नेहा धूपिया ने कभी अपनी गर्मागर्म फिल्मों से तहलका मचा दिया था ।
बॉलीवुड में अजय देवगन के साथ फिल्म क़यामत : सिटी अंडर थ्रेट से अपना फिल्म डेब्यू
करने वाली नेहा धूपिया ने पहली फिल्म में बांड फिल्म डॉक्टर नो की उर्सुला एंड्रेस की नक़ल में टू पीस बिकिनी में समुद्र से निकल कर तहलका मचा दिया था। लेकिन नेहा को जूली, शीशा, सिसकियाँ, क्या कूल हैं हम, आदि फिल्मों ने गरम हीरोइन तो बना दिया । लेकिन, बतौर नायिका करियर लम्बे समय तक गर्म नहीं रह सका
। नतीजतन वह सपोर्टिंग रोल करने लगी । इस भूमिका में वह सफल हुई । सिंह इज किंग,
फँस गया रे ओबामा, दे दना दन, हिंदी मीडियम और अब तुम्हारी सुलू उनकी पहचान बनाने
वाले फिल्मे थी । नेहा धूपिया का एक प्रोडक्शन हाउस बिग गर्ल भी है । इस बैनर के अंतर्गत उनका चैट शो नो फ़िल्टर
नेहा काफी पॉपुलर है । इस शो में बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियाँ अपना दिल खोल कर रख
जाती हैं । इस शो के दो सीजन अब तक काफी सफल हुए हैं। नेहा धूपिया एमटीवी के रियलिटी शो रोडीज़ की गैंग लीडर है। अब यह शो रोडीज एक्सट्रीम एक बार फिर शुरू होने जा रहा
है । यह शो अपने रोमांच के लिए काफी चर्चित है । इस शो में १८ साल से ऊपर के युवा
ही हिस्सा ले सकते हैं । इस शो की शुरुआत कल १८ फरवरी से हो रही है ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 17 February 2018
रोडीज़ की गैंग लीडर नेहा धूपिया
Labels:
Neha Dhupia,
Television

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment