यमला पगला दीवाना फिर से का नया पोस्टर आज जारी कर दिया गया।
इस पोस्टर में तीन बिस्तरों वाले पलंग में
धर्मेंद्र सबसे नीचे, बॉबी देओल बीच वाले बिस्तर में और सनी देओल
सबसे ऊपर लेटे हुए हैं।
लेटे क्या,
यो कहिये कि दो देओल यानि धर्मेंद्र और सनी देओल तीसरे देओल बॉबी को सता
रहे हैं।
सनी देओल,
बॉबी के गुदगुदी कर रहे हैं, जबकि
धर्मेंद्र नीचे से लात उठाये हुए कुछ पूछ रहे हैं। इन तीनों की मुद्रा हास्य वाली है।
यमला पगला दीवाना फिर से ३१ अगस्त को रिलीज़ हो रही है।
यमला पगला दीवाना फिर से, २०११ में
रिलीज़ यमला पगला दीवाना फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म है।
पहले फिल्म १४ जनवरी २०११ को रिलीज़ हुई
थी। इस फिल्म के निर्देशक समीर कार्णिक
थे।
दूसरी यमला पगला दीवाना २ दो साल बाद
७ जून २०१३ में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के निर्देशक संगीत सिवन थे।
तीसरी फ्रैंचाइज़ी फिल्म में धर्मेंद्र,
बॉबी देओल और सनी देओल की कास्ट बराबर चली आ रही है। सिर्फ नायिकाओं में बदलाव होता रहा है।
तीसरी यमला पगला दीवाना फिर से का निर्देशन
नवनीयत सिंह कर रहे हैं। नवनीयत अब तक
पंजाबी फिल्मों का निर्देशन करते रहे हैं। उन्होंने कोई आठ पंजाबी फ़िल्में निर्देशित की हैं।
अगले साल गर्मियों की छुट्टियों में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ - पढ़ने के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment