वीर और गीत
एक दूसरे को बेहद प्यार करते हैं, शादी करना चाहते हैं। होता क्या है कि पहली
मुलाक़ात के दौरान ही वीर का टकराव गीत के पिता से हो जाता है। परिणामस्वरूप, वीर
और गीत की वेडिंग तो हो सकती है, लेकिन पिता का आशीर्वाद नहीं मिलेगा। आग में घी
का काम करता है वीर का चचेरा भाई बल्ली। उसके होने वाले ससुर धमकी देता है कि अगर उसके भाई का दिल टूटा
तो ठीक न होगा। ऐसे में सब कुछ ठीक कैसे हो सकता है। सवाल बड़ा यह है कि क्या वीरे
की वेडिंग होगी ? क्या ससुर का आशीर्वाद मिलेगा ? वीरे दी वेडिंग के वीर पुलकित
सम्राट और गीत कृति खरबंदा को विश्वास है कि किसी का आशीर्वाद मिले या न मिले,
उनकी इस वेडिंग को दर्शकों का आशीर्वाद ज़रूर मिलेगा। इस भरोसे का कारण है, फिल्म
में इन दोनों की आपसी केमिस्ट्री। जीतनी बढ़िया समझ दोनो मुख्य एक्टरों में होगी, उनके किरदारों के रोमांस से दर्शक उतना ही प्रभावित होंगे। क्या इन दोनों की केमिस्ट्री ऐसी जमी है? अपनी
केमिस्ट्री जमाने के लिए इन दोनों खूब कोशिश की हैं। पुलकित और कृति की एक साथ यह पहली फिल्म है। इन
दोनों ने एक साथ स्क्रिप्ट वर्कशॉप तो की ही है, सेट पर भी घुलने-मिलने की कोशिश
की है। इसके लिए दोनों ने खाने को जरिया बनाया। पंजाबी होने के कारण कृति और
पुलकित दोनों ही बढ़िया खाने के शौक़ीन हैं। दोनों सेट पर खाने की बात करते ही थे,
साथ साथ स्नैक्स खाते भी थे। एक शॉट के बाद दूसरे शॉट की तैयारी के लिए मिले समय के बीच दोनों स्वादिष्ट
स्नैक्स खाते थे। वीरे की वेडिंग एक कॉमेडी फिल्म है, इसलिए दोनों खूब मस्ती करते
हुए सीन किया करते थे। कैमरा के बाहर एक दूसरे की खिंचाई करना, इन दोनों का शगल
था। जब यह दोनों मस्ती करते तो लगता नहीं था कि यह भिन्न लिंग के हैं। वीरे की
वेडिंग का निर्देशन आशु त्रिखा कर रहे हैं। इस फिल्म में जिमी शेरगिल के अलावा सतीश
कौशिक, युविका चौधरी, सुप्रिया कार्निक, आदि भी अपने किरदारों में हैं। वीरे की
वेडिंग इस शुक्रवार (२ मार्च) अनुष्का शर्मा की फिल्म परी के साथ रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday 27 February 2018
वीरे की वेडिंग में जमेगी पुलकित और कृति की केमिस्ट्री
Labels:
इस शुक्रवार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment