Tuesday, 4 February 2025

#KhakeeTheBengalChapter में बंगाल के #Jeet और #ProsenjitChatterjee



फिल्मकार नीरज पांडेय, अब खाकी का अगला भाग लेकर आ रहे है। किन्तु, खाकी का दूसरा भाग पहले भाग की भांति बिहार केंद्रित नहीं होगा। खाकी २ बंगाल पर केंद्रित श्रृंखला होगी।


 

फिल्म निर्माताओं ने, खाकी द बंगाल चैप्टर में, कथानक के अनुरूप बांगला अभिनेताओं को महत्त्व दिया गया है। श्रृंखला की मुख्य भूमिका में बंगला फिल्म अभिनेता जीत और प्रोसेन चटर्जी अपनी अभिनय प्रतिभा से देश के दर्शकों को मोहित करने आ रहे है।

 

 

 

अनुमानों के अनुरूप खाकी के बंगाल अध्याय का प्रारम्भ गैंगों और पुलिस के मध्य युद्ध से होगा। इस पर नेटफ्लिक्स लिखता है- कोलकाता के सबसे खतरनाक गैंगस्टर्स का होगा सबसे शातिर पुलिस से सामना, खाकी द बंगाल चैप्टर में।

 

 

 

इस प्रकार की गैंगस्टर और पुलिस श्रृंखलाओं की परंपरा में, इस खाकी २ में भी हिंसा, भ्रष्टाचार और न्याय की सत्य के निकट काल्पनिक कथा होगी। इस श्रृंखला का प्रारम्भ कोलकाता के प्रसिद्द हावड़ा ब्रिज पर गोलीबारी से होगा। खाकी द बंगाल चैप्टर में जीत और प्रोसेनजीत चटर्जी का साथ देने के लिये बांगला और हिन्दी फिल्मों और श्रृंखलाओं के जाने पहचाने शास्वत चटर्जी, परमब्रत चटर्जी, ऋत्विक भौमिक, आदिल खान, चित्रांगदा सिंह, पूजा चोपड़ा, आकांक्षा सिंह, मिमोह चक्रवर्ती और श्रद्धा दास प्रमुख भूमिकाएं कर रहे है। इस सीरीज का निर्देशन देबातमा मंडल और तुषार कांति रे ने किया है।

 

 

 

खाकी सीरीज का प्रारम्भ बिहार अध्याय के साथ हुआ था। इस क्राइम थ्रिलर सीरीज की संकल्पना नीरज पांडेय ने की थी। सीरीज को उमाशंकर सिंह ने लिखा था। इस अध्याय में, भिन्न चरित्र अभिनेता करण टकर, अविनाश तिवारी और अभिमन्यु सिंह ने किये थे। इस पहले अध्याय को अच्छी सफलता मिली थी। आईएमडीबी पर इस सीरीज को 8.२ की रेटिंग दी गई थी।  

No comments: