भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label Neeraj Pandey. Show all posts
Showing posts with label Neeraj Pandey. Show all posts
Friday, 9 November 2018
सनी देओल की फिल्म भैयाजी सुपरहिट का एक्शन ट्रेलर
Labels:
Ameesha Patel,
Arshad Warsi,
Neeraj Pandey,
Pretty Zinta,
Sanjay Mishra,
Sunny Deol,
Zee Music Company,
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Friday, 5 October 2018
निर्माताओं के झमेले में भैयाजी सुपरहिट
भैयाजी सुपरहिट फिल्म झमेले में हैं।
यह फिल्म २०११ में बनना शुरू हुई थी। लम्बे समय तक निर्माण के भिन्न दौर में अटकी
रही। कभी प्रोडूसर बदले तो कभी पैसे की
कमी आड़े आई।
अब, जबकि, नीरज
पांडेय निर्देशित सनी देओल और प्रीटी ज़िंटा अभिनीत फिल्म भैयाजी सुपरहिट १९
अक्टूबर की रिलीज़ डेट पा चुकी है, एक
निर्माता फौज़िया अर्शी का कानूनी नोटिस
इसकी रिलीज़ को धराशाई कर सकता है।
फौज़िया
अर्शी का नोटिस फिल्म के हीरो सनी देओल, निर्माता
चिराग धालीवाल,
फिल्म के निर्देशक नीरज पांडेय और ज़ी म्यूजिक कंपनी के नाम है, जिसमे यह दावा किया गया है कि फिल्म भैयाजी सुपरहिट उन्होंने
२०११ में २४ करोड़ के बजट से शुरू की थी, जो २०१२ तक २६ करोड़ हो गया।
वह कहती हैं, "२०१२ में, जब
मेरा ५-६ करोड़ खर्च हो गया तो एक दिन नीरज पांडेय ने बताया कि फिल्म का बजट ४०
करोड़ हो जाएगा। इसी समय, नीरज और सनी देओल यह कहने लगे कि वह चिराग के साथ फिल्म करना
चाहते हैं। धालीवाल ने मुझे ४ करोड़ का एक
चेक भी दिया, जो
बाउंस हो गया। अब वह इस फिल्म को ब्याज सहित मेरे १० लाख रुपये दिए बिना रिलीज़
करने जा रहे हैं और फिल्म के प्रोडूसर के तौर पर मेरा नाम भी नहीं दे रहे।:
मगर धारीवाल के कैंप वाले इसे गलत बताते
हैं। उनका कहना है कि चिराग धारीवाल पहले
से ही फिल्म से जुड़े हुए थे। फौज़िया तो
ढाई करोड़ का चेक देकर बाद में फिल्म से जुड़ी। यह चेक भी बाउंस हो गया।
अब देखने
वाली बात होगी कि क्या फौज़िया की नोटिस के बाद फिल्म भैयाजी सुपरहिट की रिलीज़ में
किसी प्रकार की रुकावट पैदा होती है !
परदे पर एसिड अटैक की शिकार लक्ष्मी बनेंगी दीपिका पादुकोण - पढ़ने के लिए क्लिक करें
Labels:
Neeraj Pandey,
Pretty Zinta,
Sunny Deol,
खबर है
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 11 July 2018
क्या ! एक और 'चाणक्य' ?
रिलायंस
एंटरटेनमेंट, फ्राइडे फिल्मवर्क और प्लान सी स्टूडियो ने संयुक्त रूप से ऐलान किया है कि ३७१ ईसा पूर्व के
महान राजनीतिकार,
अर्थ
शास्त्री, दार्शनिक और चन्द्रगुप्त के सलाहकार
चाणक्य पर फिल्म बनाई जाएगी।
इस फिल्म का
निर्देशन नीरज पांडेय द्वारा किया जाएगा।
फिल्म में चाणक्य की भूमिका अजय देवगन करेंगे। अजय देवगन पहली बार कोई ऐतिहासिक भूमिका
करेंगे।
नीरज पांडेय ने अ वेडनेसडे और
एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के एक अलावा अक्षय कुमार के साथ स्पेशल २६ और बेबी
जैसी थ्रिलर फ़िल्में की हैं। उनकी हालिया
रिलीज़ फिल्म ऐयारी थी।
नीरज पांडेय के साथ
अजय देवगन पहली बार फिल्म कर रहे हैं।
कुछ
दिनों पहले, यशराज फिल्म्स द्वारा चाणक्य पर फिल्म
बनाने की अफवाह उड़ी थी। इस फिल्म में
अक्षय कुमार के चाणक्य का किरदार करने की अफवाह भी थी। फिल्म का निर्देशन डॉक्टर
चंद्रप्रकाश करने वाले थे ।
डॉक्टर चंद्रप्रकाश ने १९९१ में एक टीवी सीरियल चाणक्य
का निर्माण और निर्देशन किया था । इस सीरियल में वह खुद चाणक्य बने थे । यह शो
काफी सफल हुआ था ।
लेकिन,
अब ऐसा लगता
है कि चाणक्य पर यशराज फिल्म्स की फिल्म बनने नहीं जा रही। क्योंकि, चाणक्य पर फिल्म एक महंगा प्रोजेक्ट
है। एक ही चरित्र पर दो फ़िल्में घाटे का सौदा हो सकती है।
नीरज पांडेय ने चाणक्य पर स्क्रिप्ट कुछ समय पहले ही तैयार की
थी।
फिलहाल, चाणक्य की दूसरी महत्वपूर्ण स्टारकास्ट और रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं
किया गया है।
इरफ़ान खान और दुलकर सलमान की फिल्म कारवां का फ़साना - देखने के लिए क्लिक करें
Labels:
Ajay Devgan,
Neeraj Pandey,
अजय देवगन,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Thursday, 25 February 2016
अब नेवी ऑफिसर रुस्तम पावरी अक्षय कुमार
यह हैं नेवी ऑफिसर रुस्तम पावरी. निर्माता नीरज पाण्डेय की फिल्म 'रुस्तम' में यह भूमिका अभिनेता अक्षय कुमार कर रहे हैं. नीरज पाण्डेय और अक्षय कुमार की जोड़ी ने स्पेशल २६ और बेबी जैसी हिट फ़िल्में दी हैं . जैसी कि नीरज की फिल्मों की खासियत है, रुस्तम भी थ्रिलर फिल्म हैं. लेकिन, इसमे रोमांस का तड़का है. रुस्तम में अक्षय की रोमांटिक जोड़ीदार इलेअना डिक्रुज़ हैं. लेकिन, इस फिल्म को नीरज नहीं टीनू सुरेश देसाई निर्देशित कर रहे हैं. टीनू को '१९२०' सीरीज की तीसरी फिल्म को डायरेक्ट करने काजिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन, यह फिल्म नहीं बन सकी. इसी दौरान टीनू ने रुस्तम की पटकथा लिखी. टीनू के ज़ेहन में रुस्तम के लिए अक्षय कुमार फिट थे. नीरज पाण्डेय और अक्षय कुमार को फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी लगी. इस प्रकार से अक्षय कुमार ने नेवी ऑफिसर की वर्दी को पहन लिया. अक्षय कुमार को नए निर्देशक फलते हैं. उन्होंने विपुल अमृतलाल शाह की बतौर निर्देशक पहली फिल्म आँखें की थी. इसी साल नवोदित निर्देशक राजा कृष्णा मेनन के साथ उनकी फिल्म 'एयरलिफ्ट' १०० करोड़ क्लब में शामिल होने वाली इस साल की पहली हिंदी फिल्म बनी है. रुस्तम १२ अगस्त २०१६ को रिलीज़ होगी।
Labels:
Akshay Kumar,
Neeraj Pandey,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)