Showing posts with label Ameesha Patel. Show all posts
Showing posts with label Ameesha Patel. Show all posts

Friday, 24 October 2025

क्यों एक थी अमीषा पटेल !



केवल शीर्षक पढ़ कर, किसी अनहोनी की आशंका ठीक नहीं। बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल बिलकुल ठीक ठाक और तंदरुस्त है।  यद्यपि, उनका फिल्म जीवन ठीक ठाक नहीं चल रहा।  विगत दो वर्षों से उनकी कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं हो सकी है। इसके बाद भी कि उन्होंने २०२३ में ब्लॉकबस्टर फिल्म ग़दर २ दी थी। यही कारण है शीर्षक एक थी अमीषा पटेल लिखने का।  





अमीषा पटेल का फिल्म जीवन राकेश रोशन निर्देशित फिल्म कहो न प्यार है से।  इस फिल्म को राकेश रोशन अपने पुत्र हृथिक रोशन को फिल्मों में लांच करने की दृष्टि से बना रहे थे। फिल्म बड़ी हिट हुई। हृथिक रोशन और अमीषा पटेल जोड़ी चल निकली।  





अगले ही साल, अमीषा पटेल ने, सनी देओल के साथ आल टाइम ब्लॉक बस्टर फिल्म गदर एक प्रेम कथा दी।  यह, अमीषा पटेल की निरंतर दूसरी हिट फिल्म थी।  स्पष्ट रूप से, अमीषा पटेल बड़ी अभिनेत्री बननी की राह पर थी।






कहो न प्यार है और ग़दर के प्रेम कथा क्रमशः वर्ष २००० और २००१ प्रदर्शित हुई थी।  उनकी तीसरी बड़ी सफल फिल्म हमराज २००३ में प्रदर्शित हुई थी। यह एक प्रकार से उनकी सफलता की हैटट्रिक थी।  निश्चित रूप से ऎसी सफल फिल्मों वाली अभिनेत्री को शीर्ष पर ही होना चाहिए था। 





अमीषा पटेल ने, अपनी सफल फिल्मों को भुनाते हुए हृथिक रोशन, सलमान खान, अजय देवगन और आमिर खान के साथ फिल्मे भी स्वीकार कर ली। उनकी बॉबी देओल के साथ क्रांति, हृथिक रोशन के साथ आप मुझे अच्छे लगाने लगे, सलमान खान के साथ यह है जलवा और अजय देवगन के साथ परवाना और जमीर द फायर वीथिन जैसी फिल्मे प्रदर्शित हुई। 





निःसंदेह,  अमीषा पटेल ने बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं के साथ फ़िल्में अनुबंधित की थी। किन्तु, इसके साथ ही वह जिमी शेरगिल के साथ यह जिंदगी का सफर, आफताब शिवदासानी के साथ क्या यही प्यार है और सुनो ससुरजी, अर्जुन रामपाल के साथ वादा और एलान जैसी फ़िल्में भी अनुबंधित की।  





अमीषा पटेल के फिल्मों के सन्दर्भ में रोचक तथ्य यह था कि अमीषा पटेल ने सफल फिल्मों की तुलना में असफल फिल्मे अधिक दी।  उन्होंने जिमी शेरगिल, आफताब शिवदासानी, अर्जुन रामपाल आदि के साथ असफल फिल्मे दी ही, उनकी बड़े अभिनेताओं के साथ बड़ी फिल्मे भी कुछ ख़ास न कर पाई।  हृथिक रोशन और अजय देवगन के साथ उनकी फिल्मे तो बॉक्स ऑफिस पर पानी तक नहीं मांग सकी।





अमीषा पटेल ने अपने फिल्म जीवन के साफ अगम्भीरता से काम लिया।  वह विक्रम भट्ट की कठपुतली जैसी बन गई।  विक्रम भट्ट एक दिलफेंक निर्देशक थे। वह अपनी नायिका के साथ राजकपूर की शैली में रोमांस किया करते थे।   विक्रम भट्ट के चक्कर में फंस कर, अमीषा पटेल ने ऐसी ऐसी फिल्मे अनुबंधित कर ली, जो उनके फिल्म जीवन के लिए हानिकारक साबित हुई।  





कोई भी अभिनेत्री, यदि किसी अभिनेता के साथ बड़ी हिट फिल्मे देती है तो वह उस के साथ जोड़ी बनाना पसंद करती है। अमीषा पटेल की हृथिक रोशन के साथ दूसरी फिल्म आप मुझे अच्छे लगने लगे फ्लॉप हुई। किन्तु, सनी देओल के साथ उनकी दूसरी फिल्म तीसरी आँख पांच साल बाद ही प्रदर्शित हुई। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से ध्वस्त हुई।




उधर उनकी छोटे अभिनेताओं के साथ फ़िल्में भी फ्लॉप हो रही थी। आमिर खान के साथ मंगल पांडेय द राइजिंग के ध्वस्त होने का सबसे अधिक  नुकसान अमीषा पटेल को ही हुआ। क्योंकि, आमिर खान और रानी मुख़र्जी ने मंगल पांडेय के बाद बाद भी बड़ी सफल फ़िल्में दी। किन्तु, अमीषा पटेल के फिल्म जीवन का पतन होता चला गया।  





अमीषा पटेल के फिल्म जीवन पर बड़ा परिवर्तन आया फिल्म हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड के बाद।  इस फिल्म में, अमीषा पटेल ने मिनिषा लाम्बा, शबाना आज़मी, राइमा सेन, संध्या मृदुल और दिया मिर्ज़ा की सह नायिका की भूमिका की। रीमा कागटी की यह फिल्म सफल हुई।  किन्तु, यह सफलता नायिकाओं के अतिरिक्त अभय देओल, बोमन ईरानी, केके मेनन और विक्रम चटवाल में भी बँट गई।




 

अमीषा पटेल ने, २००७ में हनीमून ट्रेवल्स के अतिरिक्त हे बेबी और भूल भुलैया जैसी हिट फिल्मे की थी।  किन्तु, इसके बाद वह अगले चार साल में केवल एक फिल्म  मैजिक में दिखाई दी। पर इस फिल्म के नायक नायिका सैफ अली खान और रानी मुख़र्जी थे। अमीषा पटेल तो लज़ी लम्हे जैसे कामुक गीत में अपनी विटामिन दिखा रही थी, स्विमिंग पूल में आग लगा रही थी। 




थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक के बाद, १५ सालों में, अमीषा पटेल ने मात्र चार हिंदी फिल्मे ही की। इनमे से अधिकतर फ़िल्में संजय दत्त के साथ चतुर सिंह टू स्टार, नील नितिन मुकेश के साथ शार्ट कट रोमियो और सनी देओल के साथ भैयाजी सुपरहिट बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई। 





अमीषा पटेल को, जिस्म में बिपाशा बासु, चमेली में करीना कपूर, तेरे नाम में भूमिका चावला वाली भूमिकाओं के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। किन्तु, इन फिल्मों को या तो अमीषा ने अस्वीकार किए या उन्हें निकाल दिया गया।  





बॉलीवुड की चार बड़ी हिट फिल्मों की नायिका होने और बॉलीवुड के बड़े अभिनेताओं के साथ फिल्मे करने के बावजूद एक थी बन जाने वाली अभिनेत्री केवल अमीषा पटेल ही हो सकती है।  इसीलिए शीर्षक एक थी अमीषा पटेल दिया गया है। 

Friday, 31 January 2020

Ameesha Patel की वापसी का जलवा !


अमीषा पटेल की हिंदी फिल्मों में वापसी की खबर है? फिल्म कहो न प्यार है से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली अमीषा पटेल के खाते में ग़दर एक प्रेम कथा, हमराज़, यह है जलवा, रेस २, आदि बड़ी फ़िल्में दर्ज हैं। लेकिन, अमीषा पटेल का हिंदी फिल्म करियर हिट फिल्मों के बावजूद बहुत लम्बा नहीं टिक सका।

भैयाजी सुपरहिट के बाद
अमीषा पटेल की पिछली रिलीज़ फिल्म भैयाजी सुपरहिट (२०१८) थी। यह फिल्म २०११ में शुरू हुई थी और इसे बनते-रुकते बनने और रिलीज़ होने तक ८ साल बीत गए। सनी देओल और प्रीटी जिंटा के साथ यह एक्शन कॉमेडी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी। अब दो साल बाद, अमीषा पटेल की इस फिल्म की चर्चा है।

बोल्ड और ग्रे लैला
अमीषा पटेल की वापसी फिल्म का टाइटल तौबा तेरा जलवा है। नरेश बंसल और मदनलाल खुराना की यह फिल्म एक्शन रोमांस फिल्म है। इस फिल्म में अमीषा पटेल मॉडर्न लैला यानि पाश्चात्य सभ्यता में रंगी हुई, बोल्ड और ग्रे शेड लिए भूमिका कर रही हैं। आकाशादित्य लाम्बा के निर्देशन में फिल्म तौबा तेरा जलवा का पहला शिड्यूल पूरा भी हो चुका है। इस फिल्म में अमीषा पटेल के नायक की भूमिका जतिन खुराना कर रहे हैं।

सिर्फ ५० लाख की ओपनिंग !
रेस २, अमीषा पटेल की आखिरी ऐसी फिल्म थी, जो बड़े पैमाने पर रिलीज़ हुई। उनकी २०१३ में ही  रिलीज़ फिल्म शॉर्टकट रोमियो की रिलीज़ काफी खराब हुई थी। नील नितिन मुकेश के साथ अमीषा की १५ करोड़ मे बनी इस फिल्म को ५० लाख की ओपनिंग मिली तथा कुल २.२५ करोड़ का कारोबार करने के बाद, फिल्म एक हफ्ते में उतार दी गई।

क्या सचमुच होगी वापसी ?
कभी बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली अमीषा पटेल का फिल्म करियर इस समय डांवाडोल है।  भैयाजी सुपरहिट के रिलीज़ होने के दौरान अमीषा पटेल की दो फिल्मों ब्लैक मैजिक और द ग्रेट इंडिया कैसिनो का ऐलान हुआ। कुछ शूटिंग भी हुई। मगर, यह फ़िल्में कभी भी पूरी नहीं हो सकी, रिलीज़ होने की बात दो दूर की कौड़ी है। ऐसे में सवाल पूछा जाना स्वभाविक है कि क्या अमीषा पटेल की वापसी होने जा रही है ?

Friday, 9 November 2018

सनी देओल की फिल्म भैयाजी सुपरहिट का एक्शन ट्रेलर

Friday, 21 September 2018

कॉमेडी में फिट, भैयाजी सुपरहिट : टीज़र जारी

Tuesday, 10 July 2018

जारी हुआ भैयाजी सुपरहिट का पोस्टर

Thursday, 12 April 2018

१४ सितम्बर को रिलीज़ होगी सनी देओल की भैयाजी सुपरहिट

सनी देओल के प्रशंसकों के लिए खुश खबर है।
सनी देओल की लम्बे समय से रिलीज़ की तारीख़ का इंतज़ार कर रही फिल्म भैयाजी सुपरहिट को रिलीज़ की तारीख़ मिल गई है। नीरज पाण्डेय के निर्देशन में बनी यह फिल्म १४ सितम्बर को रिलीज़ होगी।
इस फिल्म में सनी देओल की दोहरी भूमिका है। अपने ३५ साल लम्बे फिल्म करियर में सनी देओल पहली बार दोहरी भूमिका कर रहे हैं। हास्य से भरपूर इस फिल्म में सनी देओल, उत्तर प्रदेश के अंडरवर्ल्ड डॉन बने हैं, जो बॉलीवुड फिल्म एक्टर बनना चाहता है।
इस फिल्म में सनी देओल के साथ प्रिटी जिंटा, अमीषा पटेल, अरशद वारसी, श्रेयस तलपडे, संजय मिश्र, ब्रिजेन्द्र काला, जयदीप अहलावत, पंकज त्रिपाठी और मुकुल देव जैसी सशक्त स्टारकास्ट है।
सनी देओल और प्रिटी जिंटा ने दिल्लगी, फ़र्ज़, ये रास्ते हैं प्यार के, द हीरो लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई और हीरोज जैसी फ़िल्में की हैं। भैयाजी सुपरहिट इस जोड़ी की छठी फिल्म है। फिल्म में प्रिटी जिंटा सनी देओल की पत्नी की भूमिका कर रही हैं।
जहाँ तक अमीषा पटेल के साथ फ़िल्में करने का सवाल है, सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा अमीषा पटेल के साथ ही थी। इसके बावजूद, सनी देओल ने अमीषा पटेल के साथ सिर्फ एक अन्य फिल्म तीसरी आँख ही की है।
श्रेयस तलपडे और सनी देओल की कॉमेडी फिल्म पोस्टर बॉयज पिछले साल रिलीज़ हुई थी। 
नीरज पाठक और सनी देओल की निर्देशक-एक्टर जोड़ी राईट या रॉंग के बाद फिर बन रही है।
यह फिल्म ३५०० प्रिंट्स में रिलीज़ की जायेगी।  


महाराष्ट्र दिनमान पुरस्कार  - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 19 February 2018

अपने हॉट और बोल्ड लुक फोटोज से ट्रोल होती अमीषा पटेल

अमीषा पटेल ने, २००० मेंनिर्देशक राकेश रोशन के बेटे हृथिक रोशन के साथ, फिल्म कहो न प्यार है से डेब्यू किया था।  फिल्म बड़ी हिट साबित हुई।  इस फिल्म के बाद भी, अमीषा पटेल ने, ग़दर- एक प्रेम कथा और हमराज़ जैसी दो बड़ी हिट फ़िल्में दी।  लेकिन, आज अमीषा पटेल कहाँ हैं ? बददिमागी और विक्रम भट्ट के साथ गंभीरता से रोमांस करने के फेर में अमीषा पटेल ने अपने करियर पर पानी फेर दिया।  वह गलत फिल्मों का चुनाव करती गई और फिल्मे फ्लॉप होती गई।  रही सही कसर थोडा प्यार थोडा मैजिक और रेस २ जैसी फिल्मों की उत्तेजक भूमिकाओं ने कर दी।  रेस २ (२०१३) उनकी आखिरी फिल्म थी, जिसके बाद उन्हें किसी हिंदी फिल्म में नहीं देखा गया।  उन्हें एक तेलुगु एक्शन फिल्म में कैबरे डांसर के रूप में अश्लील अंग सञ्चालन वाला आइटम करते देखा गया।  इस आइटम सांग को देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।  



अमीषा पटेल कितनी निराश हो चली हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह  अपने सोशल एकाउंट्स में आये दिन कामुकता की हद तक मुद्राओं वाले या टू पीस बिकिनी में फोटोज डालती रहती हैं।  फोर्टी २ की अमीषा पटेल का यह शगल सोशल साइट्स पर ट्रोल होता है।  पर अमीषा को इससे फर्क नहीं पड़ता।  वह ऎसी फोटोज डालती रहती हैं।  ऊपर देखिये ऎसी ही कुछ फोटोज। 



Friday, 9 June 2017

'मुन्ना माइकल' में अमीषा पटेल का सरप्राइज कैमिया

जय हेमंत श्रॉफ उर्फ़ टाइगर श्रॉफ के फिल्म करियर की चौथी फिल्म मुन्ना माइकल २१ जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है।  जैसे जैसे रिलीज़ की तारीख नज़दीक आ रही है, फिल्म के सरप्राइज पैकेज खुलते चले जा रहे हैं।  फिल्म की डेब्यूटांट नायिका निधि अग्रवाल अपनी मैंगलोरियन ब्यूटी ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह बॉलीवुड में सफलता पाना चाहती हैं।  फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी भी हैं।  वह एक गैंगस्टर किरदार कर रहे हैं।  लेकिन, यह गैंगस्टर मुन्ना माइकल यानि टाइगर श्रॉफ के करैक्टर की तरह डांसर बनना चाहता है।  इसलिए वह टाइगर से डांस सिखाने को कहता है।  फिल्म में बॉलीवुड के तीन पॉपुलर चेहरे चित्रांगदा सिंह, अमीषा पटेल और फराह खान भी छोटी भूमिकाओं में हैं।  चित्रांगदा सिंह और फराह खान डांस रियलिटी शो की जज हैं, जिसमे निधि अग्रवाल का किरदार हिस्सा लेने आता है।  लेकिन, चकित करेंगी अमीषा पटेल।  सूत्र बताते हैं कि फिल्म में अमीषा पटेल का कैमिया किरदार है।  लेकिन, उनका किरदार दर्शकों को चौंका देगा।  सत्रह साल पहले बॉलीवुड फिल्म डेब्यू करने वाली अमीषा पटेल पिछले चार सालों से नदारद हैं।  २०१३ में उनकी दो फ़िल्में शॉर्टकट रोमियो और रेस २ रिलीज़ हुई थी।  इसके बाद उनकी दो फिल्मों देसी मैजिक (दोहरी भूमिका) और भैयाजी सुपरहिट केवल ऐलान तक ही सीमित रही।  भैयाजी सुपरहिट में तो उनके नायक सनी देओल हैं, जिनके साथ अमीषा पटेल ने ग़दर एक प्रेमकथा से डेब्यू किया था।  ऐसे में अमीषा पटेल की मुन्ना माइकल की चौंका देनी वाली भूमिका दर्शकों की लिए उत्सुकता पैदा करने वाली खबर है।  लेकिन, क्या इस चौंकाऊ भूमिका से उनका फिल्म करियर कुछ दिशा लगा ?