Wednesday 11 July 2018

क्या ! एक और 'चाणक्य' ?

रिलायंस एंटरटेनमेंट, फ्राइडे फिल्मवर्क और प्लान सी स्टूडियो ने संयुक्त रूप से ऐलान किया है कि ३७१ ईसा पूर्व के महान राजनीतिकार, अर्थ शास्त्री, दार्शनिक और चन्द्रगुप्त के सलाहकार चाणक्य पर फिल्म बनाई जाएगी।

इस फिल्म का निर्देशन नीरज पांडेय द्वारा किया जाएगा।

फिल्म में चाणक्य की भूमिका अजय देवगन करेंगे। अजय देवगन पहली बार कोई ऐतिहासिक भूमिका करेंगे।

नीरज पांडेय ने अ वेडनेसडे और एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी के एक अलावा अक्षय कुमार के साथ स्पेशल २६ और बेबी जैसी थ्रिलर फ़िल्में की हैं। उनकी हालिया रिलीज़ फिल्म ऐयारी थी।

नीरज पांडेय के साथ अजय देवगन पहली बार फिल्म कर रहे हैं।

कुछ दिनों पहले, यशराज फिल्म्स द्वारा चाणक्य पर फिल्म बनाने की अफवाह उड़ी थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के चाणक्य का किरदार करने की अफवाह भी थी। फिल्म का निर्देशन डॉक्टर चंद्रप्रकाश करने वाले थे ।

डॉक्टर चंद्रप्रकाश ने १९९१ में एक टीवी सीरियल चाणक्य का निर्माण और निर्देशन किया था । इस सीरियल में वह खुद चाणक्य बने थे । यह शो काफी सफल हुआ था ।

लेकिन, अब ऐसा लगता है कि चाणक्य पर यशराज फिल्म्स की फिल्म बनने नहीं जा रही। क्योंकिचाणक्य पर फिल्म एक महंगा प्रोजेक्ट है। एक ही चरित्र पर दो फ़िल्में घाटे का सौदा हो सकती है। 

नीरज पांडेय ने चाणक्य पर स्क्रिप्ट कुछ समय पहले ही तैयार की थी।

फिलहाल, चाणक्य की दूसरी महत्वपूर्ण स्टारकास्ट और रिलीज़ डेट का ऐलान नहीं किया गया है।  

इरफ़ान खान और दुलकर सलमान की फिल्म कारवां का फ़साना - देखने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment