Wednesday 11 July 2018

क्या राजनीतिक रूप से विवादित होगी विजय की 'सरकार' ?


शुरूआती दौर में, अपने पिता एस ए चंद्रशेखर की तमिल फिल्मों से शोहरत पाने वाले जोसफ विजय या विजय की नई फिल्म सरकार दिलचस्प फिल्म लगती है।

जबइस फिल्म का पोस्टर जारी किया था तो उसमे नज़र आ रहे विजय एक एग्जीक्यूटिव जैसे लग रहे थे।

उसी समय से उनकी भूमिका को लेकर अनुमान लगाए जा रहे थे।

लेकिन, अब बताया जा रहा है कि सरकार में विजय की भूमिका गूगल के सुन्दर पिचाई से प्रेरित है। 
फिल्म में दिखाया गया है कि सुन्दर भारत वापस आता है और तमिलनाडु की राजनीती में प्रवेश करता है।

सूत्र बताते हैं कि फिल्म सरकार में तमिलनाडु की कई समस्याओं को उभारा जा रहा है।

विजय की फिल्मों में राजनीतिक टोन नज़र आती है। उनकी पिछले साल रिलीज़ तमिल फिल्म मेर्सल में तमिल राजनीती के अलावा राष्ट्रीय राजनीती पर भी टिपण्णी की गई थी।

विजय के किरदार ने फिल्म में  नोटबंदी और जीएसटी को लेकर काफी बड़ा लेक्चर झाड़ा था। इसको लेकर विजय की कड़ी आलोचना हुई थी।

भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई ने मेर्सल से नोटबंदी और जीएसटी को लेकर की गई  टिप्पणियों को निकालने की मांग की गई थी।

फिल्म के निर्माता या सेंसर बोर्ड  ने बीजेपी की इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया। नतीजे के तौर पर मेर्सल को बड़ी सफलता मिली थी।

अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। तमिल फिल्म इंडस्ट्री में राजनीतिक हलचल गहरा गई है।

हो सकता है कि किसी-इसी पार्टी को मज़बूती देने के लिए विजय की सरकार में भी कुछ विवादित राजनीतिक छींटाकसी हो।  


२९ नवम्बर को रिलीज़ होगी २.० - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

No comments:

Post a Comment