Saturday 17 February 2018

नीरू बाजवा की पंजाबी फिल्म लौंग लाची

कनाडा की पंजाबी मूल की १८ साल की नीरू बजवा ने देवानंद की हिंदी फिल्म मैं सोलह बरस की से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म फ्लॉप हुई। जैसा कि होता आया है फ्लॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस रीजनल सिनेमा या टीवी सीरियलों की ओर चल  देती है। नीरू बजवा भी टीवी सीरियल और पंजाबी फिल्मों की ओर मुड़ गई। पंजाबी फिल्मों में नीरू ने खूब नाम और नामा कमाया। नतीजे के तौर पर वह २०१६ में फिल्म निर्माता भी बन गई। वह अब तक चन्नो कमली यार दी और सरगी का निर्माण कर चुकी हैं। अब उनकी तीसरी फिल्म लौंग लाची बन कर तैयार है। इस फिल्म के लेखक और निर्देशक अम्बरदीप सिंह हैं। अम्बरदीप सिंह की फिल्म लाहोरिये को बड़ी सफलता मिली थी। लौंग लाची में नीरू बजवा के नायक अम्बरदीप सिंह ही हैं। फिल्म में एमी विर्क की अहम् भूमिका है। इस फिल्म का ट्रेलर बड़ा ही हंसी मज़ाक वाला मगर पारिवारिक लगता है। यह फिल्म ९ मार्च को रिलीज़ हो रही है। 




No comments: