साउथ की फिल्मों के लिहाज़ से देखा जाए तो ब्रितानी मूल की एमी जैक्सन को
१६ साल की उम्र में मिस टीन वर्ल्ड (२००९) जीतने के अगले साल ही, निर्देशक ए एल
विजय ने तमिल फिल्म मद्रासपट्टीनम में एक्टर आर्य के साथ कास्ट कर लिया था . इस
फिल्म में एमी ने खुद को यानि एक इंग्लिश लड़की के किरदार को किया था. फिल्म हिट
हुई. दो साल बाद, एमी ने हिंदी फिल्म एक दीवाना था मे प्रतीक बब्बर के साथ डेब्यू
किया . एक दीवाना था बुरी तरह से असफल हुई. एमी जैक्सन तमिल फिल्मों में व्यस्त हो
गई . वह ताण्डवम, आई, येवडु, ठेंगा मगन, थेरी, आदि हिट फिल्मों में की नायिका बनती चली गई। इस बीच, २०१५ में अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म सिंह इज ब्लिंग और नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी के साथ फिल्म फ्रीकी अली में नज़र आई. लेकिन, इन फिल्मों से उनका बॉलीवुड करियर बन नहीं सका। अब वह रजनीकांत के साथ विज्ञान फंतासी फिल्म २.० में उनकी नायिका है। लेकिन, इस फिल्म से उन्हें हिंदी फिल्मों से कोई फायदा नहीं होने वाला। इस लिहाज़ से, उनके लिए साजिद नाडियाडवाला निर्देशित फिल्म किक २ की नायिका बनाया जाना फायदेमंद हो सकता है। इस फिल्म के नायक सलमान खान है। हिंदी फिल्मों का इतिहास गवाह है कि सलमान खान की किक के बाद जैक्विलिन फर्नांडेज का करियर कुलांचे भरने लगा था। किक की सीक्वल फिल्म है किक २। क्या श्रीलंका की ब्यूटी क्वीन जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की तरह ब्रिटिश टीन एमी जैक्सन का करियर भी छलांगे मारने लगेगा ?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Showing posts with label एमी जैक्सन. Show all posts
Showing posts with label एमी जैक्सन. Show all posts
Wednesday, 14 February 2018
एमी जैक्सन के बॉलीवुड फिल्म करियर को सलमान खान की किक !
Labels:
Amy Jackson,
एमी जैक्सन,
हस्तियां
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 31 January 2018
एमी जैक्सन ने कुछ ऐसे मनाया अपना हैप्पी बर्थडे
एमी जैक्सन अनाथ बच्चों के साथ |
ब्रितानी मूल की, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री एमी
जैक्सन आज २५ साल की हो गई। अपने बर्थडे पर उन्होंने अपने कुछ ख़ास दोस्तों का फोटो
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया। उन्होंने लिखा, “मैं और मेरी दोस्त
कैरोलिन पिछले १२ महीनों से, द स्नेह सागर अनाथालय के लिए काम कर रही हैं। इन
बच्चों के ज़्यादातर मामलों में, इनके माँ बाप या तो बहुत कमज़ोर हैं या बहुत गरीब
कि इनकी देखभाल नहीं कर सकते। इन्हें सिस्टर रेचल के दरवाज़े पर छोड़ दिया गया है। सिस्टर अपनी टीम के साथ इन बच्चों को भोजन और रहने के अलावा आगे की ज़िन्दगी के बसर
के लिए काम कर रही है। जीवन की तमाम कठिनाइयों के बावजूद वे प्यार पा कर खुश हैं। इस साल, मैंने निर्णय लिया कि मैं अपने जन्मदिन की परंपरागत पार्टी नहीं करूंगी और
एक पूरी रात इन बच्चों के साथ बिताऊंगी। कोई भी सेलिब्रेशन डांस, पार्टी ड्रेस,
बढ़िया भोजन और कपकेक्स के बिना नहीं हो सकता था। और ऐसा ही हुआ भी। मैं ज़ल्द ही
आपसे दूसरे डिटेल शेयर करूंगी आप कैसे इन फरिश्तों की मदद कर सकते हैं।
Labels:
Amy Jackson,
एमी जैक्सन,
जन्मदिन मुबारक
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)