Sunday, 22 July 2018

रिलीज़ हुए एक्वामैन, शज़ैम, गॉडज़िला: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स और फैंटास्टिक बीस्ट्स २ के ट्रेलर

आज (२१ जून को) हॉलीवुड की चार फिल्मो के ट्रेलर रिलीज़ किये गए। इनमे गॉडज़िला: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स का दुनिया के दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था।  इस फिल्म के अलावा, एक्वामैनशज़ैम और फैंटास्टिक बीस्ट्स २ के ट्रेलर भी रिलीज़ किये गए।  इन ट्रेलरों को देखने की सोशल साइट्स पर दर्शकों की होड लग गई।  कुछ ही घंटों में इन सभी ट्रेलर्स ने दहाई लाख की संख्या पर कर ली थी।  एक्वामैन को सबसे ज़्यादा ७५ लाख दर्शकों ने देख लिया था।  गॉडजिला किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स को ४२ लाख से ज़्यादा दर्शक देख चुके थे।  शज़ाम को ५० लाख दर्शकों ने देख लिया था।  फैंटास्टिक बीस्ट्स २ को सिर्फ ११ लाख से थोड़ा ज़्यादा दर्शक ही मिले। 

फैंटास्टिक बीस्ट्स २- हैरी पॉटर फिल्म सीरीज से शुरू हेडे फिल्म्स और वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की विज़र्डिंग वर्ल्ड फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म फैंटास्टिक बीस्ट्स २, फैंटास्टिक बीस्ट्स एंड वेयर टू फाइंड देम (२०१६) की सीक्वल फिल्म है।  निर्देशक डेविड याट्स की इस फिल्म की कहानी पहली फिल्म में दुष्ट जादूगर गेलर्ट ग्रिंडेलवाल्ड की मकुसा (मैजिकल कांग्रेस ऑफ़ द यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका) द्वारा नेवट स्कामैंडर की मदद से गिरफ्तारी के ठीक बाद से ही शुरू होती है।  लेकिन, ग्रिंडेलवाल्ड भाग निकलता है और जादूगरों और चुड़ैलों को जादू न जानने वाले लोगों पर राज करने के लिए तैयार करने लगता है।  ग्रिंडेलवाल्ड की योजना को विफल करने के लिए अल्बस डंबलडोर अपने एक पूर्व छात्र नेवट स्कामैंडर की मदद लेता है।  इस फिल्म में जॉनी डेप ने गेलर्ट ग्रिंडेलवाल्ड की भूमिका की है।  उनके अलावा एडी रेडमायन, कैथरीन वाटरस्टोन, डान फॉगलर, एलिसन सुडोल, एज्रा मिलर, जोए कार्विटज़, कैलम टर्नर, क्लॉडिआ किम, कारमेन एजोगो और जुड लॉ भी अहम् भूमिका में हैं।  इस फिल्म को जेके रोलिंग ने लिखा है।  फिल्म १६ नवंबर २०१८ को रिलीज़ होगी। 


एक्वामैन - निर्देशक जेम्स वान की फिल्म एक्वामैन, डीसी कॉमिक्स के इसी नाम के सुपरहीरो पर केंद्रित फिल्म है।  फिल्म की कहानी जस्टिस लीग की घटनाओं के बाद की है।  एक्वामैन/आर्थर करी आधा अटलांटिक है और आधा मानव है।  जस्टिस लीग की घटना के बाद समुद्र के अंदर के अटलांटिस राज्य की गद्दी पर अनिच्छा से बैठे आर्थर करी को अब सतह पर रहने वाले लोगों से भिड़ना है, जो उसके राज्य और उसके लोगों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।  अटलांटिस राज्य की जनता अपने राजा के साथ है।  इस फिल्म में, आर्थर करी उर्फ़ एक्वामैन की भूमिका जैसन मोमोआ ने की है।  अटलांटीन जनजाति के राजा सेबेल की योद्धा बेटी मेरा की भूमिका एम्बर हर्ड ने की है।  अन्य भूमिकाओं में विलेम डाफो (नूइडिस वुल्को), पैट्रिक विल्सन (ऑर्म, एक्वामैन का सौतेला भाई), डॉल्फ लुंडग्रेन (किंग नेरूस), याह्या अब्दुल-मतीन द्वितीय (डेविड केन/ब्लैक मनता) है।  निकोल किडमैन की क्वीन अटलांना की भूमिका भी काफी ख़ास है।  फिल्म को डेविड लेस्ली जॉनसन-मैकगोल्ड्रिक और विल बेल ने लिखा है।  वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स और डीसी एंटरटेनमेंट की यह फिल्म २१ दिसंबर २०१८ को रिलीज़ हो रही है।  

शज़ैम - निर्देशक डेविड ऍफ़ सैंडबर्ग की फिल्म शज़ैम इसी नाम के डीसी कॉमिक्स के चरित्र पर है।१४ साल का बिली बाटसन खुद को एक नए पालक-परिवार में पाता है। एक दिन, उस मुसीबतज़दा बच्चे की मुलाकात एक प्राचीन जादूगर से हो जाती है।  वह उसे एक प्राचीन ईश्वर के सामान सुपरहीरो में बदल देता है, जिसके मुंह से शज़ैम शब्द निकल रहे हैं।  अब बिली और उसके पालक भाई फ्रेडी को यह सीखना है कि वह इस शक्ति का उपयोग दुष्ट चरित्र डॉक्टर थैडियस सिवाना को रोकने के लिए  कैसे करें। शज़ैम को हेनरी गेडें ने लिखा है।  डीसी फिल्म्स, न्यू लाइन सिनेमा, द सफ्रान कंपनी और मैड घोस्ट प्रोडक्शंस की इस फिल्म का पूरी दुनिया में वितरण वार्नर ब्रदर्स द्वारा ही किया जा रहा है।  यह फिल्म ५ अप्रैल २०१९ को रिलीज़ होगी। 


गॉडज़िला: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स - लीजेंडरी पिक्चरस, वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स और तोहो (जापान) के द्वारा निर्मित और दुनिया में वितरित गॉडज़िला: किंग ऑफ़ द मॉन्स्टर्स क्रिप्टो-जूलॉजिकल एजेंसी मोनार्क और इसके सदस्यों की जांबाज़ी की कहानी है। इन्हे, राक्षसाकार दैत्यों गॉडज़िला के साथ उससे भिड़ंत कर चुके मोथरा, रोडान और गॉडज़िला जानी दुश्मन तीन सिरों वाले किंग घिडोरा का भी सामना करना है।  यह अति प्राचीन राक्षस जातियां मिथ से बाहर आ चुकी है और अपनी सत्ता के लिए संघर्षरत है।  ऐसे में मानव जीवन खतरे में पड़ चुका है।  फिल्म में काइल शैंडलर, वेरा फार्मिगा, मिली बॉबी ब्राउन, ब्रेडले व्हिटफ़ोर्ड, सैली हॉकिंस, चार्ल्स डांस, थॉमस मिडलेडिच, ओशीआ जैक्सन जूनियर, केन वतानबे और झांग जीयी की भूमिकाये अहम् हैं।  इस फिल्म के लेखक निर्देशक माइकल डफरटी हैं।  इस फिल्म की पटकथा  डफरटी के साथ जच शील्ड्स और मैक्स बोरेंस्टीन ने लिखी है।  यह फिल्म ३१ मई २०१९ को रिलीज़ होगी। 


फैंटास्टिक बीस्ट्स २ ट्रेलर - देखने के लिए क्लिक करें 

No comments: