अनुराग कश्यप निर्देशित, निर्माता
आनंद एल राज की फिल्म मनमर्ज़ियाँ की रिलीज़ की तारीख़ तय कर दी गई है। आगामी १४ सितम्बर को तापसी पन्नू,
विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन की रोमांटिक ड्रामा फिल्म मनमर्ज़ियाँ
प्रदर्शित हो रही है।
हालाँकि,
इस फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ तय कर दी गई है, लेकिन फिल्म
के प्रति दर्शकों में अपेक्षित उत्साह नज़र नहीं आता। क्यों ?
विक्की कौशल और तापसी पन्नू को तो
हिंदी फिल्म आये दिन किसी न किसी फिल्म में देखते रहते हैं।
तापसी पन्नू की इस साल दो फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं। दिल जंगली
के अलावा, अभी हाल ही में फिल्म सूरमा रिलीज़ हुई
है। अभी, उनकी इस साल
ही तीन फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं।
विक्की कौशल को तो इस साल चार फिल्मों लव पर स्क्वायर फिट, राज़ी, लस्ट
स्टोरीज और संजू में देखा जा चुका हैं। उनकी वॉर फिल्म उरी इस साल रिलीज़ होनी है।
रामगोपाल वर्मा की तरह अनुराग कश्यप ने भी अपनी फिल्म फैक्ट्री खोल रखी
है। उनकी मुक्केबाज़ और लस्ट स्टोरीज जैसी फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी हैं।
उनकी फिल्मों का लगभग एक सा फॉर्मेट होता है। पृष्ठभूमि में अपराध होता है। प्यार नहीं कामुकता होती है।
"मनमर्ज़ियाँ में सिर्फ अभिषेक बच्चन ही ऐसे
चेहरे हैं, जिनकी पिछले
दो सालों से कोई भी फिल्म रिलीज़ नहीं हुई है। उन्हें पिछली बार, हाउसफुल ३ (२०१६) में देखा गया था। उनकी इस बेरोजगारी पर चुटकुले भी छोड़े जाते
हैं। इसलिए, कम से कम,
अभिषेक बच्चन के प्रशंसकों को तो उनकी फिल्म का इंतज़ार है ही। वह फिल्म में पहली बार एक सिख किरदार कर रहे हैं। इसलिए, मनमर्ज़ियाँ
को अभिषेक बच्चन के दर्शक ज़रूर देखना चाहेंगे।"
निर्माता आनंद एल राज की फिल्म मनमर्ज़ियाँ ने लम्बा सफर तय कर लिया है। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर के साथ शुरू
मनमर्ज़ियाँ तापसी पन्नू, विक्की कौशल
और अभिषेक बच्चन तक आ पहुंची है। निर्देशक
की कमान समीर शर्मा से अश्विनी अय्यर तिवारी और अब अनुराग कश्यप ने सम्हाल ली है।
अनुराग कश्यप ने इस फिल्म में ज़रूरी संशोधन किये हैं।
क्या भारत में आयेंगी कैटरीना कैफ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment