नर्गिस फाखरी
की, २०१६ में चार हिंदी फ़िल्में अजहर, हाउसफुल ३, डिशूम और बैंजो रिलीज़ हुई थी।इन सभी फिल्मों में नरगिस की भूमिका सपोर्टिंग एक्ट्रेस वाली थी। इन फिल्मों के बाद, उनकी कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई। इस बीच उन्होंने सिर्फ एक हिंदी फिल्म
संजय दत्त के साथ फिल्म तोरबाज़ की शूटिंग ख़त्म की है। इस फिल्म में वह एक एनजीओ के
लिए काम करने वाली महिला का किरदार कर रही हैं, जो संजय दत्त के बच्चे को बचाने के
लिए उनके किरदार की मदद करती है। इस फिल्म से पहले तक यह समझा जा रहा था कि नर्गिस फाखरी
बॉलीवुड में करियर न जमता देख कर, हिंदुस्तान को अलविदा कर चुकी हैं। लेकिन,
नर्गिस ने इस खबर को हमेशा अफवाह ही बताया। अब इसे साबित करने के लिए नर्गिस
निर्देशक भूषण पटेल की फिल्म से वापसी कर रही हैं। इस फिल्म का नाम अमावस है। खबर है कि नर्गिस
फाखरी इस फिल्म में दर्शकों को डराएँगी। अमावस के निर्देशक भूषण पटेल कहते हैं, "बॉलीवुड में हॉरर जॉनर को दूसरे जॉनर के मुक़ाबले दोयम दर्ज़े का माना जाता है। लेकिन, नरगिस को पहली बार में फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई और उन्होंने इसे बिना देर मंज़ूरी दे दी।" इम्तियाज़ अली की दुखांत रोमांटिक नायिका
नर्गिस फाखरी का दर्शकों को डराने का कार्यक्रम चौंकाने वाला है। लेकिन, अब जबकि
बॉलीवुड की नायिका अभिनेत्रियां किसी ख़ास इमेज में बंधी रहना नहीं चाहती तो नर्गिस का डराने
वाली फिल्म करना, उचित निर्णय लगता है। पाठक जानते ही होंगे कि अनुष्का शर्मा भी इस होली में अपनी बतौर
निर्माता फिल्म परी में भयावना किरदार कर रही हैं। लेकिन नर्गिस के लिहाज़ से
भयावनी फिल्म करना इसलिए शंका पैदा करता है, क्योंकि नर्गिस के हाथों में तोरबाज़
के अलावा यही एक फिल्म है। अगर अमावस का भयावना किरदार मिसफायर कर गया तो...!
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 19 February 2018
'अमावस' में डराएगी नर्गिस फाखरी
Labels:
Nargis Fakhri,
खबर चटपटी,
नई फिल्म

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment