बीच शहर में एक नंगा आदमी भाग रहा है।
ज़्यादातर लोग भौंचक से उसे देख रहे हैं।
कौन है वह ?
क्यों भाग रहा है वह ?
उसे पकड़ लिया जाता है। कोर्ट में मुक़दमा चलता है।
उस नंगे व्यक्ति के बचाव में धार्मिक उदाहरण दिए जाते हैं। ... यह सब इस शुक्रवार (२७ जुलाई को) रिलीज़ होने जा रही फिल्म मृदंग के कथानक का हिस्सा है।
लम्बे समय से बन रही इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक रितेश एस कुमार में मनोज कुमार राव, रोज लस्कर, आदित्य सिंह, मज़हर खान, आदित्य गुप्ता, आदि ने अभिनय किया है।
फिल्म मृदंग की शूटिंग मुंबई, पुणे और पटना में हुई है।
रितेश चार लघु फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। मृदंग उनकी पहली पूरी लम्बाई की फिल्म है।
फिल्म की नायिका रोज लस्कर की यह पहली फिल्म है।
लेकिन, मनोज इस फिल्म से पहले रितेश की शार्ट फ़िल्में कर चुके हैं।
बाकी के चेहरे भी पहचान में नहीं आते।
फिल्म का ट्रेलर इसके मामूली प्रोडक्शन वैल्यू की तरफ भी इशारा करता है।
ऐसे में खुद अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाएगी !
देश के ५० शहरों में हैप्पी फिर भाग जाएगी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
ज़्यादातर लोग भौंचक से उसे देख रहे हैं।
कौन है वह ?
क्यों भाग रहा है वह ?
उसे पकड़ लिया जाता है। कोर्ट में मुक़दमा चलता है।
उस नंगे व्यक्ति के बचाव में धार्मिक उदाहरण दिए जाते हैं। ... यह सब इस शुक्रवार (२७ जुलाई को) रिलीज़ होने जा रही फिल्म मृदंग के कथानक का हिस्सा है।
लम्बे समय से बन रही इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक रितेश एस कुमार में मनोज कुमार राव, रोज लस्कर, आदित्य सिंह, मज़हर खान, आदित्य गुप्ता, आदि ने अभिनय किया है।
फिल्म मृदंग की शूटिंग मुंबई, पुणे और पटना में हुई है।
रितेश चार लघु फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। मृदंग उनकी पहली पूरी लम्बाई की फिल्म है।
फिल्म की नायिका रोज लस्कर की यह पहली फिल्म है।
लेकिन, मनोज इस फिल्म से पहले रितेश की शार्ट फ़िल्में कर चुके हैं।
बाकी के चेहरे भी पहचान में नहीं आते।
फिल्म का ट्रेलर इसके मामूली प्रोडक्शन वैल्यू की तरफ भी इशारा करता है।
ऐसे में खुद अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाएगी !
देश के ५० शहरों में हैप्पी फिर भाग जाएगी ! - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment