नए हिंदी चैनल डिस्कवरी जीत पर बॉलीवुड अभिनेत्री लोकप्रिय सर्वाइवल सीरीज मैन वर्सेज वाइल्ड हिंदी में कर रही हैं। इस सीरीज में दर्शकों को पूर्व पोर्न फिल्म स्टार और बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्टर सनी लियॉन का एडवेंचर पक्ष दिखाई देगा । वह शो में कई कठिन एक्शन कर रही होंगी, बेशक इनके साथ हास्य भी होगा। यह सीरीज बेअर ग्रिल्स के इसी टाइटल वाले शो पर आधारित होगी । बेअर गिल्स अपने इस शो में बताते थे कि दुनिया के दूरस्थ इलाकों में अति विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार से जीवित रहा जाये, कैसे जंगल के जीवों के साथ सामंजस्य बैठाया जाए । हिंदी शो में सनी लियॉन अपने एडवेंचर के अनुभव ख़ास तौर पर बनाए गए सेट्स पर आकर बतायेंगी । इस शो का नाम मैन वर्सेज वाइल्ड विथ सनी लियॉन है । इस शो के सेट में तालाब, गुफाएं और घने पेड़ भी होंगे, ताकि सेट्स वास्तविक लग सकें और दर्शकों को जंगल का अनुभव हो । इस शो को लेकर उत्साहित सनी लियॉन अपने सोशल अकाउंट पर हास्य परिहास के शब्दों के साथ चित्र डालती रहती हैं । इनसे इस शो के बारे में जानकारी मिलती रहती है । सनी लियॉन कहती हैं, “इस शो के ज़रिये मुझे अपने रोमांचक पक्ष का प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है । इस पक्ष को अभी तक मेरे टेलीविज़न दर्शक नहीं देख पाए हैं ।” सनी लियॉन जानती हैं कि बेयर ग्रिल्स ने २००६ से २०११ के बीच अपने शो बॉर्न सर्वाइवर : बेयर ग्रिल में जो कर दिखाया है, उसे वह नहीं कर सकती । लेकिन, वह कहती है, “मैं इसे अपनी शैली में हास्य और मज़े से भरपूर पेश करने की कोशिश करूगी ।”
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 21 February 2018
डिस्कवरी जीत पर सनी लियॉन का हास्यास्पद रोमांच
Labels:
Sunny Leone,
Television,
सनी लियॉन

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment