आजकल दिल जंगली में तापसी पन्नू के लुक की चर्चा है। इस फिल्म में तापसी पन्नू ने लन्दन के एक बड़े व्यवसाई की बेटी कोरोली नायर की भूमिका की है। इस लड़की
को खुशियों की तलाश है। इसी तलाश में वह दिल्ली आ जाती है। वह दिल्ली में ब्रिटिश कौंसिल में अग्रेज़ी पढ़ाती हैं। लेकिन,
वह अपने लिबास से किसी बिज़नसवुमन जैसी नहीं रहती। तापसी पन्नू का यह लुक हॉलीवुड
फिल्म द प्रिंसेस डायरीज (२००१) की ऐनी हैथवे के किरदार मिया थर्मोपोलिस लुक की
तरह रखा गया है। इस लुक में वह मोटा चश्मा लगाए बुद्धू जैसी लगती है। यह तापसी का
फिल्म के पहले हिस्से का मेकअप और गेटअप है, जिसमे वह खुद के सपने और खूबसूरत
बुने गए संसार में खोई रहती है। दूसरे हिस्से में वह परिपक्व महिला जैसी बन जाती
हैं, जब उनके जीवन में सुमित आता है।तापसी पन्नू ने अब तक की फिल्मों से अपनी इमेज
एक संवेदनशील अभिनेत्री और ग्लैमर गर्ल की बना रखी है। एक तरफ वह पिंक जैसी फिल्म
में अपने अभिनय के तेवर दिखाती हैं, वहीँ जुड़वाँ २ से जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ के मुकाबले खुद को
सेक्सी दिखाने की जद्दोजहद में नज़र आती हैं। दिल जंगली में उनकी भूमिका, इन दोनों
के बीच की कहीं लगती है। क्या इस बार, तापसी पन्नू खुद को ग्लैमर से भरपूर अभिनयशील
अभिनेत्री साबित कर पायेगी?
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 19 February 2018
दिल जंगली में तापसी का प्रिंसेस डायरीज की ऐनी हैथवे लुक
Labels:
Tapsee Pannu,
ये ल्लों !!!

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment