का निर्देशन गौरव के चावला ने किया है।
उन्होंने इस फिल्म से पहले, टीवी सीरियल पीओडब्ल्यू : बंदी युद्ध के का निर्देशन किया था। बाजार पहली फिल्म है।
यह फिल्म भारत की, शेयर बाजार पर पहली फिल्म बताई जा रही है।
इस ट्रेलर से फिल्म का सशक्त पक्ष फिल्म के संवाद लगते हैं।
जारी हुआ तुब्बाड़ का ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें
Labels:
Chitrangada Singh,
Radhika Apte,
Rohan Mehra,
Saif Ali Khan,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 29 August 2018
पति पर फिल्म, नहीं बना रही चित्रांगदा सिंह
सूरमा से चित्रांगदा सिंह फिल्म निर्माता भी बन गई थी।
बहुत ज़्यादा
फ़िल्में नहीं कर रही, हज़ारों ख्वाहिशें ऎसी की स्टार चित्रांगदा
सिंह हाल ही में तिग्मांशु धुलिया की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ में सुहानी
की भूमिका में देखा गया था।
हालाँकि, बतौर
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ बुरी तरह से फ्लॉप
हुई, लेकिन बतौर फिल्म निर्माता उनकी फिल्म सूरमा
हिट हो गई थी ।
बायोपिक फिल्म सूरमा की सफलता से उत्साहित चित्रांगदा सिंह ने कुछ
समय पहले किसी बातचीत में यह कह दिया कि वह एक और बायोपिक फिल्म बनाना चाहती हैं।
इस पर बात उनके पूर्व पति पर आ गई ।
गोल्फ के
शौक़ीन जानते होंगे कि मशहूर गोल्फर ज्योति रंधावा की शादी चित्रांगदा सिंह से हुई
थी। उस समय तक,
चित्रांगदा सिंह फिल्मों में नहीं आई थी।
ज्योति और चित्रांगदा की शादी
२००१ में हुई थी। जबकि चित्रांगदा सिंह की पहली फिल्म हज़ारों ख्वाहिशें ऎसी २००३
में रिलीज़ हुई थी।
ज्योति सिंह रंधावा २००४ से २००९ के बीच,
वर्ल्ड गोल्फ रैंकिंग में कई बार १०० गोल्फरों में शुमार हुए थे। उन्होंने विश्व के कई गोल्फ टूर्नामेंट जीते।
इस लिहाज़ से ज्योति सिंह रंधावा को केंद्र में रख कर गोल्फ पर उम्दा फिल्म बनाई जा
सकती थी।
इसीलिए, चित्रांगदा सिंह के एक और बायोपिक बनाने की
इच्छा को ज्योति सिंह रंधावा पर फिल्म मान लिया गया।
लेकिन,
यह बात उस समय कोरी अफवाह साबित हुई, जब चित्रांगदा
सिंह ने पराओलिम्पियन पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया।
हालाँकि,
यह ऐलान भी शुरूआती दौर में ही है।
कब तक रोकोगे? यह सवाल है कौन बनेगा करोड़पति के दसवें सीज़न का- क्लिक करे
Labels:
Chitrangada Singh,
खबर है,
गर्मागर्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 30 June 2018
संजय दत्त की मौजूदगी में साहेब बीवी और गैंगस्टर ३
संजय दत्त के कारण साहेब कुछ ज़्यादा स्ट्रांग है, बीवी ज़्यादा सेक्सी और फरेबी है..जब बात गैंगस्टर की हो रही हो तो इन दोनों का स्ट्रांग, सेक्सी और फरेबी होना बेहद ज़रूरी है।
तिग्मांशु धुलिया निर्देशित साहेब बीवी और गैंगस्टर सीरीज की
इस तीसरी फिल्म के ट्रेलर में दम नज़र आता है।
संजय दत्त को गैंगस्टर किरदार फबते हैं।
इस गैंगस्टर सीरीज में जिमी शेरगिल ने अपनी एक शैली विकसित कर ली है। वह परफेक्ट नज़र आते हैं।
अब अगर बीवी माही गिल जैसी हो तो महिला चरित्र दुष्टता की कोई
भी सीमा पार कर सकती है।
इसलिए, चित्रांगदा
सिंह भी अपनी दुष्टता के फॉर्म पर हैं।
ट्रेलर से. इस फिल्म में कबीर बेदी और नफीसा अली की मौजूदगी
का भी पता चल जाता है।
साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ का जलवा देखना हो तो २७ जुलाई का
इंतज़ार तो करना ही होगा।
क्या रणबीर कपूर के ३४.७५ करोड़ को पछाड़ पाएंगे खान अभिनेता ?- पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Chitrangada Singh,
Jimmy Shergil,
Kabir Bedi,
Mahie Gill,
Nafisa Ali,
Sanjay Dutt,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ का पोस्टर
तिग्मांशु धुलिया की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ का
पोस्टर आज रिलीज़ हुआ।
पोस्टर में फिल्म के चारों मुख्य किरदार संजय दत्त, जिमी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह और माही गिल नज़र आ रहे हैं।
इन चार एक्टर्स के चरित्रों के अलावा फिल्म में सोहा अली खान, कबीर बेदी और नफीसा अली की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण हैं।
पिछली गैंगस्टर फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ से सोहा अली खान की रंजना की भूमिका ने प्रवेश किया था।
फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ अगले महीने की २७ तारीख़ को रिलीज़ हो रही है।
तमिल सरकार और एनजीके को बॉलीवुड के ठगों से चुनौती - पढ़ने के लिए क्लिक करें
पोस्टर में फिल्म के चारों मुख्य किरदार संजय दत्त, जिमी शेरगिल, चित्रांगदा सिंह और माही गिल नज़र आ रहे हैं।
इन चार एक्टर्स के चरित्रों के अलावा फिल्म में सोहा अली खान, कबीर बेदी और नफीसा अली की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण हैं।
पिछली गैंगस्टर फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ से सोहा अली खान की रंजना की भूमिका ने प्रवेश किया था।
फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर ३ अगले महीने की २७ तारीख़ को रिलीज़ हो रही है।
Labels:
Chitrangada Singh,
Jimmy Shergil,
Kabir Bedi,
Mahie Gill,
Nafisa Ali,
Poster,
Sanjay Dutt,
Soha Ali Khan
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)