Thursday, 15 February 2018

भंसाली के साथ हैट्रिक लगाते रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

संजय लीला भंसाली के साथ तीन फिल्मों की हैट्रिक बनाने के बाद, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी, फिर एक हैट्रिक बनाने जा रही है।  संजय लीला भंसाली  ने,  पहली बार २०१३ में, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी के साथ फिल्म गोलियों की रासलीला : राम-लीला का निर्माण किया था।  इस फिल्म के निर्माण में, संजय लीला भंसाली  प्रोडक्शन और इरोस इंटरनेशनल ने ८८ करोड़ खर्च किये थे। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन २२० करोड़ का  हुआ था।  अगली फिल्म, भंसाली का काल्पनिक इतिहास फिल्म बाजीराव मस्तानी (२०१५) एक  महँगी फिल्म थी।  इस फिल्म के निर्माण में निर्माताओं ने १२० करोड़ खर्च किये थे ।  यह फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर २०७० करोड़ का कारोबार कर चुकी है । इस साल रिलीज़ भंसाली प्रोडक्शन के साथ वायकॉम १८ की फिल्म पद्मावत अब तक की सबसे महँगी फिल्म है, जिसके निर्माण में २१५ करोड़ खर्च हो गए । यह फिल्म अब तक ४८४ करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी बताई जा रही है । जब एक तिकड़ी मिल कर लगातार सफलता की हैट्रिक जमा रही हो तो उस पर विश्वास जमना स्वाभाविक है । इसलिए, खबर यह है कि तमाम पहले के दावों को नकारते हुए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, संजय लीला भंसाली के साथ फिर हैट्रिक लगाने जा रहे है । अभी यह हैट्रिक तीन फिल्मों के रूप में लगेगी । यह रियल लाइफ रोमांटिक सितारा जोड़ी संजय लीला भंसाली के प्रोडक्शन के साथ तीन फिल्मों की डील साइन करने जा रहे हैं । अगर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण यह डील कर लेते हैं तो उन्हें अपने करियर के अगले छः साल भंसाली की फिल्मों को देने पड़ेंगे । इस समय यह दोनों ही एक्टर ३२-३२ साल के हैं । छः साल बाद यह दोनों चालीस का आंकड़ा छूने लगेंगे । रणवीर सिंह को तो बॉलीवुड चालीस की उम्र में भी खपा लेगा । लेकिन, दीपिका पादुकोण का क्या होगा ! क्या वह भंसाली की फिल्मों के बाद, दीपिका बॉलीवुड को अलविदा कह देंगी ? लेकिन, यहाँ किन्तु-परन्तु बहुत से हैं । ज़रूरी नहीं कि इस तिकड़ी की चौथी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐसे ही सफल हो जाये ! अगर ऐसा हुआ तब...! क्या उस समय तक फिल्म प्रोडूसरों का इस जोडी के प्रति क्रेज ऐसा ही बना रहेगा ! भविष्य के गर्भ में क्या है, इसे आज नहीं बताया जा सकता । फिलहाल तो इस तिकड़ी को शुभकामनायें । 




No comments: