Thursday, 15 February 2018

सेना में घोटाले की पड़ताल करती 'ऐय्यारी'

सैन्य पृष्ठभूमि पर नीरज पाण्डेय की फिल्म ऐय्यारी दो सैन्य अधिकारीयों कर्नल अभय सिंह और मेजर जय बक्षी के बीच बहस से मोड़ लेती है । कर्नल को अपने देश के सिस्टम पर भरोसा है । जय की हकीकत देखना और गहराई तक समझना आदत है । उसका विश्वास सिस्टम पर उस समय हिल जाता है, जब वह सेना में घोटाले देखता है । कर्नल अभय सिंह मेजर बक्षी को ३६ घंटे के लिए अपने अधिकार सौंप देता है । उसे नहीं मालूम की मेजर के पास ऎसी गुप्त सूचनाएं हैं, जिससे सरकार तक गिर सकती है । अब होता क्या है, इसे जानना हो तो शुक्रवार (१६ मार्च) घर से निकल कर पास के सिनेमाघर तक जाना होगा । निर्माता शीतल भाटिया, धवल जयंतीलाल गाडा, अक्षय जयंतीलाल गाडा, मोशन पिक्चर्स केपिटल की रिलायंस एंटरटेनमेंट, प्लान सी स्टुडियो, फ्राइडे फिल्मवर्क्स और जयंतीलाल गाडा की प्रस्तुति फिल्म में मेजर जय बक्षी का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है । मनोज बाजपेई कर्नल अभय सिंह की भूमिका में हैं । अन्य भूमिकाओं में पूजा चोपड़ा, रकुल प्रीत, नसीरुद्दीन शाह, आदिल हुसैन, विक्रम गोखले, कुमुद मिश्रा, आदि के नाम उल्लेखनीय हैं ।यह फिल्म पिछले कुछ सप्ताह से पैडमैन की रिलीज़ की तारिख के बार बार टलने से टलती जा रही थी । इस फिल्म को आदर्श घोटाले से जोड़े जाने के कारण सैन्य अधिकारियों द्वारा देखे जाने के बाद ही सेंसर हो पाई थी ।  





No comments: