निर्देशक
दिनेश यादव की नई फिल्म वाह ज़िन्दगी, प्रधान मंत्री के मेक इन इंडिया मूवमेंट के
समर्थन में है।
इस फिल्म से पहले वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा भी
मेक इन इंडिया के समर्थन में थी।
वाह ज़िंदगी की स्टारकास्ट, सुई धागा जितनी बड़ी नहीं,
लेकिन यह सशक्त एक्टरों से भरपूर है।
फिल्म का कथानक, भारत में तैयार उत्पादों को
किस प्रकार से चीनी उत्पादों से चुनौती का सामना करना पड़ता है, इसका खुलासा पुणे फिल्म संसथान
के पूर्व छात्र दिनेश एस यादव ने अपनी लिखी कहानी मे किया है।
यह फिल्म एक प्रेम
कहानी के इर्दगिर्द बुनी गई है।
फिल्म में संजय मिश्र, विजय राज़, प्लाबिता
बोरठाकुर, नवीन कस्तूरिया और मनोज जोशी जैसे सशक्त एक्टर अभिनय कर रहे हैं।
पिछले दिनों, इस फिल्म का पोस्टर जारी किया गया। .इस
फिल्म के सन्देश को फिल्म वाह ज़िन्दगी के पोस्टर मे पढ़ा जा सकता है। पोस्टर कहता
है, “ना जीतनो ज़रूरी है, न हारनो ज़रूरी, ज़िन्दगी एक खेल है, खेलनो ज़रूरी है।”
इस
फिल्म से निर्माता अशोक चौधरी यह बताना चाहते हैं कि जीतना और हारना, स्वार्थ और
बलिदान एक ही सिक्के दे दो पहलू हैं।
वाह ज़िन्दगी, इस साल मार्च में रिलीज़ हो सकती
है।
दक्षिण की सुंदरियाँ टीएसआर टीवी ९ अवार्ड्स में - क्लिक करें