Monday, 19 February 2018

रियल हाईजैकिंग हो गई थी ७ डेज इन एंटेबे की शूटिंग के दौरान

१९७६  में, दो फिलिस्तीनी और दो जर्मन आतंकवादियों द्वारा, तेल  अवीव से इजराइल जा रही एयर फ्रांस फ्लाइट १३९ का अपहरण कर ग्रीस की राजधानी एथेंस ले जाया गया था।  उन्होंने, एंटेबे में बंधक रखे गए जहाज और यात्रियों को छोड़ने के बदले ५ मिलियन अमेरिकी डॉलर और उन ५३ फिलिस्तीनी आतंकी बंदियों को छोडें की मांग रखी थी। इनमे से ४० इजराइल में बंदी थे।  जब सारे राजनयिक प्रयास असफल  हो गए, तब इजराइल सरकार ने एंटेबे में आतंकवादियों पर हमला कर, बंधकों को छुड़ाने का निर्णय लिया।  इजराइल डिफेन्स फाॅर्स के कमांडो द्वारा अंजाम दिए गए इस बचाव अभियान को आज तक का सबसे बहादुरी और साहस से भरा अभियान समझा जाता है।  इस अभियान पर, पिछले ४२ सालों में, दो अमेरिकी टीवी फ़िल्में विक्ट्री एट एंटेबे (१९७६) और रेड ऑन एंटेबे (१९७७) तथा एक इसरायली फिल्म ऑपरेशन थंडरबोल्ट (१९७७) का निर्माण हो चुका है।  अब इसी साहसिक अभियान पर ब्रितानी से क्राइम थ्रिलर फिल्म ७ डेज इन एंटेबे  अगले महीने ९ मार्च को रिलीज़ होने जा रही है।  ग्रेगोरी बर्के की लिखी और जोसे पडिलहा निर्देशित ७ डेज इन एंटेबे में रोसमन्ड पाइक, डेनियल ब्रुहल, एड़ी मारसन, पीटर सुलिवान, आदि की साहसिक अभियान में अहम् भूमिकाएं हैं। जब माल्टा में इस फिल्म की शूटिंग हो रही थी, उसी दौरान, दिसंबर २०१६ में माल्टा में लीबिया के जहाज का अपहरण हो गया था। इस घटना की वजह से हवाई अड्डे पर फिल्म की शूटिंग रोक देनी पड़ी थी।

No comments: