वेलकम टू न्यू यॉर्क रितेश देशमुख और करण जौहर की शानदार ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की गवाह है।विभिन्न पुरस्कार समारोहों में मंच साझा करते रहने वाले यह दोनों कलाकार वेलकम टू न्यू यॉर्क के ट्रेलर में शानदार जुगलबंदी करते है। उनके पंच लाइन वाले संवाद दर्शकों
को हंसने पर मजबूर कर देते है। रितेश तो अपनी असाधारण कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते
जाता है। परन्तु करण जौहर भी उनके साथ कदम से कदम मिलाते लग रहे है। एक दृश्य में
रितेश, करन से एक भूमिका मांग रहे है और करन बडे
ही कूल और अलग तरीके से जवाब देते नजर आ रहे है। इस अद्भुत संवाद अदायगी को दोनों
अभिनेताओं द्वारा शानदार तरीके से निभाया गया है। एक और सीन
में करन कहते हैं,
'मैं करन
अर्जुन हूँ। जिसके जवाब
में रितेश बोलते है,
'मैं राखी हूं। इतना कह कर वह ये बन्धन तो गाना शुरू कर
देते है। ये एक प्रसिद्ध गीत है जिसे फिल्म करन-अर्जुन में अभिनेत्री राखी जी पर
फिल्माया गया था। निदेशक चकरी
टोलेटी कहते हैं,
"जब आपके पास
दो शानदार अभिनेता हो,
जिसमें से एक
स्मॉल स्क्रीन का किंग और दूसरे के पास बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग है, तो उन्हें स्क्रीन पर देखना एक सुखद अनुभव होता है। शूटिंग के दौरान रितेश और करन की अच्छी बात यह थी कि दोनों ने एक-दूसरे की
हौसला अफजाई की और अपने पंचेज को इम्प्रूव करने के लिए मेहनत भी की है।" पूजा फिल्म्स
और विज़ फिल्म्स द्वारा निर्मित और चकरी टोलेटी द्वारा निर्देशित, "वेलकम टू न्यूयॉर्क" दुनिया भर में
23 फरवरी, 2018 को रिलीज होने जा रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 15 February 2018
रितेश देशमुख और करण जोहर की कॉमिक जोड़ी
Labels:
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment