Showing posts with label Yami Gautam. Show all posts
Showing posts with label Yami Gautam. Show all posts

Tuesday, 15 September 2020

बच्चों का अपहरण करेगी यामी गौतम !

यामी गौतम के प्रशंसकों के लिए चौंकाने की बारी है।  वह, फिल्म अ थर्सडे में यामी गौतम के ग्रे  अवतार को  देख कर चौंक उठेंगे। अभी तक यामी को आम लड़की की भूमिका में देख चुके दर्शकों के लिए यामी का नैना जायसवाल का  चरित्र चौंकाने वाला होगा।

डिजिटल के लिए अ थर्सडे -निर्माता रोनी स्क्रूवाला और प्रेमनाथ राजगोपालन की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म अ थर्सडे डिजिटल के लिए बनाई जा रही फिल्म अ थर्सडे का निर्देशन बेहज़ाद खंबाटा कर रहे हैं। बेहज़ात खम्बाटा ने पिछले साल रिलीज़ फिल्म ब्लेंक में पहली बार निर्देशक की कुर्सी सम्हाली थी । इस फिल्म से डिंपल कपाडिया के भतीजे करण कपाडिया का फिल्म डेब्यू हुआ था । हालाँकि फिल्म को सफलता नहीं मिली थी। लेकिन बेहज़ात दर्शकों में थ्रिल पैदा कर पाने में कामयाब हुए थे ।

बच्चे बंधक बना लेने वाली टीचर - अ थर्सडे में, यमी गौतम ने एक प्लेस्कूल की टीचर नैना जायसवाल की भूमिका कर रही हैं. यह टीचर किन्ही कारणों से अपने स्कूल के १६ नन्हे बच्चों को बंधक बना लेती है । साइकोलॉजिकल थ्रिलर अ थर्सडे में बच्चों को बच्चों को बंधक बनाए जाने के पीछे आतंकवाद का कोण नहीं है । इस फिल्म से हमारे समाज में आई गिरावट का चित्रण होता है । ज़ाहिर है कि इस भूमिका से यमी गौतम के लिए बड़े अच्छे मौके हैं ।

भूत पुलिस के बाद- जॉन अब्राहम की फिल्म विक्की डोनर से हिंदी फिल्म डेब्यू करने वाली यामी गौतम ने अब तक डेढ़ दर्जन फ़िल्में की है । इनमे से सिर्फ दो काबिल और उरी द सर्जिकल स्ट्राइक मे ही यमी की भूमिका कुछ भिन्न थी । अ थर्सडे उनकी अभिनय प्रतिभा का दर्शकों से परिचय करा सकती है। यमी गौतन ने पिछले दिनों ही, सैफ अली खान और जैक्वेलिन फर्नांडेज़ के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस साइन की है । 

Thursday, 27 February 2020

यामी गौतम ने ख़रीदा घर



बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्में "बाला" और "उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक" ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। इन फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस ने यामी को सुपरस्टार लीग में डाल दिया है| 2020 में फिल्मों के अलावा वो किसी और चीज में भी व्यस्त हैं| हाल ही में, उन्होंने चंडीगढ़ में अपना पहला घर खरीदा और अपने होम स्टेट हिमाचल प्रदेश में एक ऑर्गैनिक फार्मिंग इंटरप्राइज़ की बागडोर भी संभाली।

एक सोर्स की मानें तो, "यामी हमेशा उत्तर भारत में एक घर चाहती थी क्योंकि उनका परिवार वहीं रहता है। यह यामी का पहला घर होगा जहां वो काम से समय मिलने पर जाया करेंगी|"

Friday, 13 December 2019

Yami Gautam का स्टाइल स्टेटमेंट





Monday, 9 December 2019

Star Screen Awards की बेस्ट कॉमेडियन बनी Yami Gautam !


कल स्टार स्क्रीन अवार्ड्स २०१९ का वितरण किया गया। इस अवार्ड समारोह में उरी द सर्जिकल स्ट्राइक और बाला की यामी गौतम की शाम शानदार बन गयी। वह इस समारोह में रेड-कार्पेट पर स्टाइलिश लुक में नज़र आयीं। उन्हें एक अवार्ड भी मिला। यह उनके लिए इस लिहाज़ से खास था कि उन्हें यह अवार्ड कॉमेडी एक्टर की श्रेणी में दिया गया। 

यामी ने फिल्म बाला परी की भूमि के लिए बेस्ट एक्टर (कॉमेडी) का अवार्ड अपने नाम किया। यमी के लिए यह जीत और भी खास हो गई, क्योंकि यामी इस श्रेणी में नामांकित होने वाली एकमात्र अभिनेत्री थी। इस कैटेगरी में यामी के अलावा, फिल्म बाला में उनके नायक आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन भी नामित थे। ज़ाहिर है कि इस कैटेगरी में इतने शानदार अभिनेताओं को पछाड़ कर विजेता बनना निश्चित रूप से यामी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। 

Friday, 14 June 2019

Ayushman Khurana के बाल गिरेंगे, Yami Gautam बनेगी मॉडल


अभी, यमी गौतम (Yami Gautam) की विक्की कौशल Vicky Kaushal) के साथ फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) सिनेमाघरों से उतरी नहीं है, यमी गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका वाली एक दूसरी फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है । इस फिल्म का टाइटल बाला (Bala) है ।

फिल्म Bala एक ऐसे नौजवान (Ayushman Khurana) की है, जो बाल गिरने के समस्या से परेशान है । वह तेज़ी से गंजा होता जा रहा है । उसे लगता है कि वह अब बदसूरत लगाने लगेगा ।

आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और यमी गौतम (Yami Gautam) ने एक साथ, शूजित सरकार (Shoojit Sircar) की फिल्म विक्की डोनर (Vicky Donor) से अपने हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत की थी ।

फिल्म बाला में यमी गौतम (Yami Gautam) लखनऊ की सुपर मॉडल अवतार में नज़र आयेंगी, जो अपने लुक को लेकर खुद को असुरक्षित महसूस करती है ।

कहा जा सकता है कि आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) और यमी गौतम (Yami Gautam) के चरित्र खुद के असुंदर होने की असुरक्षा से भयभीत हैं । यह एक आम समस्या कहीं जा सकती है ।

इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक (Amar Kaushik) करेंगे । अमर कौशिक ने दिनेश विजन (Dinesh Vijan) के लिए हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री (Stree) का निर्देशन किया था । बाला इस साल २२ नवम्बर को रिलीज़ होगी ।

बाला में यमी गौतम (Yami Gautam) और आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) के अलावा भूमि पेडनेकर (Bhoomi Pednekar), सौरभ शुक्ल (Saurabh Shukla), जावेद जाफ़री (Javed Jafferi) और सीमा पाहवा (Seema Pahwa) की महत्वपूर्ण भूमिका है ।    

Thursday, 30 May 2019

Diljit Dosanjh और Yami Gautam की फिल्म


उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) के बाद यमी गौतम (Yami Gautam) और सूरमा (Soorma) के बाद दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), एक साथ फिल्म करने जा रहे हैं।

यमी गौतम (Yami Gautam) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) दोनों ही, इस समय एक एक कॉमेडी फिल्म कर रहे हैं ।

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की फिल्म गुड न्यूज़ (Good News) सरोगेसी पर फिल्म है, जबकि यमी गौतम (Yami Gautam) की फिल्म बाला (Bala) एक युवा के सर के बाल असमय गिरने की थीम पर है ।

दिलजीत दोसांझ की फिल्म गुड न्यूज़ में अक्षय कुमार और करीना कपूर की जोड़ी भी है । जबकि, बाला में यमी के जोड़ीदार आयुष्मान खुराना हैं ।

यामी गौतम (Yami Gautam) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की एक साथ पहली फिल्म भी एक कॉमेडी फिल्म है । इस फिल्म का निर्देशन अज़ीज़ मिर्ज़ा (Azeez Mirza) के बेटे हारून (Haroon) कर रहे हैं । हारुन फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन और यस बॉस में सह निर्देशक के तौर पर काम कर चुके हैं ।

ख़ास बात यह है कि हारुन की पहली निर्देशित फिल्म की कहानी में यामी गौतम (Yami Gautam) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की जोड़ी सीनियर है । इस फिल्म के लिए महत्वपूर्ण एक टीनएज जोडी की तलाश की जा रही है ।

यामी गौतम (Yami Gautam) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की कॉमेडी फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी (Ramesh Taurani) हैं ।

इस फिल्म से जुड़ी ख़ास बात यह है कि यह फिल्म नीरज वोरा (Neeraj Vora) की उन कई कहानियों में से एक है, जो उन्होंने २०१७ में मृत्यु से पूर्व लिखी थी ।

कास्टिंग फाइनल होने के बाद फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू हो जायेगी ।

Friday, 19 April 2019

क्यों दोहरी खुशियां मना रही है YAMI GAUTAM !

 

यामी गौतम (Yami Gautam) के लिए २०१९ की शुरुआत हाई जोश के साथ हुई है। आदित्य धर (Aditya Dhar) की फ़िल्म उरी - द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) में इस अदाकारा के अपनी छवि के उलट और बिल्कुल नए अवतार में उन्हें दर्शकों का ढेर सारा प्यार और तारीफ़ें मिली हैं। यह फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त हिट फिल्म साबित हुई है । इस फ़िल्म ने आज के ज़माने में सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करते हुए १०० दिन पूरा करने की दुर्लभ उपलब्धि हासिल की है। यह फिल्म अभी भी भारत के कुछ शहरों में चल रही  हैं। उरी को यह उपलब्धि २२ अप्रैल को हासिल हो जाएगी। 

जब यामी सफ़लता की ऊँचाईयाँ छू रही हैं, उनके पास आज जश्न मनाने की एक और भी वजह है।उन्होंने शूजीत सरकार (Shoojit Sircar) की फ़िल्म विक्की डोनर (Vicky Donor) में अपने फ़िल्मी करिअर की शुरुआत की थी। यह फिल्म ७ साल पहले रिलीज़ हुई थी । इतने बड़े पैमाने पर क़ामयाबी हासिल करने वाली अहम अवधारणा से प्रेरित पहली फिल्मों में से एक, विक्की डोनर २० अप्रैल २०१२ को दुनिया भर में रिलीज़ हुई थी ।

२२ अप्रैल को उरी के १०० दिन और २० अप्रैल को विक्की डोनर के सात साल। यह दोनों यामी गौतम के दोहरी खुशियां मनाने के कारण बन रहे हैं। 

अपनी खुशी का इज़हार करते हुए, यामी गौतम (Yami Gautam) कहती हैं, “अब तक यह साल शानदार रहा है। सात साल पहले, आज ही के दिन, विक्की डोनर (Vicky Donor) रिलीज़ हुई थी।कितना ख़ूबसूरत इत्तेफाक़ है कि आज ही सिनेमाघरों में उरी का १००वां दिन भी है। इन दोनों फिल्मों का मेरे करियर में बहुत ही ख़ास मुक़ाम है। इन दो ज़बरदस्त क़ामयाबियों का जश्न मनाने के लिए मैं इस दिन को इससे ज़्यादा खुश नहीं हो सकती। मैं शूजीत दा की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे मेरी पहली फिल्म और एक शानदार शुरुआत दी और अब आदित्य धर ने मुझे एक ऐसा क़िरदार दिया, जिसमें लोगों ने मुझे पहले कभी नहीं देखा था।  यह दोनों फ़िल्में इतने ज़बरदस्त तरीके से क़ामयाब रही हैं कि मुझे जश्न मनाने के दो बहाने मिल गए हैं।"


Jatin Pandit’s son Raahul Jatin's first single-  क्लिक करें 

Friday, 8 March 2019

महिला दिवस पर लड़कियों के लिए यामी गौतम का संदेश


अभिनेत्री यामी गौतम ने कुछ दिन पहले ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़कर आधिकारिक तौर पर इस साल की पहली सफ़ल फिल्म बनने वाली अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के साथ एक ज़बरदस्त तरीके से अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है। एक खुफिया अधिकारी के उनके ज़ोरदार क़िरदार को दर्शकों और आलोचकों ने खूब सराहा। हाल ही में यह बताया गया था कि भारत की बहुत सारी जवान लड़कियों ने सोशल मीडिया पर और ईमेल के ज़रिए यामी तक अपनी यह बात पहुँचाई और कहा कि वे उरी फिल्म में उनकी अदाकारी को देखने के बाद उन्हें बहुत ज़्यादा प्रेरणा मिली। उन्होंने यह इच्छा भी जताई कि वे सामाजिक चलन के ख़िलाफ़ फ़ौज में शामिल होना और देश के बाकी मर्दों की तरह देश की सेवा करना चाहती हैं। 


उरी देखने के बाद उनके इरादों, इच्छाशक्ति और देश की सेवा करने के उनके जज़्बे से प्रभावित होकर यामी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स के ज़रिए भारत की उन सभी बहादुर युवा लड़कियों का शुक्रिया अदा किया और वीडियो मैसेज पर इन जवान जोशीली लड़कियों के ख़यालों को देखकर अपनी खुशी का इज़हार किया। 



यामी ने कहा, "मैं आप सभी को कुछ बताना चाहती हूँ। भारत में ज़्यादा से ज़्यादा लड़कियों को सेनाओं में शामिल होने की हिम्मत दिखाते हुए देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। उनकी तादाद बढ़ती ही जा रही है जो बहुत ख़ुशी की बात है और मुझे लगता है कि इससे एक ऐसी बेहद मज़बूत, सशक्त, सकारात्मक राह तैयार हो जाती है कि कुछ ऐसी हिम्मतवाली महिलायें हैं जिनसे मौजूदा पीढ़ी की जवान लड़कियाँ कुछ सीख सकती हैं, उन्हें अपना आदर्श मान सकती हैं और राष्ट्र की सेवा करने के लिए उनसे प्रेरणा ले सकती हैं। इसलिए जैसा वे बनना चाहती हैं, जो वे बनना चाहती हैं ऐसे कुछ नए आदर्श, नए असली नायक और आशा की एक नई लहर पैदा करने में उनकी मदद करके आईये इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का जश्न मनायें और उनके उद्देश्य को और भी बड़ा बनाने में उनकी मदद करें।"

Sonam Kapoor in Variety's International Women's Impact list - क्लिक करें 

Tuesday, 29 January 2019

बीएसएफ ने किया यामी गौतम (Yami Gautam) का सम्मान


अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) इस वक़्त उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता मना रही हैं जो इस साल की पहली और उनकी काबिल के बाद 100 करोड़ से अधिक की बॉक्स ऑफिस कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गयी है। 

अपने सह-अभिनेता विक्की कौशल के साथ ही यामी की फिल्म में एक खुफिया अधिकारी की उनकी भूमिका की बड़े पैमाने पर सराहना की जा रही है।  

हाल ही में यामी ने उरी के प्रचार के लिए अमृतसर का दौरा किया। उनकी यात्रा पर अमृतसर में बीएसएफ रेजिमेंट ने भी उन्हें सराहना का एक टोकन दिया है। फिल्म उरी का हिस्सा होने और उसमें उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में जवानों की मेहमान नवाजी यामी के दिल को छू गयी।  


इस पर बोलते हुए यामी ने कहा, “बीएसएफ हमारे देश की पहली रक्षा पंक्ति है और मैं बीएसएफ जवानों के मध्य आकर और अटारी सीमा पर उनके प्रेम, खुशी और देशभक्ति के उल्लासपूर्ण उत्सव की गवाह बनकर गर्व महसूस कर रही हूँ। मैं उनके द्वारा की जा रही फिल्म की सराहना के लिए बहुत अभिभूत और आभारी हूं।   


 डिनो मोरिया का डिजिटल प्लेटफॉर्म डेब्यू - क्लिक करें 

Friday, 4 January 2019

माइकल कोर्स ब्रांड की घड़ियों की पहली भारतीय यामी गौतम


बेहद दिलक़श अदाकारा यामी गौतम आजकल अनेकों ब्रांड्स के लिए जाना-पहचाना नाम है। केअर हो या फैशन, यामी अपनी लोकप्रियता के चलते कई ब्रांड्स के लिए पहली पसंद हैं।

कुछ बेहतरीन ब्रांड्स की पहचान के तौर पर धूम मचाने के बाद, यामी अब विदेशी ब्रांड के प्रचार के क्षेत्र में अपना हाथ आज़माने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

आगामी शुक्रवार रिलीज़ हो रही वॉर फिल्म उरी में इंटेलिजेंस अफसर की भूमिका करने वाली यामी गौतम को अब एक बहुत ही बड़े अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड माइकल कोर्स ने अपनी घड़ियों की ब्रांड एम्बेसडर  चुना है।  माइकल कोर्स द्वारा, घड़ियों, बैग, कपड़ों और अन्य साजो-सामान के लिए जाना जाता है। यह कंपनी फैशन व्यवसाय की एक अग्रणी कंपनी है। न्यूयॉर्क की इस कंपनी के मालिक मिस्टर कोर्स हैं।  उनके द्वारा मुख्य रूप से शानदार घड़ियों का निर्माण किया जाता है। 


भारतीय फिल्म उद्योग से यामी पहली अदाकारा होंगी, जो माइकल कोर्स ब्रांड की घड़ियों का प्रचार करेंगी। इस ब्रांड ने यामी को उनकी लोकप्रियता, उनके सफल अतीत और उनकी ख़ूबसूरती के साथ-साथ सादगी के लिए चुना है। कहा जाता है कि उनकी इसी खासियत के कारण वह जिस ब्रांड का प्रचार करती हैं उनकी फिल्मों के प्रशंसक दर्शक उस ब्रांड की ओर आकर्षित हो जाते हैं।  


यामी की अगली फ़िल्म उरी, ११ जनवरी को रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म, २०१६ में हुए पठानकोट हमले के बाद, भारतीय सेना के द्वारा उरी में की गई  सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है। फ़िल्म में  विक्की कौशल सर्जिकल स्ट्राइक का नेतृत्व करने वाल भारतीय सैन्य अधिकारी की भूमिका में हैं। दूसरे कलाकारों में, कीर्ति कुल्हाड़ी, परेश रावल, मोहित रैना, स्वरुप सम्पत, मनीष चौधरी, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य धर हैं।  



म्यूजिक वीडियो फिर मुलाक़ात - फिल्म चीट इंडिया -  क्लिक करें 

Monday, 17 December 2018

वर्ल्ड वाइल्डलाइफ और ट्रैफिक इंडिया का चेहरा यामी गौतम


आदित्य धर की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में, इंटेलिजेंस अफसर की भूमिका करने वाली यामी गौतम रियल लाइफ में भी भिन्न भूमिकाये कर रही हैं।

हाल ही में, वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड और ट्रैफिक इंडिया ने यामी गौतम को सुपर स्निफर कैंपेन का हिस्सा बनाया है।  सुपर स्निफर कैंपेन, वन्य जीवों के अवैध  शिकार की बढ़ती घटनाओं को दृष्टिगत शुरू किया गया है। सुपर स्निफर, वन्य जीवों के अवैध व्यापार की ओर जागरूकता के लिए चलाया गया है।


वन्य जीवों का अवैध व्यापारविश्व के तमाम देशो की समस्या बन चुका है।  यह दुनिया  का चौथा सबसे बड़ा संगठित अपराध है।  इसके फलस्वरूप कई वन्य प्रजातियों के लुप्त होने का खतरा पैदा हो गया है। इस लिहाज़ से, हिंदुस्तान, वन्य जीवन और जीव-जंतुओं की प्रचुरता के कारण कारण अवैध व्यापार करने वालों की निगाहों में है।

शिकारी और स्मगलर वन्य जीवों के लिए खतरा बने हुए हैं। इस खतरे को दृष्टिगत ही स्निफर डॉग्स की भूमिका अहम् हो जाती है।  दुनिया के देशो में इसके फायदे भी सामने आने लगे हैं।

भारतीय दर्शकों में, यामी गौतम काफी लोकप्रिय हैं।  वह युवा अभिनेत्री भी हैं और उनकी युवाओं के बीच पकड़ है।  वर्ल्ड वाइल्डलाइफ का चेहरा बन कर वह बड़ी संख्या में लोगों को शिक्षित और जागरूक कर सकेंगी।



इस कैंपेन के लिए, ग्वालियर में बॉर्डर सिक्योरिटी फाॅर्स के नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग में वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड इंडिया के कैंपेन का सहयोग करने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यहाँ वाइल्डलाइफ स्निफर डॉग स्क्वाड को मज़बूती देने के लिए कुत्तों को प्रशिक्षित किये जाने के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

इस मौके पर, यामी गौतम भी मौजूद थी।  उन्होंने कहा, "मैं हरे वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड और ट्रैफिक इंडिया के समझबूझ भरे कार्यक्रम का हिस्सा बन कर  खुश हूँ। वन्य जीवों का शिकार गंभीर खतरा बन चुका है। इसलिए, सुपर स्निफर प्रोग्राम जैसे कार्यक्रमों की  बड़ी ज़रुरत है।" 

आयुष्मान खुराना की पत्नी बनी डायरेक्टर, बनाएगी माधुरी दीक्षित को माँ - क्लिक करें 

Saturday, 8 December 2018

FHM के कवर पर यामी गौतम









 फिज़ डे पर सलमान खान का फिज़ लुक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Tuesday, 4 December 2018

उड़ी की इंटेलिजेंस अफसर यामी गौतम


हिंदी फिल्म दर्शक, उड़ी : द सर्जिकल स्ट्राइक की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं । इस फिल्म से एक फर्स्ट लुक दर्शकों की बेसब्री बढ़ा रहा है । इस फर्स्ट लुक में अभिनेत्री यामी गौतम एक इंटेलिजेंस ऑफिसर की भूमिका कर रही है । यह भूमिका, यमी गौतम का स्क्रीन पर बिलकुल  एक नया अवतार है ।

यह सैन्य ड्रामा फिल्म २०१६ में हुई उस वास्तविक घटना पर आधारित है, जब भारतीय सेना ने उड़ी कश्मीर में पाकिस्तान की सीमा के अन्दर घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की थी । इस फिल्म में विकी कौशल की भूमिका केंद्रीय है । इस ऑपरेशन में, यामी गौतम का किरदार इस ऑपरेशन का नेतृत्व करता है ।


इस फिल्म में परेश रावल, कीर्ति कुल्हारी और मोहित रैना भी प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

इस फिल्म को आदित्य धर द्वारा निर्देशित किया गया है और लिखा गया है । फिल्म रोनी स्क्रूवाला के बैनर आरएसवीपी के तहत बनाई गई है। उडी ११ जनवरी, २०१९ को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है।

ऐसा पहली बार होगा जब यामी को सेना की यूनिफार्म पाने देखा जाएगा । एक बुद्धिमान सैन्य अधिकारी की भूमिका को प्रामाणिकता देने के लिए यमी गौतम ने अपने बालों को छोटा कराया है ।





FLO to Interact with Prahlad Kakkar & Bharat Dabholkar - क्लिक करें

Wednesday, 28 November 2018

३० साल की यामी गौतम, ५ मजेदार तथ्य


यामी गौतम, २८ नवंबर को ३० साल की हो जाएंगी।  टेलेविज़न सीरियलों में पहचान बनाने वाली यामी गौतम की पहली हिंदी फिल्म, आयुष्मान खुराना के साथ, २०१२ में रिलीज़ फिल्म विक्की डोनर थी।  तब से अब तक वह एक्शन जैक्सन, टोटल सियापा, बदलापुर, सनम रे, काबिल और सरकार ३ जैसी फ़िल्में कर चुकी हैं।  जानिये उनके सम्बन्ध में कुछ दिलचस्प तथ्य।

लॉफुल एक्टर 
अपने होमटाउन चंडीगढ़ में यामी गौतम लॉ की छात्रा थीं। पर भाग्य ने उनके लिए कुछ और ही निश्चित किया हुआ था और जीवन ने उन्हें अभिनय का अवसर दे दिया। इसके बाद यामी को एक्टिंग जारी रखने के लिए कानून को बीच में छोडना पड़ा।



ग्रीन इज द वे! 
यामी गौतम दिल के स्वास्थ्य से जुड़ी हर बात के लिए काफी सजग रहती हैं। वे हमेशा अपनी जड़ों से जुड़ी रहना चाहती हैं और प्रकृति प्रति कृतज्ञ रहती हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने हिमाचल के अपने घर में खुद का ग्रीनहाउस और ऑर्गेनिक गार्डन स्थापित किया था। इसके अलावा वे पर्यावरण और जानवरों के हित से जुड़े किसी भी अभियान में हमेशा आगे रहती हैं।

नॉट जस्ट अ जिम रॅट!
यामी को सिर्फ जिम की दीवारों के बीच ही बंद रहना पसंद नहीं। वे खुले स्थान में वर्कआउट करना ज्यादा पसंद करती हैं। और इसके लिए थोड़ा क्रेडिट उनके प्रशिक्षक को भी दिया जाना चाहिए कि उन्होंने फिटनेस लवर यामी के लिए ऐसे वर्कआउट्स क्यूरेट किए हैं। वे खुले ग्राउण्ड में व्यापक फंक्शनल और ''बैटल रोप'' वर्कआउट करती हैं।


पोलिंग अराउंड! 
यामी गौतम एक प्रशिक्षित पोल डांसर हैं। नृत्य और फिटनेस के अपने जुनून को और आगे ले जाते हुए यामी ने नामी कलाकार आरेफा से ट्रेनिंग ली है।

चाय के बिना कुछ नहीं!

जब भी यामी विदेश यात्रा करती है, तो एक किट हमेशा उनके साथ जाती है। भारत की चाय की दीवानी यामी इसके बिना नहीं रह सकतीं और इसी वजह से वे जहां जाती हैं, चाय की किट हमेशा उनके साथ रहती है।   

नोरा फतेही का गाया अरैबिक दिलबर ३० नवंबर को - क्लिक करें 

Friday, 28 September 2018

यह नया हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी- उरी फिल्म का ट्रेलर

Monday, 10 September 2018

Yami's first hand experience inspired her to do Batti Gul

Yami Gautam is currently gearing up for the release of her upcoming film Batti Gul Meter Chaalu, directed by Shree Narayan Singh and starring Shahid Kapoor and Shraddha Kapoor. The actress has been choosing some power packed roles and this film is one of them. Apart from having a pivotal role as a Lawyer in the film, Yami took on the role for another reason too.

When the Kaabil actress read the script of Batti, it took her back to her childhood in Himachal. Having been raised in Himachal before moving to Chandigarh, the actress while growing up had also been accustomed to issues like load shedding, heavy bills on low electricity consumptions. Even after moving to Chandigarh, she went to meet her grandparents in the holidays and would face many hours of power cuts. So when the director narrated the story to her, she knew she had to take the role on not just for how powerful it was but because it reminded her of when she experienced it as well. She knew she had to be part of this story.

When asked about it the actress said, “Growing up in a small town, I have seen firsthand the kind of problems the people living there face. So when a script like Batti came my way, I knew I had to be a part of it, because it is telling a story I know all too well. People living in small towns face power cuts and problems like electricity theft on a regular basis. And to top it all, the bill that comes knocking every month is all that convenient. Batti’s story will resonate through every person who has faced a similar problem. It’s a beautiful story and I just couldn’t let go of a wonderful opportunity to be a part an issue such as the one tackled in the film.”

Produced by T Series, Batti Gul Meter Chalu is slated to release on 21st September.

राजकुमार राव अब हंसल मेहता के तुर्रम खान- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Friday, 10 August 2018

शाहिद की बत्ती गुल, श्रद्धा का मीटर चालू !

श्रीनारायण सिंह की, टॉयलेट एक प्रेम कथा के बाद, दूसरी फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू, जैसा कि टाइटल से साफ़ है, बिजली समस्या पर फिल्म है।

इस फिल्म का ट्रेलर फिल्म के हलकी फुल्की कॉमेडी के साथ गंभीर विषय उठाने की कोशिश मालूम पड़ती है।

फिल्म में, शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की हैदर टीम फिर एक साथ है।  हैदर काफी बोझिल माहौल वाली फिल्म थी।  लेकिन, बत्ती गुल मीटर चालू का माहौल खुशनुमा लगता है।

इस मामले में गंभीर मोड़ तब आता है, जब शाहिद कपूर के दोस्त दिव्येंदु शर्मा द्वारा आत्महत्या नहीं कर ली जाती।

इसके बाद, फिल्म का क्लाइमेक्स कोर्ट प्रोसीडिंग और दो वकीलों की नोकझोंक पर समाप्त होता लगता है।

ट्रेलर से शाहिद कपूर और श्रद्धा  कपूर की जोड़ी खूब जमती नज़र आती है।  शाहिद कपूर  और दिव्येंदु शर्मा कॉमेडी का रंग जमाते हैं।

लेकिन, संवादों के साथ बार बार अनावश्यक ढंग से ठहरा ठहरा का उपयोग कोफ़्त पैदा करता है।

पर्वतीय क्षेत्रों में ठहरा का उपयोग होता है, लेकिन इस तरह नहीं।  थोड़ा ठहर कर।

कोर्ट में यामी गौतम का वकील किरदार शाहिद कपूर से पूछता है कि आपके पास फैक्ट्स एंड फिगर्स हैं कि नहीं।  तो शाहिद कपूर कहते हैं, फैक्ट्स हमारे पास है, आपके होते हुए फिगर्स के बारे में मैं कैसे बात कर सकता हूँ।  यह संवाद अखरने वाला है।


सुधीर पांडेय, फरीदा जलाल, सुप्रिया पिलगाओंकर और अतुल श्रीवास्तव की भूमिका वाली बत्ती गुल मीटर चालू का, बॉक्स ऑफिस पर मीटर, २१ सितम्बर से चलना शुरू हो जायेगा।


ऐलान कि १५ अगस्त को रिलीज़ होगा विशाल भरद्वाज के सब.- क्लिक करें 

Saturday, 4 August 2018

द वीक स्मार्ट लाइफ मैगज़ीन के कवर पर यामी गौतम








मानव तस्करी पर मार्मिक फिल्म है पाखी ! - पढ़ने के लिए  क्लिक करें 

Monday, 23 July 2018

हिमाचल वाले घर में यमी का ग्रीनहाउस प्लान

बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम ने हाल ही में श्री नारायण सिंह की सोशल ड्रामा फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू के लिए शाहिद कपूर और श्रद्धा के साथ शूटिंग पूरी की है।

अब प्रकृति की सेवा के लिए तैयार हो चुकी हैं।

यामी बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पर्वतीय राज्य से हैं, जो सुन्दर जंगलों, बर्फ से ढके पहाड़ों, फूलों की घाटियों और पानी की प्राचीन नदियों के लिए जाना जाता है। यह स्थान यामी के लिए इतना महत्वपूर्ण है कि जब भी वे शूटिंग नहीं कर रही होतीं, यहीं लौट आती हैं।

मगर, दूसरे राज्यों की तरह हिमाचल प्रदेश में भी कीटनाशकों और रसायनों से पैदा सब्जियां बहुतायत में हो रही हैं।

यामी हमेशा अपने भोजन और सौंदर्य नियमों के ऑर्गेनिक तरीकों के चयन के बारे में मुखर रहीं हैं, और अब इसे स्वयं पूरी तरह से अपनाने के लिए हिमाचल के अपने घर में ग्रीनहाउस स्थापित करने की योजना बना रहीं हैं।

यामी का लक्ष्य अपनी पसंद के फल, सब्जियों और फूलों का एक जैविक उद्यान बनाना है। इसके अलावा इस क्षेत्र में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लक्ष्य से वह बगीचे के चारों ओर पेड़ भी लगाएंगी।

इस दिशा में एक कदम और आगे बढ़कर वह पड़ोस के अन्य लोगों से भी अपने घरों में कुछ पेड़ लगाने का अनुरोध करने का लक्ष्य रखती हैं।

आर्गेनिक लाइफ को लेकर यामी का रुख बेहद प्रशंसनीय है, हम उम्मीद करते हैं कि उनका ग्रीनहाउस इतना बढ़े कि जब भी वे छुट्टी पर घर जाएं तो उन्हें अपने इस बगीचे से स्वादिष्ट रासायनिक मुक्त भोजन प्राप्त हो।


पूछने पर यामी ने कहा, "हिमाचल के विलासपुर में मेरे घर पर पहले से ही प्लांटेशन का कार्य होता है। वास्तव में मैं यह सुनिश्चित करना चाहती हूँ कि यह कार्य कभी बंद नहीं हो। मैं इसे आर्गेनिक फार्म में बदलना चाहती हूँ।"



अल्ताफ सय्यद और शिवांगी भयाना का रे प्रिया - देखने के लिए क्लिक करें