Tuesday 27 February 2018

शांति से सोने दो श्रीदेवी को ! कहा फिल्म सेलिब्रिटी ने

श्रीदेवी के आकस्मिक देहांत के बाद, जिस प्रकार से भारतीय मीडिया, ख़ास तौर पर टीवी चैनल ने जिस प्रकार से उनकी मृत्यु को टीआरपी बढ़ाने का ज़रिया बना लिया है, उससे फिल्म सेलिब्रिटी काफी दुखी और गुस्से में हैं।  श्रीदेवी को हार्ट अटैक हुआ या वह बाथटब में डूबने से मरी, इस पर चरित्र हनन तक पहुंची रिपोर्टिंग शुरू हो गई है।  चैनल श्रीदेवी का शराबी होना साबित करने में जुटे हैं। कुछ चैनलों को लगता है कि यह मृत्यु हादसा नहीं कुछ और है। कहने का मतलब यह कि जितने चैनल उतनी खबरें और उससे ज़्यादा बहस। इन खबरों ने स्वर्गीय आत्मा के परिवार को तो व्यथित किया ही है, फिल्म सेलिब्रिटी भी हैरान है।  यह क्या हो रहा है।  जिस अभिनेत्री के ग्लैमर की चकाचौंध में मीडिया चमका करता था, अब वह उसके मृत शरीर के साथ खबर पका रहा है। ताज़ा खबर है कि शायद आज श्रीदेवी का पार्थिव शरीर आज उनके पति बोनी कपूर को सौंप दिया जायेगा।  इसके साथ फ़िल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर मीडिया घरानों से श्रीदेवी के प्रकरण को जटिल न बनाये।  इसके लिए इन हस्तियों ने अपने सोशल पेज पर हैश टैग #लेटहररेस्टइनपीस से अभियान चलाया है। इसमें श्रीदेवी के चित्र के साथ व्यक्तिगत अपील की लिखी जा रही है। वह व्यक्तिगत तौर पर मीडिया से इसकी गुज़ारिश कर रहे हैं। इस अभियान में अभी तक दक्षिण के राणा डग्गुबाती, तापसी पन्नू, हंसिका मोटवानी, अल्लू अर्जुन, अल्लू शिरीष, काजल अगरवाल और परिणीता सुभाष शामिल हो चुके हैं। अभी तक इस अभियान में बॉलीवुड की को बड़ी हस्ती शामिल नज़र नहीं आ रही है।  हालाँकि, श्रीदेवी ने दक्षिण की तमिल-तेलुगु फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी।  लेकिन, कोई चार दशक तक वह बॉलीवुड की फिल्मों की महारानी भी तो बनी रही थी।  किसी कलाकार की सीमा बांधना तो आज के दौर में बिलकुल ठीक नहीं।  श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने तो दक्षिण के तमाम बड़े सितारे मुंबई पहुंचे हैं।  ऐसे में बॉलीवुड को भी इस अभियान अभियान में आगे आना चाहिए। 


सोनी पर यह प्यार नहीं तो क्या है- पढ़ने के लिए क्लिक करें

No comments: