Showing posts with label Amy Jackson. Show all posts
Showing posts with label Amy Jackson. Show all posts

Saturday, 24 November 2018

थिएटर काउंट के लिहाज़ से बाहुबली साबित हुआ २.० !


अक्षय कुमार के क्रो- मैन पोस्टर बाहर आने के बाद, शंकर निर्देशित विज्ञान फंतासी फिल्म २,० चर्चा में आ गई है। अब दर्शकों को इस फिल्म की बेताबी से प्रतीक्षा है। इसी का फायदा उठा रहे हैं २.० के निर्माता लयका प्रोडक्शनस। शंकर निर्देशित तथा रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की मुख्य भूमिका वाली इस विज्ञानं फंतासी फिल्म पर ५५० करोड़ के आसपास खर्च होने का अनुमान किया जा रहा है।  इस लिहाज़ से, इस फिल्म की ओपनिंग के साथ साथ पूरे सप्ताह में अच्छा कारोबार बहुत ज़रूरी है।

कीर्तिमान में बिके अधिकार
फिल्म के निर्माताओं ने, फिल्म २.० के भिन्न अधिकार कीर्तिमान मूल्य पर बेच दिए हैं। खबर है कि इस फिल्म के तमिल, तेलुगु और हिंदी संस्करणों को जितना प्राइस दिया गया है, उतना किसी दूसरी फिल्म को नहीं मिला है।


ज़्यादा स्क्रीन में रिलीज़
फिल्म के चर्चा में आने के बाद, फिल्म के वितरक अब २.० को बढ़िया और ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ करना चाहते हैं। यह विज्ञानं फंतासी फिल्म २डी और ३डी के अलावा आईमैक्स प्रभाव में भी रिलीज़ की जाएगी।  इस हेतु, १७ आईमैक्स थिएटर बुक कर लिए गए हैं। यह फिल्म स्क्रीन्स के लिहाज़ से, बाहुबली २ को मात दे चुकी है।  यह फिल्म ६६०० से ६८०० स्क्रीन्स तक रिलीज़ की जाएगी।  जबकि, बाहुबली २ को अपने पहले पार्ट की सफलता का फायदा मिला था और वह ६५०० स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई थी।

नार्थ बेल्ट में भी २,० का जलवा
देश के उत्तरी पेटी, जिसे हिंदी भाषी प्रदेश कहा जाता है, वहां के लगभग सभी थिएटर बुक कर लिए गए हैं।  यहाँ तक किं आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को भी २.० के लिए रास्ता छोड़ना पड़ सकता है । सूत्र बताते हैं कि २.० के कारण ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का लाइफ टाइम गुरुवार को ख़त्म हो जाए।


कितने स्क्रीन्स
हिंदी बेल्ट में, अक्षय कुमार की फिल्म ४१०० स्क्रीन्स में रिलीज़ हो रही है।  आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इसे १२०० से १२५० स्क्रीन्स में रिलीज़ करने की योजना है। बड़ी खबर यह है कि तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू का मल्टीप्लेक्स थिएटर एएमबी सिनेमाज २.० के प्रदर्शन के साथ ही शुरू हो जाएगा।  तमिलनाडु में २.०  को ६०० से ६२५ स्क्रीन्स में रिलीज़ किया जा रहा है, जबकि केरल में ५०० से ५२५, कर्नाटक में ३०० स्क्रीन्स में रिलीज़ की जा रही है।

अनुकूल रन टाइम
शो टाइमिंग के लिहाज़ से २.० आदर्श है।  यह फिल्म न ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की तरह लम्बी है और न ही बहुत छोटी।  इस फिल्म की कुल लम्बाई २ घंटा २८ मिनट की है।  इस फिल्म का मध्यांतर ६९ मिनट यानि १ घंटा ९ मिनट बाद हो जाएगा।  फिल्म इंटरवल शुरू होने के ७९ मिनट बात यानि १ घंटा १९ मिनट बाद, हैरतअंगेज़ क्लाइमेक्स के साथ ख़त्म होगी।


कम लम्बाई ज़्यादा शो
इस लम्बाई के कारण २.० को काफी शोज में दिखाया जा सकता है।  खबर है कि प्रदर्शकों ने फिल्म को ३२ हजार से ३३ हजार शो करना तय किया है।  यहाँ बताते चलें कि बाहुबली २ का रन टाइम १६८ मिनट यानि २ घंटा ४८ मिनट था।  इसलिए बाहुबली २ को प्रतिदिन ३१ हजार शो ही किये जा सके थे। 

३५ करोड़ की उम्मीद
जहाँ तक   कलेक्शन का सवाल है, इस फिल्म के पहले दिन १०० करोड़ का कारोबार करने की उम्मीद की जा रही है।  इस लिहाज़ से, २.० बाहुबली २ से पीछे नज़र आ रही है।  बाहुबली २ ने पहले दिन १५२ करोड़ का ग्रॉस किया था।  फिल्म २.० के हिंदी संस्करण के ३५ करोड़ का  ग्रॉस करने की उम्मीद की जा रही हैं।  बाहुबली २ के हिंदी संस्करण ने ४१ करोड़ का ग्रॉस किया था।
 

रोबोट का रोबोट से रोमांस !
फिल्म २.० के बारे में अच्छी बातें मालूम होती जा रही हैं।  फिल्म के निर्देशक शंकर ने बताया है कि २०१० की प्रीक्वेल फिल्म रोबोट में रजनीकांत के वैज्ञानिक वशीकरण की प्रेमिका और पत्नी सना की भूमिका करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन, इस सीक्वल फिल्म में भी होंगी।  लेकिन, सशरीर नज़र नहीं आएंगी।  खबर है कि ऐश्वर्य के करैक्टर सना का ज़िक्र फिल्म में कई बार हुआ है।  यहाँ बताते चलें कि फिल्म रोबोट में, रोबोट चिट्टी, डॉक्टर वशीकरण की पत्नी सना से प्रेम करने लगता है।  जबकि , २.० में रोबोट का रोबोट से रोमांस दिखाया गया है।  अभिनेत्री एमी जैक्सन चिट्टी का रोमांस रोबोट बनी है।

राजश्री देशपांडे की द स्काई इज पिंक - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Monday, 19 November 2018

रजनीकांत और एमी जैक्सन की टेक्नो प्रेम कहानी


रजनीकांत और ऐश्वर्या राय की मुख्य भूमिका वाली फिल्म रोबोट (२०१०) में दिखाया गया था कि रोबोट के बीच दिल होता है। डॉक्टर वशीकरण के लिए उस समय चिंता की बात पैदा हो जाती है, जब उनका बनाया हुआ रोबोट उनकी ही पत्नी से प्रेम करने लगता है।  इस फिल्म में, निर्देशक शंकर ने रोबोट किरदार में भावनाओं के रूप दिखाए थे। यह दर्शकों के लिए अनोखा अनुभव था।

सीक्वल में भी रोमांटिक है चिट्टी 
रोबोट के सीक्वल २.० में, निर्देशक और लेखक शंकर रोबोट के रोमांस को अगले स्तर तक ले जाते हैं। इस फिल्म में रजनीकांत के चिट्टी और एमी जैक्सन की रोबोट करैक्टर नीला के बीच रोमांस के कई क्षण है। बेशक इनके बीच अक्षय कुमार का खल किरदार भी है।


रजनीकांत और एमी जैक्सन का अनोखा रोमांस ?
इस फिल्म में रजनीकांत और एमी जैक्सन के रोबोट चरित्रों की बीच रोमांस दर्शकों के देखने लायक होगा। क्योंकि, दोनों ही रोबोट किरदारों में यह रोमांस करेंगे ।

रोबोट की तरह सोचती थी एमी जैक्सन
पिछले दिनों, इस फिल्म का ट्रेलर लांच हुआ था। उस दौरान, एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपनी भूमिका के बारे में बताया, "इस रोल को करना कठिन था।  मैं रोबोट को ठीक प्रकार से कर नहीं पा रही थी।  शंकर सर ने मुझे इस किरदार के अंदर जाने में मदद की।  मुझे इसके लिए न केवल खुद को सीमित करना था, बल्कि रोबोट की तरह सोचना भी था। इस लिहाज़ से, रजनी सर रोबोट चिट्टी के तौर पर विश्वसनीय थे। वह पूरा श्रेय लूट ले जाते हैं।"


क्यों नीली के सबसे उपयुक्त एमी जैक्सन ?
वहीँ शंकर का मानना है कि इस भूमिका के लिए एमी जैक्सन सबसे उचित अभिनेत्री थी। वह कारण बताते हुए कहते हैं, "एमी इस भूमिका के लिए परफेक्ट थी, क्योंकि उनका शारीरिक गठन किरदार के पूरी तरह से उपयुक्त था। इस काऱण से रोबोट सूट उनके शरीर पर फिट बैठता था। वह कठिन परिश्रमी एक्ट्रेस भी हैं।" 

फिल्म से निकल जाना चाहते थे रजनीकांत
रजनीकांत खुलासा करते हैं कि चिट्टी के किरदार को करना ख़ासा कठिन था।  एक इवेंट में उन्होंने कहा, "अपने गिरते स्वस्थ्य के कारण, मैं इस रोल को ठीक तरह से कर पाने का अपना विश्वास खो बैठा था। मैंने शंकर (फिल्म के डायरेक्टर) से भी कहा कि मैं २.० से बाहर हो जाना चाहता हूँ। लेकिन, शूट के दौरान वह इंतज़ार करना चाहते थे। क्योंकि, शूटिंग के दौरान चिट्टी सूट पहनना भी काफी चुनौतीपूर्ण था।  इस सूट का वजन १४ किलो था।  इसे पहन कर अपने एक्शन करना काफी कठिन हो रहा था। 

करण जौहर की प्रस्तुति
हिंदी संस्करण को करण जौहर प्रेजेंट करेंगे . फिल्म रोबोट २.० के निर्माता सुभास्करण और लइका प्रोडक्शंस है।  यह फिल्म पूरे देश में, २९ नवंबर को ३डी और २डी प्रभाव के साथ रिलीज़ होगी।


मां-बेटी का एक सुंदर रिश्ता पटियाला बेब्स - क्लिक करें


Saturday, 3 November 2018

पक्षी बन कर २.० के ट्रेलर में छाये हैं अक्षय कुमार


बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पहली तमिल फिल्म २.० का ट्रेलर अभी जारी हुआ है।

इस फिल्म में, अक्षय कुमार एक विलेन की भूमिका में है, जो पक्षी के आकार का है।  फिल्म के २ मिनट ०६ सेकंड के ट्रेलर में अक्षय कुमार ही छाये हुए हैं।  हिंदी ट्रेलर मे हिंदी फिल्मों के सुपर स्टार का छाया होना स्वाभाविक भी है।

फिल्म के ट्रेलर में रजनीकांत और उनके चिट्टी और नायिका एमी जैक्सन के दृश्य भी हैं।

टेलर से  इस फिल्म के वीएफएक्स हॉलीवुड की टक्कर के लगते हैं।

फिल्म में, ए आर रहमान का संगीत हैं।

इस फिल्म को शंकर ने ही लिखा और निर्देशित किया है।

नीरव शाह का छायांकन है।

फिल्म २९ नवंबर को रिलीज़ हो रही है। 

ऊपर देखिये फिल्म का ट्रेलर। 

चाँद को धरती पर लाने की बात सीरियसली  ले ली, शाहरुख़ ले आये जीरो ! - क्लिक करें 

Saturday, 27 October 2018

रजनीकांत की २.० का बजट ४०० करोड़


रजनीकांत की, २०१० में रिलीज़ विज्ञान फंतासी फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म का इंतज़ार कर रहे दर्शकों का इंतज़ार अगले महीने के आखिर में ख़त्म होने वाला है। अक्षय कुमार की खल भूमिका वाली रोबोट की सीक्वल फिल्म २.० की रिलीज़ २९ नवंबर को होने जा रही है।

इस फिल्म का जारी हुआ ट्रेलर इस बात की गवाही देता है कि तकनीकी रूप से, २.० भारतीय सिनेमा की उत्कृष्ट फिल्म साबित होने जा रही है।  इस फिल्म के वीएफएक्स की गुणवत्ता विश्वस्तरीय है।

फिल्म २.० भारतीय सिनेमाघरों में सामान्य प्रिंट के अलावा ३डी और आईमैक्स प्रभाव के साथ भी रिलीज़ हो रही है।


आम तौर पर, भारत में फिल्मों को २डी फॉर्मेट में शूट कर ३डी में कन्वर्ट किया जाता है।  २.० के साथ ऐसा नहीं है।  यह फिल्म सीधे ३डी फॉर्मेट में शूट हुई है। इसी कारण से यह फिल्म काफी महँगी हो चुकी है।

बताया जा रहा था कि फिल्म का बजट ५४३ करोड़ के करीब पहुँच चुका है। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा था कि पहले इस फिल्म के वीएफएक्स ख़राब पाए गए थे। इसलिए फिल्म को पूरी तरह से अच्छी क्वालिटी के वीएफएक्स में ढाला गया है। दुनिया के कई हिस्सों की वीएफएक्स का काम करने वाली कंपनियों से इसके वीएफएक्स तैयार करवाए गए।

इसके बावजूद कि पूरी फिल्म के ज़्यादातर हिस्से वीएफएक्स में ढाले गए हैं, फिल्म का बजट ५०० करोड़ के करीब तक नहीं पहुंचा है।  


एक अंग्रेजी अख़बार को जानकारी में निर्माताओं के प्रवक्ता ने साफ़ किया है कि फिल्म का बजट  ४०० करोड़ के अंदर ही है।

फिल्म २.० में, रजनीकांत और अक्षय कुमार के अलावा एमी जैक्सन, सुधांशु पांडेय, आदिल हुसैन, आदि हैं।

इस फिल्म में, रोबोट में रजनीकांत की नायिका ऐश्वर्या राय बच्चन की सना को भी उनके कैमियो अपीयरेंस में देखा जा सकेगा।

फिल्म के निर्देशक एस शंकर हैं।

फिल्म के हिंदी संस्करण को, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा वितरित किया जा रहा है।  धर्मा प्रोडक्शंस ने ही बाहुबली सीरीज की फिल्मों का वितरण किया था।

Porus Emerges As National Winner With A Hattrick - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 11 July 2018

२९ नवम्बर को रिलीज़ होगी २.०

पिछले एक दो सालों से लगातार सुर्ख़ियों में रहीरजनीकांत की साइंस फिक्शन फिल्म २.० की रिलीज़ का ऐलान कर दिया गया है। अब यह फिल्म इसी साल २९ नवंबर २०१८ को रिलीज़ होगी। 

इस बारे में ऐलान फिल्म के डायरेक्टर शंकर और निर्माता लइका प्रोडक्शंस ने किया।

यह बताया गया कि वीएफएक्स कंपनी  ने फिल्म के प्रिंट की समय पर करने का वायदा कर लिया है।  इसलिए, फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ का ऐलान किया जा रहा है।  इस फिल्म की रिलीज़ की तारीखें  स्पेशल इफेक्ट्स की तैयारियों के कारण कई बार बदली जा चुकी है।

यह फिल्म, २०१० में रिलीज़ फिल्म रोबोट की सीक्वल फिल्म है।  इस फिल्म में ५०० करोड़ खर्च किये जा चुके हैं।

फिल्म २.० में रजनीकांत एक बार फिर विज्ञानी डॉक्टर वशीकरण और रोबोट चिट्टी की भूमिका करेंगे।

पहली फिल्म रोबोट में रजनीकांत की नायिका ऐश्वर्या राय बच्चन थी। इस फिल्म में नायिका की भूमिका में एमी जैक्सन हैं।

रोबोट में खलनायक की भूमिका में डैनी डैंग्जोप्पा थे। मगर, २.० में इस विलेन डॉक्टर रिचर्ड का आकार काफी अलग है। यह अब खतरनाक दैत्य जैसा हो गया है। इसलिए, इस भूमिका के लिए बॉलीवुड एक्टर अक्षय  कुमार को लिया गया है।

अक्षय कुमार पहली बार किसी दक्षिण की फिल्म में अभिनय कर रहे हैं।

इस फिल्म में संगीत एआर रहमान ने दिया है।

फिल्म के हिंदी संवाद अब्बास टायरवाला ने लिखे हैं। 

यहाँ बताते चलें कि २.० की रिलीज़ के दूसरे दिन यानि ३० नवंबर को निर्देशक अभिषेक कपूर की रोमांस फिल्म केदारनाथ रिलीज़ हो रही है।

केदारनाथ से सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का फिल्म डेब्यू हो रहा है।  इस फिल्म में सारा के नायक सुशांत सिंह राजपूत हैं।

जहाँ तक दूसरे दिन के इस टकराव का सवाल है, शुरुआत में रजनीकांत की फिल्म २.० ही केदारनाथ पर भारी पड़ने जा रही है।  

क्या ! एक और 'चाणक्य' ? - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 27 May 2018

पूरब और पश्चिम यानि सारा अली खान और एमी जैक्सन

सारा अली खान और एमी जैक्सन दो ध्रुवों जैसी हैं।

सारा अली खान हमेशा सलवार सूट में नज़र आती हैं।  उन्हें जिम के समय ही शॉर्ट्स पर देखा जा सकता है।  अन्यथा, ज़्यादातर वह सलवार कमीज में होती है।  उन्हें शादियों जैसे मौके पर भी मुस्लिम लिबास में देखा जाता है। अभी सोनम कपूर की शादी के दौरान वह साड़ी ब्लाउज में भारतीय नारी का रूप लग रही थी।

एमी जैक्सन इंग्लिश महिला हैं।  उन्होंने प्रतीक बब्बर के साथ सुपर फ्लॉप फिल्म एक दीवाना था से बॉलीवुड में एंट्री की।  फिल्म फ्लॉप हुई।

लेकिन, दक्षिण की फिल्मों में एमी की गाडी चल निकली।  उन्होंने तांडवम, येवडू, आई, ठनगन मंगन आदि जैसी बड़ी तअब मिल और तेलुगु फ़िल्में की।  अब वह रजनीकांत की नायिका बन कर २.० फिल्म में आ रही हैं।

वह अक्षय कुमार के साथ सिंह इज ब्लिंग और फ्रीकी अली जैसी हिंदी फ़िल्में भी की।

वहीँ, सारा अली खान का करियर अभी शुरू होना है। वह, अभिषेक कपूर की फिल्म केदारनाथ से हिंदी फिल्म डेब्यू कर रही हैं।

उनकी दूसरी फिल्म सिम्बा भी इसी साल दिसंबर में रिलीज़ हो जाएगी।

स्कूल कॉलेज में बुलीइंग की कहानी है नोबलमैन - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Wednesday, 14 February 2018

एमी जैक्सन के बॉलीवुड फिल्म करियर को सलमान खान की किक !

साउथ की फिल्मों के लिहाज़ से देखा जाए तो ब्रितानी मूल की एमी जैक्सन को १६ साल की उम्र में मिस टीन वर्ल्ड (२००९) जीतने के अगले साल ही, निर्देशक ए एल विजय ने तमिल फिल्म मद्रासपट्टीनम में एक्टर आर्य के साथ कास्ट कर लिया था . इस फिल्म में एमी ने खुद को यानि एक इंग्लिश लड़की के किरदार को किया था. फिल्म हिट हुई. दो साल बाद, एमी ने हिंदी फिल्म एक दीवाना था मे प्रतीक बब्बर के साथ डेब्यू किया . एक दीवाना था बुरी तरह से असफल हुई. एमी जैक्सन तमिल फिल्मों में व्यस्त हो गई . वह ताण्डवम, आई, येवडु, ठेंगा मगन, थेरी, आदि हिट फिल्मों में की नायिका बनती चली गई।  इस बीच, २०१५ में  अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म सिंह इज ब्लिंग और नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी के साथ फिल्म फ्रीकी अली में नज़र आई. लेकिन, इन फिल्मों से उनका बॉलीवुड करियर बन नहीं सका।  अब वह रजनीकांत के साथ विज्ञान फंतासी फिल्म २.० में उनकी नायिका है। लेकिन, इस फिल्म से उन्हें हिंदी फिल्मों से कोई फायदा नहीं होने वाला।  इस लिहाज़ से, उनके लिए साजिद नाडियाडवाला निर्देशित फिल्म किक २ की नायिका बनाया जाना फायदेमंद हो सकता है।  इस फिल्म के नायक सलमान खान है।  हिंदी फिल्मों का इतिहास गवाह है कि सलमान खान की किक के बाद जैक्विलिन फर्नांडेज का करियर कुलांचे भरने लगा था।  किक की सीक्वल फिल्म है किक २। क्या श्रीलंका की ब्यूटी क्वीन जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की तरह ब्रिटिश टीन एमी जैक्सन का करियर भी छलांगे मारने लगेगा ? 




Friday, 9 February 2018

रजनीकांत के एक्शन से पिछड़ जाएगी साइंस फिक्शन

फिलहाल तो ऐसा ही लग रहा है कि रजनीकांत का एक्शन, साइंस फिक्शन यानि विज्ञान फंतासी से आगे निकल जायेगा।   ऐसा होगा २.० के पिछड़ जाने से।  दरअसल, इस समय रजनीकांत की दो फ़िल्में पोस्ट प्रोडक्शन में हैं तथा इस साल किसी समय रिलीज़ होने की स्थिति में हैं।  रजनीकांत की साइंस फिक्शन यानि रजनीकांत के रोबोट किरदार वाली फिल्म २.० को १२ अप्रैल को तमिल नव वर्ष के वीक में रिलीज़ होना था।  मगर, रजनीकांत की इस फिल्म का वीएफएक्स का काम अभी काफी बाकी है।  इसलिए, इस फिल्म को कम से कम १२ अप्रैल से टाल दिया गया है।  रजनीकांत ने पिछले साल ही, अपनी एक डॉन फिल्म काला को पूरा किया है।  इस फिल्म में वह दक्षिण के एक डॉन का किरदार कर रहे हैं।  यह फिल्म मुंबई पर दक्षिण के डॉन के वर्चस्व की  कहानी है।  रजनीकांत इस फिल्म का इस्तेमाल चुनाव के दौरान भी कर सकते हैं।  काला सितम्बर २०१७ को पूरी हो गई थी। सिर्फ पोस्ट प्रोडक्शन का काम ही किया जाना था।  सूत्र बताते हैं कि काला रिलीज़ के लिए लगभग तैयार है।  ऐसे में जबकि, २.० की रिलीज़ १२ अप्रैल से अगस्त कर दी गई है, सूत्र बताते हैं कि काला को अप्रैल में २.० की जगह रिलीज़ किया जा सकता है।  इस प्रकार से, रजनीकांत की जो फिल्म कहीं बाद में रिलीज़ होती, वह अब पहले रिलीज़ होगी।  पा रंजीत निर्देशित फिल्म काला में दक्षिण और बॉलीवुड के सितारों को जुटाया गया है।  दक्षिण से रजनीकांत के अलावा समुथिकारणी, सुकन्या  और ईश्वरी राव हैं, वहीँ बॉलीवुड नाना पाटेकर, हुमा कुरैशी, अंजलि पाटिल, रवि काले, आदि को लिया गया है। शंकर निर्देशित फिल्म २.० में रजनीकांत की  दक्षिण और बॉलीवुड की फिल्मों में समान रूप से लोकप्रिय अभिनेत्री एमी जैक्सन उनकी नायिका है।  बॉलीवुड के बड़े अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म के विलेन हैं।  उनके अलावा सुधांशु पांडेय और आदिल हुसैन की भूमिकाएं भी ख़ास हैं। 



 

Wednesday, 31 January 2018

एमी जैक्सन ने कुछ ऐसे मनाया अपना हैप्पी बर्थडे


एमी जैक्सन अनाथ बच्चों के साथ 
ब्रितानी मूल की, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री एमी जैक्सन आज २५ साल की हो गई। अपने बर्थडे पर उन्होंने अपने कुछ ख़ास दोस्तों का फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया। उन्होंने लिखा, “मैं और मेरी दोस्त कैरोलिन पिछले १२ महीनों से, द स्नेह सागर अनाथालय के लिए काम कर रही हैं। इन बच्चों के ज़्यादातर मामलों में, इनके माँ बाप या तो बहुत कमज़ोर हैं या बहुत गरीब कि इनकी देखभाल नहीं कर सकते। इन्हें सिस्टर रेचल के दरवाज़े पर छोड़ दिया गया है। सिस्टर अपनी टीम के साथ इन बच्चों को भोजन और रहने के अलावा आगे की ज़िन्दगी के बसर के लिए काम कर रही है। जीवन की तमाम कठिनाइयों के बावजूद वे प्यार पा कर खुश हैं। इस साल, मैंने निर्णय लिया कि मैं अपने जन्मदिन की परंपरागत पार्टी नहीं करूंगी और एक पूरी रात इन बच्चों के साथ बिताऊंगी। कोई भी सेलिब्रेशन डांस, पार्टी ड्रेस, बढ़िया भोजन और कपकेक्स के बिना नहीं हो सकता था।  और ऐसा ही हुआ भी। मैं ज़ल्द ही आपसे दूसरे डिटेल शेयर करूंगी आप कैसे इन फरिश्तों की मदद कर सकते हैं।