अगर बात बन गई तो एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर छात्र का किरदार करने जा रहे हैं। नीरज पाण्डेय की फिल्म ऐय्यारी में मेजर जय बख्शी की भूमिका करने वाले सिद्धार्थ
मल्होत्रा के लिए यह फिर पुराना जन्म लेने जैसा होगा । सिद्धार्थ के प्रशंसक दर्शक
जानते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत वरुण धवन और
अलिया भट्ट के साथ करण जोहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर में कॉलेज के एक छात्र की
भूमिका से की थी। इस फिल्म को आठ साल बीत गए हैं। इस बीच वह रोमांटिक शहरी युवा
से एक बॉक्सर और एक रॉ एजेंट से लेकर एक पूरी योजना के साथ हत्या करने वाले लेखक तक
के भिन्न किरदार कर चुके हैं। अब १० फिल्मों के बाद उनका स्टूडेंट बनना पुराना
जन्म लेने जैसा ही तो है। लेकिन, इसके बावजूद यह फिल्म ख़ास है। पहले तो यह कि यह हिट कन्नड़ फिल्म
किरिक पार्टी (२०१६) की रीमेक फिल्म है। किरिक पार्टी इंजीनियरिंग के प्रथम वर्ष
के छात्रों की शरारतों की कहानी है। कन्नड़ फिल्म की कहानी, जिस छात्र
के इर्दगिर्द घूमती है,
उसी छात्र की भूमिका को हिंदी फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा करेंगे। जहाँ, स्टूडेंट ऑफ़ द इयर फाइनल इयर के छात्रों की कहानी थी, वहीँ किरिक पार्टी का नायक फर्स्ट इयर से
फाइनल इयर तक का सफ़र तय करता है। इस लिहाज़ से इस फिल्म में रोमांस, हास्य और
ड्रामा सब कुछ है। अभी इस फिल्म पर सिद्धार्थ से फाइनल बात नहीं हुई है। लेकिन
सिद्धार्थ फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। फिल्म के निर्माता अजय कपूर हैं। फिल्म के
बाकी विवरण का पता अभी नहीं चल सका है। शायद निर्माता को सिद्धार्थ मल्होत्रा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ऐय्यारी की रिलीज़ और बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन को देखने का है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 14 February 2018
'किरिक पार्टी' में ऐय्यार के सिद्धार्थ मल्होत्रा !
Labels:
Siddharth Malhotra,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment