संजय दत्त की
नई फिल्म का नाम नज़र के सामने ज़िगर के पास है । पहली नज़र में यह टाइटल रोमांटिक लगता
है । हकीकत है भी यही, क्योंकि यह टाइटल महेश भट्ट की १९९० की सुपर हिट म्यूजिकल
फिल्म आशिकी के इसी मुखड़े वाले गीत से लिया गया है । लेकिन, रोमांटिक टाइटल वाली
संजय दत्त की फिल्म रोमांस फिल्म नहीं है । यह फिल्म एक्शन और कॉमेडी से भरपूर
फिल्म है । संजय दत्त, अब फिर से कॉमेडी
में अपना हुनर आजमाना चाहते हैं । संजय दत्त ने कभी हसीना मान जायेगी, चल मेरे
भाई, जोड़ी नंबर वन, हम किसी से कम नहीं, एक और एक ग्यारह, मुन्नाभाई एमबीबीएस,
शादी नंबर वन, नौ दो ग्यारह, लगे रहो मुन्नाभाई, आदि ढेरो कॉमेडी फिल्मों में अपनी
हास्य की समझ का परिचय दिया था । हालाँकि, उस समय तक संजय दत्त अपनी ज़बरदस्त एक्शन
फिल्मों के कारण मशहूर हुआ करते थे । लेकिन, पिछले साल, जब संजय दत्त मुंबई ब्लास्ट मामले में
अवैध हथियार रखने के आरोप में सज़ा काट कर बाहर आये तो उन्होंने एक्शन
फिल्म भूमि से अपनी नई शुरुआत करने का इरादा जताया । उस समय उन्होंने इंद्रकुमार
की फिल्म कॉमेडी फिल्म टोटल धमाल का प्रस्ताव ठुकरा दिया था । संजय दत्त इस समय
तोरबाज़ और साहब बीवी और गैंगस्टर ३ पूरी कर चुके हैं । क्या, अब उन्होंने एक्शन कॉमेडी
फिल्म करने का इरादा इसलिए बनाया है कि भूमि की असफलता ने उन्हें विवश कर दिया है ?
वास्तविकता तो यह है कि संजय दत्त को कभी कॉमेडी से परहेज नहीं रहा । उन्होंने
धमाल सीरीज की पहली दो फिल्मों धमाल और डबल धमाल में मुख्य भूमिका की थी ।
लेकिन अब वह इंद्रकुमार की शैली की एडल्ट कॉमेडी फिल्म नहीं करना चाहते । बकौल
संजय दत्त, वह नहीं चाहते कि उनके बच्चे उन्हें एडल्ट कॉमेडी फिल्म में देखे ।
इसलिए, उन्होंने एडल्ट कॉमेडी के बजाय एक्शन कॉमेडी फिल्म करने का फैसला किया है । बहरहाल, टोटल धमाल में उनकी जगह अजय देवगन ने ले ली है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday 14 February 2018
एडल्ट कॉमेडी नहीं, एक्शन कॉमेडी करेंगे संजय दत्त !
Labels:
Sanjay Dutt,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment