फिल्म
परिणीता में जूनियर शेखर, माय वाइफस मर्डर मे करण, चेन कुली की मेन कुली के करण, हरी पुत्तर : अ कॉमेडी ऑफ़
टेररस में हरी,
डिटेक्टिव
नानी मेजन नकुल और चांस पे डांस में टीना के भाई जैसे महत्वपूर्ण किरदारों के
पीछे सिर्फ एक नाम है, वह है ज़ैन मलिक का। मुंबई के इस एक्टर को अपने बालक किरदारों से काफी शोहरत
मिली। २००५ में, प्रदीप सरकार की फिल्म परिणीता में शेखर यानि सैफ अली खान के बचपन की भूमिका करने वाले ज़ैन मलिक अब युवा हो गए
हैं। वह इस शुक्रवार रिलीज़ होने जा रहे
रोमांस फिल्म कुछ भीगे अलफ़ाज़ के नायक ज़ैन
मलिक ही हैं। ओनीर द्वारा निर्देशित
सारेगामा की यूडली फिल्म 'कुछ भीगे अल्फाज़', सोशल मीडिया के दौर में आधुनिक युग की
प्रेम कहानी है,
जो दो
किरदारों - अभिनेता जैन खान दुर्रानी द्वारा अभिनीत आरजे अल्फाज़, और गीतांजली थापा द्वारा अभिनीत मेमे
आर्टिस्ट- अर्चना के इर्द-गिर्द घूमती है। गीतांजलि थापा सिक्किम से हैं। वह २०१४ में लिअरस डाइस फिल्म में नायिका कमला
की भूमिका के लिए श्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी हैं।इस
फिल्म में जो जीता वही सिकंदर के रोमांटिक मेलोडी 'पहला नशा'
के ओरिजिनल
कंपोजीशन का इस्तेमाल किया गया है। यह गीत एक परफेक्ट मेलोडी है जो एक आदर्श प्रेम
कहानी का सारांश प्रस्तुत करती हैं, और सबसे बड़ी बात यह है कि तीन दशक बीत जाने के बावजूद यह गीत आज भी
प्रासंगिक है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 15 February 2018
ओनीर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म कुछ भींगे अल्फाज़
Labels:
इस शुक्रवार,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment