Monday, 23 July 2018

हिमाचल वाले घर में यमी का ग्रीनहाउस प्लान

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम ने हाल ही में श्री नारायण सिंह की सोशल ड्रामा फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के लिए शाहिद कपूर और श्रद्धा के साथ शूटिंग पूरी की है।

अब प्रकृति की सेवा के लिए तैयार हो चुकी हैं।

यामी बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पर्वतीय राज्य से हैं, जो सुन्दर जंगलों, बर्फ से ढके पहाड़ों, फूलों की घाटियों और पानी की प्राचीन नदियों के लिए जाना जाता है। यह स्थान यामी के लिए इतना महत्वपूर्ण है कि जब भी वे शूटिंग नहीं कर रही होतीं, यहीं लौट आती हैं।

मगर, दूसरे राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश में भी कीटनाशकों और रसायनों से पैदा सब्जियां बहुतायत में हो रही हैं।

यामी हमेशा अपने भोजन और सौंदर्य नियमों के ऑर्गेनिक तरीकों के चयन के बारे में मुखर रहीं हैं, और अब इसे स्वयं पूरी तरह से अपनाने के लिए हिमाचल के अपने घर में ग्रीनहाउस स्थापित करने की योजना बना रहीं हैं।

यामी का लक्ष्य अपनी पसंद के फल, सब्जियों और फूलों का एक जैविक उद्यान बनाना है। इसके अलावा इस क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लक्ष्य से वह बगीचे के चारों ओर पेड़ भी लगाएंगी।

इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़कर वह पड़ोस के अन्य लोगों से भी अपने घरों में कुछ पेड़ लगाने का अनुरोध करने का लक्ष्य रखती हैं।

आर्गेनिक लाइफ को लेकर यामी का रुख बेहद प्रशंसनीय है, हम उम्मीद करते हैं कि उनका ग्रीनहाउस इतना बढ़े कि जब भी वे छुट्टी पर घर जाएं तो उन्हें अपने इस बगीचे से स्वादिष्ट रासायनिक मुक्त भोजन प्राप्त हो।


पूछने पर यामी ने कहा, "हिमाचल के विलासपुर में मेरे घर पर पहले से ही प्लांटेशन का कार्य होता है। वास्तव में मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूँ कि यह कार्य कभी बंद नहीं हो। मैं इसे आर्गेनिक फार्म में बदलना चाहती हूँ।"



अल्ताफ सय्यद और शिवांगी भयाना का रे प्रिया - देखने के लिए क्लिक करें 

No comments: