Wednesday 11 July 2018

२९ नवम्बर को रिलीज़ होगी २.०

पिछले एक दो सालों से लगातार सुर्ख़ियों में रहीरजनीकांत की साइंस फिक्शन फिल्म २.० की रिलीज़ का ऐलान कर दिया गया है। अब यह फिल्म इसी साल २९ नवंबर २०१८ को रिलीज़ होगी। 

इस बारे में ऐलान फिल्म के डायरेक्टर शंकर और निर्माता लइका प्रोडक्शंस ने किया।

यह बताया गया कि वीएफएक्स कंपनी  ने फिल्म के प्रिंट की समय पर करने का वायदा कर लिया है।  इसलिए, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान किया जा रहा है।  इस फिल्म की रिलीज़ की तारीखें  स्पेशल इफेक्ट्स की तैयारियों के कारण कई बार बदली जा चुकी है।

यह फिल्म, २०१० में रिलीज़ फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म है।  इस फिल्म में ५०० करोड़ खर्च किये जा चुके हैं।

फिल्म २.० में रजनीकांत एक बार फिर विज्ञानी डॉक्टर वशीकरण और रोबोट चिट्टी की भूमिका करेंगे।

पहली फिल्म रोबोट में रजनीकांत की नायिका ऐश्वर्या राय बच्चन थी। इस फिल्म में नायिका की भूमिका में एमी जैक्सन हैं।

रोबोट में खलनायक की भूमिका में डैनी डैंग्जोप्पा थे। मगर, २.० में इस विलेन डॉक्टर रिचर्ड का आकार काफी अलग है। यह अब खतरनाक दैत्य जैसा हो गया है। इसलिए, इस भूमिका के लिए बॉलीवुड एक्टर अक्षय  कुमार को लिया गया है।

अक्षय कुमार पहली बार किसी दक्षिण की फिल्म में अभिनय कर रहे हैं।

इस फिल्म में संगीत एआर रहमान ने दिया है।

फिल्म के हिंदी संवाद अब्बास टायरवाला ने लिखे हैं। 

यहाँ बताते चलें कि २.० की रिलीज़ के दूसरे दिन यानि ३० नवंबर को निर्देशक अभिषेक कपूर की रोमांस फिल्म केदारनाथ रिलीज़ हो रही है।

केदारनाथ से सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का फिल्म डेब्यू हो रहा है।  इस फिल्म में सारा के नायक सुशांत सिंह राजपूत हैं।

जहाँ तक दूसरे दिन के इस टकराव का सवाल है, शुरुआत में रजनीकांत की फिल्म २.० ही केदारनाथ पर भारी पड़ने जा रही है।  

क्या ! एक और 'चाणक्य' ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment