बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम जल्द ही मिलाप झवेरी की आनेवाली एक्शन
थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में जॉन के साथ दिग्गज कलाकार मनोज
बाजपेयी भी होंगे। मनोज बाजपेई की थ्रिलर फिल्म ऐयारी कल (१६ फरवरी) रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म का टाइटल अभी बताया नहीं गया है. इस फिल्म का निर्माण निखिल
अडवाणी की प्रोडक्शन कंपनी एम्मे एंटरटेनमेंट और भूषण
कुमार की टी सीरिज़ मिलकर कर रहे हैं। इस बात का ऐलान करते समय जॉन अब्राहम, मिलाप ज़वेरी, निखिल अडवाणी और भूषन कुमार मौजूद थे। इस सहयोग के बारे में टीसीरीज के मालिक भूषण कुमार ने बताया, "हम लोग इस जॉइंट वेंचर से बेहद
खुश हैं। निखिल और उनकी टीम रचनात्मक और तकनीकी रूप से बेहद
सक्षम हैं। मिलाप लोगो की पसंद बखूबी जानते हैं। उन्होंने बेहद ख़ूबसूरत और
दमदार स्क्रिप्ट और डायलॉग लिखे हैं। इस
फिल्म के लिए मनोज बाजपेई और जॉन अब्राहम ही परफेक्ट चॉइस हैं।" निखिल अडवाणी को टी-सीरीज के नेटवर्क का अच्छी तरह से पता है। वह कहते हैं, "इस फिल्म को प्रेजेंट करने के लिए टी सीरीज श्रेष्ठ है। इनका मार्केटिंग सहयोग और वितरण का क्षेत्र काफी बड़ा है। हम उन्हें अपने साथ पाकर बेहद खुश हैं।" पिछले साल दिसंबर में इस फिल्म के बंद कर दिए जाने की खबर थी। क्योंकि, भूषन कुमार ने फिल्म में कोई रूचि नहीं दिखाई थी। लेकिन, अब जबकि भूषन साथ है तो इस अनाम फिल्म को नाम मिलता नज़र आ रहा है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 15 February 2018
जॉन अब्राहम और मनोज बाजपेयी की फिल्म टीसीरीज और एम्मे एंटरटेनमेंट साथ साथ
Labels:
John Abraham,
खबर है,
नई फिल्म
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment