कलर्स फिनिटी पर, नेहा धूपिया के चैट शो 'बीएफएफ'स सीजन २ में, पिछले दिनों अरोड़ा बहने मलाइका अरोड़ा खान और अमृता अरोड़ा लदाखी आई हुई थी। इस शो की होस्ट नेहा धूपिया से मेहमान जोड़ी बेबाक बातचीत करती हैं। इस वजह से इस शो में चौंकाने वाले खुलासे होते हैं। इस बातचीत से कई भविष्यवाणियां भी की जा सकती हैं। अब अरोड़ा बहनों के साथ बातचीत को सुनिए। इस शो में अमृता अरोड़ा, अपनी बड़ी बहन मलाइका को मलाइका अरोड़ा खान कह कर बुलाती है। इससे उस अफवाह को बल मिलता है कि सलमान खान के भाई अरबाज़ खान एक बार फिर अमृता अरोड़ा लदाखी के जीजा बनने जा रहे हैं। पिछले दिनों मीडिया में यह खबर सुर्ख थी कि अरबाज़ और मलाइका पैचअप करना चाहते हैं। इन दोनों द्वारा ख़ास दिन एक साथ मनाने के बाद यह अफवाहें उड़ी थी। इस शो में चौंकाने वाली बात मलाइका ने अपने मॉडलिंग के दिनों की कहीं। उन्होंने पूछे जाने पर कहा कि मॉडलिंग में करियर बनाने के दौरान उस समय की सुपर मॉडल मेहर जेसिया और नम्रता शिरोड़कर उनके खिलाफ लामबंद हो गई थी। अलबत्ता, मलाइका ने इस पर यह कह कर मिट्टी डालने की कोशिश की कि अब यह दोनों उनकी अच्छी दोस्त हैं। लेकिन, मलाइका अरोड़ा की इस स्वीकारोक्ति के बाद, यह समझना ज़रा मुश्किल हो रहा है कि अरबाज़ खान से टूट के बाद, मलाइका अर्जुन रामपाल के साथ दारू पार्टी में क्यों शामिल हुआ करती थी ! वैसे मलाइका अरोड़ा खान और अर्जुन रामपाल ने दो फ़िल्में ईएमआई - लिया है तो चुकाना पड़ेगा और हॉउसफुल एक साथ की हैं। वैसे ऐसा लगता है कि अर्जुन रामपाल अपनी महिला दोस्तों को रोने के लिए अपना कंधा देते हैं। क्योंकि, हृथिक रोशन की पूर्व पत्नी सुज़ैन खान की स्प्लिट के बाद भी, अर्जुन रामपाल सुज़ैन के साथ नज़र आये थे। दिलचस्प बात यह है कि अब अरबाज़ और मलाइका अरोड़ा पैचअप की खबरों के अलावा हृथिक रोशन और सुज़ैन खान के पैचअप की भी खबरें हैं। इसका मतलब यह हुआ कि अर्जुन रामपाल बिछड़े जोड़ो के शांति कपोत हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 27 February 2018
अर्जुन रामपाल की मेहर लामबंद हुआ करती थी मलाइका अरोरा खान के खिलाफ
Labels:
ये ल्लों !!!,
हस्तियां

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment