अपुष्ट
समाचारों के अनुसार,
२०१४ में
शुरू गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी सीरीज की तीसरी फिल्म २०१९ की शुरू में एटलांटा में
शूट होने लगेगी। मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स द्वारा बनाई जा रही फिल्मों की
श्रंखला में इस फिल्म को मई २०२० में रिलीज़ करने की योजना है। यह फिल्म गार्डियंस
ऑफ़ द गैलेक्सी सीरीज की तीसरी और अंतिम फिल्म होगी। गर्मियों में जेम्स गन ने इस
बात की पुष्टि की थी कि उन्होंने पहला ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। जेम्स गन ने ही पहले दो हिस्से लिखे और
निर्देशित किये थे। जिन दर्शकों ने, गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी फ़िल्में देखी हैं और तकनीक से थोड़ा भी परिचित
हैं, वह जानते हैं कि इस सीरीज की फिल्मों में
सबसे ज़्यादा जटिल और समय खर्च करने वाले सेट्स हैं। इसके लिए २०१९ से पहले ही काफी तैयारियां करनी
होंगी। इस फिल्म की ज़्यादा शूटिंग इंडोर
होनी है। इसलिए, फिल्म की शुरुआत एटलांटा के पाइनवुड
स्टूडियोज में ही होगी। खबर है कि इस
स्टूडियो का नाम एमसीयू स्टूडियोज किया जायेगा।
जहाँ तक २०१९ में फिल्म के रिलीज़ होने की
तारीख़ का सवाल है,
अगर फिल्म को
मई में ही रिलीज़ होना है तो १ मई की तारीख एमसीयू द्वारा ही बुक है। इस तारीख के अलावा ७ अगस्त और ६ नवंबर की
तारीखें भी एमसीयू के पास ही हैं। बहरहाल, फिल्म कब शुरू होगी और कब रिलीज़ होगी, इसका पता तभी चलेगा, जब गार्डियंस ऑफ़ द गैलेक्सी ३ की शूटिंग
२०१९ की शुरू में होने लगे। तो तैयार रहिये क्रिस प्राट के स्टार लार्ड पीटर क्विल, जोए सल्दाना के गमोरा, डेव बॉटिस्टा के ड्रक्स द डिस्ट्रॉयर, विन डीजल के एनिमेटेड बेबी ग्रूट, ब्रेडले कूपर के रॉकेट, माइकल रूकर के योन्दु उदांता और करेन
गिलान के नेब्युला को फिर से देखने के लिए।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 22 February 2018
क्या शुरू होगी गार्डियंस ऑफ़ गैलेक्सी ३ ?
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment