Wednesday 14 February 2018

एमी जैक्सन के बॉलीवुड फिल्म करियर को सलमान खान की किक !

साउथ की फिल्मों के लिहाज़ से देखा जाए तो ब्रितानी मूल की एमी जैक्सन को १६ साल की उम्र में मिस टीन वर्ल्ड (२००९) जीतने के अगले साल ही, निर्देशक ए एल विजय ने तमिल फिल्म मद्रासपट्टीनम में एक्टर आर्य के साथ कास्ट कर लिया था . इस फिल्म में एमी ने खुद को यानि एक इंग्लिश लड़की के किरदार को किया था. फिल्म हिट हुई. दो साल बाद, एमी ने हिंदी फिल्म एक दीवाना था मे प्रतीक बब्बर के साथ डेब्यू किया . एक दीवाना था बुरी तरह से असफल हुई. एमी जैक्सन तमिल फिल्मों में व्यस्त हो गई . वह ताण्डवम, आई, येवडु, ठेंगा मगन, थेरी, आदि हिट फिल्मों में की नायिका बनती चली गई।  इस बीच, २०१५ में  अक्षय कुमार की एक्शन कॉमेडी फिल्म सिंह इज ब्लिंग और नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी के साथ फिल्म फ्रीकी अली में नज़र आई. लेकिन, इन फिल्मों से उनका बॉलीवुड करियर बन नहीं सका।  अब वह रजनीकांत के साथ विज्ञान फंतासी फिल्म २.० में उनकी नायिका है। लेकिन, इस फिल्म से उन्हें हिंदी फिल्मों से कोई फायदा नहीं होने वाला।  इस लिहाज़ से, उनके लिए साजिद नाडियाडवाला निर्देशित फिल्म किक २ की नायिका बनाया जाना फायदेमंद हो सकता है।  इस फिल्म के नायक सलमान खान है।  हिंदी फिल्मों का इतिहास गवाह है कि सलमान खान की किक के बाद जैक्विलिन फर्नांडेज का करियर कुलांचे भरने लगा था।  किक की सीक्वल फिल्म है किक २। क्या श्रीलंका की ब्यूटी क्वीन जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ की तरह ब्रिटिश टीन एमी जैक्सन का करियर भी छलांगे मारने लगेगा ? 




No comments: