अब यह तो रब
दी मेहर है कि दिलजीत दोसांझ देसी गबरू बन गए हैं। दक्षिण के निर्देशक चकरी टोलेटी की फिल्म वेलकम टू न्यू यॉर्क के एक गीत के कारण दिलजीत पर यह रब बरसी है। इस
फिल्म के मीका सिंह द्वारा गाये गए गीत मेहर है रब दी गीत में दिलजीत दोसांझ बिलकुल
अजय देवगन की स्टाइल में जीप के बोनट पर बैठे देसी गबरू अंदाज़ पेश करते नज़र आते हैं। इस
फिल्म के अब तक दो गीत ‘पैंट में गन’ और 'इश्तेहार'
रिलीज़ हो चुके हैं। यह दोनों गाने दिलजीत दोसांझ और सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माए गए हैं। पेंट दी गन
को खुद दिलजीत दोसांझ ने गाया था। लेकिन, इस गीत पर मीका सिंह की आवाज़ पर दिलजीत सिर्फ होंठ हिलाते हैं और स्टाइल मारते हैं। दिलजीत खुद अच्छे गायक हैं। उनके लिए किसी दूसरे गायक का गीत
गाना अजीब सा लग सकता है। लेकिन, गाने की शैली ज्यादा महत्व रखती है। मीत
ब्रदर्स की धुन पर कुमार द्वारा लिखे इस गीत को मीका सिंह ने खुशबू ग्रेवाल के साथ
अपनी अनोखी शैली में गाया है। यह प्रमोशनल गीत लगता है। क्योंकि, इस गीत के कुछ टुकड़ों
में सोनाक्षी सिन्हा भी नज़र आती हैं। ऊपर देखिये इस गीत का वीडियो।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Sunday, 18 February 2018
‘मेहर है रब दी’ दिलजीत दोसांझ बने देसी गबरू
Labels:
Diljit Dosanjh,
Sonakshi Sinha,
गीत संगीत,
वीडियो

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment