रंग खेल के फारिग दर्शकों को परी बुला रही है। इसमे कोई शक नहीं कि २ मार्च को फ़गुआए दर्शक
निर्देशक प्रोसित रॉय की फिल्म परी को देखना चाहेंगे। हालाँकि, हालाँकि, उस दिन उनके
पास दो विकल्प होंगे । २ मार्च को हॉलीवुड की एक्शन फिल्म डेथ विश रिलीज़ हो रही है
। हिंदी कॉमेडी वीरे की वेडिंग भी २ मार्च को ही है । एक्शन और रोमकॉम के विकल्प
के बीच हॉरर फिल्म का चुनाव साबित करने के लिए काफी है कि परी कोई आम हॉरर फिल्म
नहीं । ट्रेलर देखते दर्शक को लगता है कि इस फिल्म में ऐसा कुछ है कि पहला दिन
पहला शो देखना ज़रूरी है । आम दर्शक की ज़रुरत एक फिल्म इस लिए बन जाती है कि उसकी
नायिका एक ग्लैमरस एक्ट्रेस है । अभी तक वह फिल्मों में रोमांस करती रही है । वह
खुद पर चाहते हुए भी कोई प्रयोग नहीं करवा सकती हैं ! यह अभिनेत्री है अनुष्का
शर्मा ! अनुष्का शर्मा ने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने के साथ ही अपने
तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं । वह जानती हैं कि बॉलीवुड इमेज ओढ़ कर चलता है । वह
कभी भी अनुष्का शर्मा पर प्रयोग करके, अपनी
फिल्मों का स्कोप मारना नहीं चाहेगा । फिर जो फायदा किसी खान के साथ मसाला फिल्म
बनाने से है, वह किसी अनुष्का शर्मा या हीरोइन ओरिएंटेड
फिल्म बनाने में नहीं है । अनुष्का शर्मा, निर्माता के
तौर पर प्रयोग करने लगी है । उनकी बतौर निर्माता पहली फिल्म एनएच १० में वह हादसे
का शिकार, बदला लेने वाली लड़की के अलग किरदार मे थी ।
फिल्लौरी में वह भूत बनी थी । अब परी में वह टाइटल के विपरीत खतरनाक,
घायल चेहरा दिखा कर दर्शकों को डराने आ रही है । ज़ाहिर है कि अनुष्का
शर्मा का यह कदम दूसरी अभिनेत्रियों के लिए चुनौती होगा । वह किसी भी ग्लैमरस
कैटरिना, करीना, प्रियंका,
दीपिका, आदि को चुनौती दे रही हैं कि आओ भूत बन कर
दिखाओं अपना डरावना चेहरा ! है हिम्मत !! तो देखें ट्रेलर-
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday 15 February 2018
हिम्मत हो तो दिखाओं अनुष्का शर्मा की तरह डरावना चेहरा !
Labels:
Anushka Sharma,
खबर चटपटी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment